29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वाराणसी पहुंचे पूर्व विधायक कपिल मिश्रा, बोले- देश में कैंसर के समान हैं बांग्लादेशी और रोहिंग्या

पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं यह मानता हूं कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी हमारे देश में कैंसर के समान हैं. इनका भी इलाज कैंसर की तरह ही समूल हटाकर यानी जड़ से मिटाकर करना होगा.

Varanasi News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व विधायक कपिल मिश्रा बुधवार को काशी पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए लव जिहाद व बांग्लादेशी-रोहिग्या मामले पर खुलकर अपनी बात रखी.

कपिल मिश्रा ने कहा कि लव जिहाद एक बहुत ही संवेदनशील विषय है. देश की बेटियों के साथ बहुत ही अत्याचार हो रहा है. मैं परसों ग्वालियर में था. वहां पर लव जिहाद का मामला सामने आया. जिन्होंने यह अपराध किया, उनको कानून सजा भी दे रही है. ऐसे मामले पूरे देश में आ रहे हैं. केरल हाईकोर्ट ने भी अपने आदेश में लिखा है कि लव जिहाद होता है. यूपी की सरकार ने भी इस सम्बंध में कानून बनाये हैं तो ये फ़िल्म बनाने का उद्देश्य ये है कि लव जिहाद के विषय पर जागरूकता अभियान हो. ‘सेव अवर डॉटर्स’ के बारे में घर-घर चर्चा हो.

Also Read: वाराणसी पहुंचे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, बोले- 2024 तक बुंदेलखंड से काशी तक नलों से मिलेगा शुद्ध जल

कपिल मिश्रा ने कहा कि झूठ बोलकर बेटियों से जबर्दस्ती शादी करना, उसके बाद धर्म परिवर्तन करना, कई मामलो में तो हत्या तक हो जाती हैं, मुझे लगता है कि यह गम्भीर विषय है. समाज को संवेदनशील होकर इस बारे में सोचना होगा. लव जिहाद से लड़कियों को बचाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है जागरूकता और लड़कियों से संवाद स्थापित करना. लोग इसपर चर्चा करने से बचते आये हैं. हम चाहते हैं कि लोग अब इसके पक्ष व विपक्ष दोनों पर स्कूल, कॉलेज, घर, समाज में खुलकर बात करें. इससे जागरूकता भी बढ़ेगी और बेटियां शैतानों से बचेंगी भी.

Also Read: मॉरीशस के पीएम प्रविंद ने गंगा में प्रवाहित की पिता की अस्थियां, शाम को काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने कहा कि रात में 10 बजे बुलडोजर का ऑर्डर आता है और देश के सबसे बड़े वकील कपिल सिब्बल, प्रशान्त भूषण जैसे लोग बांग्लादेशियों के पक्ष में हो जाते हैं. जमीयत उलेमा हिन्द वही संस्था है, जो आतंकवादियों का केस लड़ती है. अहमदाबाद बम ब्लास्ट केस में जो लोग आतंकवादियों का केस लड़ रहे हैं, वही लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों का केस लड़ रहे हैं. इस बात को बहुत गम्भीरता से सोचना होगा और मेरा यह मानना है कि दिल्ली में केवल जहांगीरपुरी में ही नहीं, बल्कि शाहीन बाग, जामिया नगर, खुरेजी, इंद्रलोक, सीमापुरी में, जहां-जहां रोहिंग्या की बस्ती है, उन सब पर बुलडोजर चलाना दिल्ली की मांग है.

कपिल मिश्रा ने कहा कि मैं यह मानता हूं कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी हमारे देश में कैंसर के समान हैं. इनका भी इलाज कैंसर की तरह ही समूल हटाकर यानी जड़ से मिटाकर करना होगा. ये जो कुछ लोग विपक्ष के, देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े नजर आते हैं, उन्हें जनता अच्छी तरह से पहचान चुकी हैं. ये अब अमेठी से निकलकर केरल पहुंचे है. अब इनके लिए हिन्द महासागर में भी जगह नहीं बचेगी.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें