13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kashi Vishwanath: सोशल मीडिया पर भी काशी विश्वनाथ लोकार्पण की धूम, दुनियाभर में ट्रेंडिंग में रहे ये हैशटैग

सोशल मीडिया पर KashiVishwanathDham के साथ काशीविश्वनाथधाम, काशीविश्वनाथकॉरिडोर, दिव्यकाशीभव्यकाशी, हरहर_महादेव, वाराणसी, गंगा, लॉर्ड शिवा, काल भैरव, नरेंद्र मोदी, बाबा विश्वनाथ, शिवा जी, प्राइम मिनिस्टर और माय पीएम हैशटैग ट्रेंड करते रहे.

काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होना एक दिव्य स्वपन के पुरा होने की भांति प्रतीत होता है. यह दिव्य स्वप्न न सिर्फ देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा होते देखा बल्कि काशी समेत पूरी दुनिया ने देखा. सोशल मीडिया पर जुड़े पूरी दुनिया के लोगो ने काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता को देखा.

दुनिया की लगभग आधी आबादी ने सोशल मीडिया पर खासतौर से ट्विटर पर KashiVishwanathDham, काशीविश्वनाथधाम, काशीविश्वनाथकॉरिडोर, और दिव्यकाशीभव्यकाशी हैशटैग सुबह से लेकर शाम तक तक ट्रेंड करता रहा. पूरी दुनिया ने काशी विश्वनाथ धाम लोकपर्ण को उत्सव की तरह न सिर्फ देखा बल्कि जिया भी.

इस अद्भुत संयोग अद्भुत क्षण का साक्षी पूरी दुनिया बनी. जैसे ही 13 दिसम्बर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया ट्विटर पर लोगों ने KashiVishwanathDham हैशटैग के साथ करीब 10 हैशटैग और कीवर्ड का उपयोग किया. इस हैशटैग को सात सौ करोड़ बार लोगों ने देखा और 35 करोड़ से अधिक लोगो ने हैशटैग व साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने ट्वीट किया। दर्जनों जगह लगीं एलईडी स्क्रीनों पर लोगों ने इसका सजीव प्रसारण भी देखा.

विश्व की सांस्कृतिक राजधानी काशी के पुरातन गौरव की पुनर्स्थापना के प्रतीक काशी विश्वनाथ धाम का पीएम मोदी द्वारा लोकार्पण करते ही सारी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी KashiVishwanathDham हैशटैग को करोड़ो की संख्या में लोगों ने देखा. ट्विटर पर KashiVishwanathDham के साथ काशीविश्वनाथधाम, काशीविश्वनाथकॉरिडोर, दिव्यकाशीभव्यकाशी, हरहर_महादेव, वाराणसी, गंगा, लॉर्ड शिवा, काल भैरव, नरेंद्र मोदी, बाबा विश्वनाथ, शिवा जी, प्राइम मिनिस्टर और माय पीएम हैशटैग ट्रेंड करते रहे.

वहीं दिन भर लोग काशी की पुरातन काया को नया और भव्य रूप देने के लिए पीएम और सीएम को टैग करते रहे. ट्विटर पर लोगों ने विपक्षियों को भी आड़े हाथों लिया और औरंगजेब, बरनॉल और टीपू आदि टैग भी ट्रेंड करता रहा.

काशी विश्वनाथ लोकार्पण के सजीव प्रसारण के लिए शहर में जगह जगह दर्जनों एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंगा जल के साथ बाबा विश्वनाथ दरबार में पहुंचे लोगो ने हर हर महादेव के साथ उद्घोष किया. इस ऐतिहासिक पल को निहारने के लिए दर्जनों एलईडी के सामने खड़े लाखों आस्थावानों के हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा आभामंडल गूंज उठा जो जहां था वहीं से इस दिव्यता का दर्शन कर अपने को धन्य का बोध करा रहा था.

Also Read: Kashi Vishwanath Dham: कार्यक्रम के हिसाब से बदला PM मोदी का लुक, लोकार्पण में परंपरागत परिधान का रखा ख्याल

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel