14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EXCLUSIVE: पालकी से प्रचार करने वाले JDU कैंडिडेट अमित कुमार घोष से खास मुलाकात, बोले- जनता की सेवा करना लक्ष्य

Bengal Chunav 2021: पिछले दिनों दक्षिण हावड़ा सीट (South Howrah Assembly Seat) से प्रत्याशी श्रीकांत घोष (अमित कुमार घोष) (Srikant Ghosh AKA Amit Kumar Ghosh) ने पालकी में चुनाव प्रचार करके मीडिया की सुर्खियां बटोरी थी. उनके चुनाव प्रचार में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार्स रवि किशन (Ravi Kishan In Bengal Chunav) से लेकर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू (Arvind Akela In Bengal Chunav) तक दिख चुके हैं. प्रभात खबर ने दक्षिण हावड़ा सीट से जेडीयू कैंडिडेट श्रीकांत घोष से चुनाव को लेकर बातचीत की.

Bengal Chunav 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में उतरे कई कैंडिडेट्स के प्रचार का तरीका भी अजीबो-गरीब है. पिछले दिनों दक्षिण हावड़ा सीट (South Howrah Assembly Seat) से प्रत्याशी श्रीकांत घोष (अमित कुमार घोष) (Srikant Ghosh AKA Amit Kumar Ghosh) ने पालकी में चुनाव प्रचार करके मीडिया की सुर्खियां बटोरी थी. उनके चुनाव प्रचार में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार्स रवि किशन (Ravi Kishan In Bengal Chunav) से लेकर अरविंद अकेला उर्फ कल्लू (Arvind Akela In Bengal Chunav) तक दिख चुके हैं.

प्रभात खबर ने दक्षिण हावड़ा सीट से जेडीयू कैंडिडेट श्रीकांत घोष से चुनाव को लेकर बातचीत की. इस सीट पर 10 अप्रैल को वोटिंग है. श्रीकांत घोष ने चुनाव से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. साथ ही चुनाव से जुड़े कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. हमारी खास पेशकश में देखिए श्रीकांत घोष से EXCLUSIVE बातचीत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें