30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम: पीएम मोदी बोले- डिजाइन महादेव को समर्पित, देश का मिजाज बना- जो खेलेगा वही खिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वाराणसी में स्टेडियम जब बनकर तैयार हो जाएगा तो उसमें एक साथ 30 हजार से ज्यादा लोग बैठकर मैच देख सकेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब से इस स्टेडियम की तस्वीर बाहर आई है, हर काशीवासी गदगद हो गया है. महादेव की नगरी में स्टेडियम का डिजाइन स्वयं महादेव को समर्पित है.

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीको अपने संसदीय क्षेत्र काशी को शिवालय रूपी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात दी. उन्होंने गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगा. यह स्टेडियम जब बनकर तैयार हो जाएगा तो उसमें एक साथ 30 हजार से ज्यादा लोग बैठकर मैच देख सकेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब से इस स्टेडियम की तस्वीर बाहर आई है, हर काशीवासी गदगद हो गया है. महादेव की नगरी में स्टेडियम का डिजाइन स्वयं महादेव को समर्पित है.

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने रचा इतिहास

पीएम मोदी ने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ, जो आनंद बनारस में हौ, वह कहीं नहीं हौ. पीएम मोदी ने कहा कि अभी कुछ समय पहले ही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत ने इतिहास रचा है. इन गेम्स के इतिहास में पिछले कई दशकों में भारत ने कुल मिलाकर जितने पदक जीते थे, उससे ज्यादा पदक सिर्फ इस साल जीतकर दिखा दिए हैं.

बेट‍ियों को स्‍पोर्टस की ट्रेन‍िंग के ल‍िए नहीं जाना होगा दूर

पीएम मोदी ने कहा क‍ि देश में जो नया स्पोर्ट्स इंफ्रेस्‍टेक्‍चर तैयार हो रहा है उसका लाभ बेट‍ियों को म‍िलेगा. अब बेट‍ियों को स्‍पोर्टस की ट्रेन‍िंग के ल‍िए दूर नहीं जाना होगा. इसी के साथ जो नई एजुकेशन पॉल‍िसी बनाई गई है उसमें भी स्‍पोर्टस को एक अहम स्‍थान द‍िया गया है. देश के सभी राज्‍यों में स्‍पोर्टस को बढ़ावा द‍िया जा रहा है. उत्‍तर प्रदेश को भी खेलों को बढ़ावा देने के ल‍िए हजारों करोड़ रुपए का बजट द‍िया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत का पहला बहुस्तरीय खेल परिसर है जो दिव्यांगजनों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि स्टेडियम से रोजगार के अवसर पैदा होंगे. सरकार ने देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई. अब खेल को लेकर समाज की सोच बदली है.

आज की तारीख में ही चंद्रयान हुआ था लैंड, पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनेगा स्टेडियम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं जब चंद्रमा के शिव शक्ति बिंदु तक पहुंचने का भारत का एक महीना पूरा हो रहा है. शिव शक्ति यानी वो स्थान जहां बीते महीने की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था. एक शिव शक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा स्थान मेरी काशी में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा. खेल को लेकर समाज की सोच बदली है. आज जो खेलेगा वही खिलेगा. आज क्रिकेट के जरिए दुनिया भारत से जुड़ रही है. नए-नए देश क्रिकेट खेलने के लिए आगे आ रहे हैं. जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ने वाली है. जब मैचों की संख्या बढ़ेगी तो नए स्टेडियमों की जरूरत भी पड़ेगी. तब वाराणसी का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस डिमांड को पूरा करेगा. ये पूरे पूर्वांचल का चमकता हुआ सितारा बनने वाला है.

शिवशक्ति का एक स्थान चंद्रमा पर और दूसरा काशी में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है. दूसरा शिवशक्ति का स्थान काशी में भी है. जब खेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाता है, तो इसका न केवल युवा खेल प्रतिभाओं के पोषण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी यह अच्छा संकेत होता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण से पूर्वांचल के साथ ही बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा. इसमें प्रैक्टिस व मेन विकेट सहित सात पिच, लाउंज, कमेंट्री बॉक्स, प्रेस गैलरी सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा टैलेंट को तलाशना और तराशना जरूरी है. पीएम ने कुछ साल पहले और वर्तमान समय का जिक्र कर कहा कि अब धारना बदली है. अब जो खेलेगा वही खिलेगा. जनसभा में मौडूद लोगों ने मोदी-मोदी के मारे लगाए. इससे पहले मशहूर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को नमो लिखा टी-शर्ट भेंट किया.

हर-हर महादेव के साथ भाषण का समापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण का जयघोष हर-हर महादेव के साथ खत्म किया. उन्होंने कहा कि ऊं नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव. इस जयघोष के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के लोगों से नाता जोड़ा. इससे पहले उन्होंने महादेव का नाम लेकर भोजपुरी में संबोधन शुरू किया. प्रधानमंत्री ने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आगमन से पहले कहा कि मैं इन कार्यक्रमों में शामिल होने को लेकर बेहद उत्सुक हूं. इन परियोजनाओं से वाराणसी के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में और तेजी आएगी.

साढ़े नौ वर्षों में देश के विकास को मिली नई ऊंचाई:योगी आदित्यनाथ

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्ष के दौरान दुनिया की सबसे प्राचीन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक नगरी के रूप में अविनाशी काशी के समग्र विकास को देश और दुनिया के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में नई दिशा और ऊंचाई मिली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री अनेक उपहार के साथ काशी में आए हैं और पहली बार उत्तर प्रदेश में बीसीसीआई की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण का कार्य हो रहा है, आज इसकी आधारशिला रखी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश के सभी खेल प्रेमियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से स्वागत और अभिनंदन है.

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी क्रिकेटर्स रोजर बिन्नी, पूर्व क्रिकेटर व अध्यक्ष बीसीसीआई, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, कपिल देव, कर्सन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, गुंडप्पा विश्वनाथ, गोपाल शर्मा आदि का स्वागत किया. कार्यक्रम में बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह और वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें