भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे 22 सितंबर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा. उसके बाद दूसरा वनडे 24 सितंबर को होल्कर स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी वनडे सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में 27 सितंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 23 नवंबर से होगी और 3 दिसंबर को पांचवां और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज को वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. आइये सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच वनडे अंतरराष्ट्रीय में जो रिकॉर्ड बने हैं उसके बारे में जानें...
A three-match ODI series will be played between India and Australia from September 22. The first ODI will be played on 22 September at Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali. After that the second ODI will be played on 24th September at Holkar Stadium, Indore. Whereas the third and last ODI will be played on 27th September at Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot. After the ODI series, a 5-match T20 series will also be played between India and Australia. Which will start from 23rd November and the fifth and last T20 match will be played on 3rd December. The Australian team will remain on India tour till December. The ODI series between India and Australia is being seen as preparation for the World Cup 2023. Let us know about the records made in One Day Internationals between the two teams before the series.