Capital Hill Violence: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों का जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने खूब हंगामा किया. हजारों की संख्या में ट्रंप के समर्थकों ने हथियारों से लैस होकर कैपिटल हिल पर हमला कर दिया. आक्रोशित समर्थकों ने सीनेटर्स को बाहर करके कैपिटल हिल पर कब्जा कर लिया. लंबे समय तक चले संघर्ष में सुरक्षाबलों ने सभी को बाहर निकालकर कैपिटल हिल को सुरक्षित घोषित कर दिया. वाशिंगटन हिंसा में चार लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. घटना के बाद अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.