27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bengal Chunav 2021: कुलतली में BJP कैंडिडेट का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, कहा- दागी उम्मीदवार का नहीं करेंगे समर्थन

West Bengal Eelction 2021, BJP Supporters Agitation Against BJP Candidate : बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट जारी होने बाद ही दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली इलाके में बीजेपी समर्थकों ने बीजेपी कैंडिडेट के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है.बता दें कि कुलतली विधानसभा सीट से मिंटू हल्दर को कैंडिडेट बनाया गया है. मिंटू हल्दार के कैंडिडेट बनने के बाद ही कुलतली में स्थानीय बीजेपी समर्थकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया.

Bengal Chunav 2021 : बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कैंडिडेट लिस्ट जारी होने के बाद ही दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली इलाके में बीजेपी समर्थकों ने बीजेपी कैंडिडेट के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है. बता दें कि कुलतली विधानसभा सीट से मिंटू हल्दर को कैंडिडेट बनाया गया है. मिंटू हल्दार के कैंडिडेट बनने के बाद ही कुलतली में स्थानीय बीजेपी समर्थकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.

Also Read: Bengal Election 2021: चंडीतल्ला में टॉलीवुड का ‘स्टार वार’, जनता किसका देगी साथ और किसे करेगी दरकिनार?

इस विरोध के साथ ही बीजेपी में आपसी मतभेद भी सामने आ गया है. स्थानीय बीजेपी नेताओं का आरोप है कि मिंटू हल्दर की छवि अच्छी नहीं है. उसे एक बार तस्करी करते पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ऐसे व्यक्ति को भाजपा कार्यकर्ता प्रत्याशी के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते. वहीं, मिंटू हल्दर पर बाहरी का भी टैग लगाकर बीजेपी समर्थक उनका विरोध कर रहे हैं.

बीजेपी समर्थकों का आरोप है कि दक्षिण 24 परगना के पूर्व जिला कमेटी के अध्यक्ष सुनील दास का मिंटू हल्दर करीबी है. मिंटू जयनगर के रहने वाले हैं, लेकिन उन्हें कुलतली से कैंडिडेट बना दिया गया है. कुलतली से ही कई और नेता भी इस सीट पर कैंडिडेट की दौड़ में थे. इन सबको लेकर कुलतली में बीजेपी का एक गुट मिंटू हल्दर के उम्मीदवार बनाये जाने का विरोध कर रहा है. ये लोग जिला कमेटी अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

दूसरी तरफ, टिकट मिलने के बाद मिंटू के समर्थकों में खुशी की लहर है. बीजेपी कैंडिडेट मिंटू हल्दर ने मंदिर में पूजा की. उनके समर्थकों ने इलाके में आतिशबाजी भी की. बीजेपी समर्थकों के विरोध पर मिंटू हल्दर का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व ने सोच-समझकर ही उन्हें टिकट देने का फैसला किया है.

Also Read: पांव की ‘चोट’ से ‘घायल बाघिन’ का दार्शनिक वाला अंदाज, पुरुलिया में ममता बनर्जी बनीं ‘टीचर’…

मिंटू हल्दर ने कहा- मैं पार्टी के प्रति कृतज्ञ हूं. मैं काफी सालों से इस इलाके में पर्यवेक्षक रहा हूं. इसी वजह से पार्टी ने मुझे कैंडिडेट बनाया है. उन्होंने यह भी कहा कि जीत उनकी ही होगी. बता दें कि 2016 में कुलतली विधानसभा सीट पर सीपीएम का कब्जा था. दूसरे नंबर पर टीएमसी थी, जबकि बीजेपी चौथे नंबर पर थी. कुलतली में 6 अप्रैल को चुनाव होने वाला है.

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें