8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra: कारगिल विजय दिवस के एक दिन पहले शहीद के घर लूटपाट, मासूम की गर्दन पर चाकू रख हुई लाखों की चोरी

Agra News: बदमाशों ने घर में रखी अलमारी को छैनी और हथौड़ी से तोड़ दिया और उसमें रखे 5 लाख कैश, 40 तोला सोने के जेवरात और ढाई किलोग्राम चांदी लूट कर फरार हो गए. बदमाशों के भागने के बाद शकुंतला देवी ने अपने आप को बंधन मुक्त कराया और मोबाइल से पति को लूट की जानकारी दें.

ताजनगरी में कारगिल दिवस से पहले सोमवार शाम को कारगिल शहीद श्यामवीर सिंह के आवास में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. घरवालों को बंधक बनाकर दो नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी के बावजूद लापरवाही बरतने पर एसपी सिटी ने क्षेत्रीय चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

मासूम की गर्दन पर चाकू रख हुई लाखों की चोरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा की ताजनगरी फेस वन में कारगिल शहीद श्यामवीर सिंह की पत्नी गीता, पुत्र और बहू रहते हैं. सोमवार को गीता देवी अपने बेटे विजय सिंह के साथ गांव गई थी और घर पर बहू शकुंतला देवी और 2 वर्षीय नाती भविष्य चाहर मौजूद थे. इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश गीता देवी के घर में घुस आए और शकुंतला को दबोच लिया. बदमाशों ने शकुंतला देवी के हाथ पैर रस्सी से बांध दिए और भविष्य की गर्दन पर चाकू रख दिया. और धमकी दी कि घर का सारा माल ले आओ वरना हम इसका गला काट देंगे जिसके बाद शकुंतला देवी सहम कर बैठ गई.

बदमाशों ने घर में रखी अलमारी को छैनी और हथौड़ी से तोड़ दिया और उसमें रखे 5 लाख कैश, 40 तोला सोने के जेवरात और ढाई किलोग्राम चांदी लूट कर फरार हो गए. बदमाशों के भागने के बाद शकुंतला देवी ने अपने आप को बंधन मुक्त कराया और मोबाइल से पति को लूट की जानकारी दें.

Also Read: Lucknow News: राजधानी लखनऊ में जूनियर इंजीनियर ने परिवार समेत खा लिया जहर, पति-पत्नी और बेटी की मौत

जिसके बाद नरेश घर पर पहुंचे और उन्होंने पड़ोसियों व पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना की सूचना पर बसई चौकी से दरोगा अतीक उनके घर पर आए और घटनास्थल का जायजा लिया व पीड़िता शकुंतला देवी के बयान भी दर्ज किए. और दरोगा शकुंतला देवी से बदमाशों की तलाश करने कि कह कर चले गए. लेकिन ना तो पीड़ित से प्रार्थना पत्र लिया और ना ही मुकदमा दर्ज करने के बारे में कोई बात की.

वहीं दूसरी तरफ जब परिजनों को लगा कि दरोगा कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा तो वह अगले दिन थाने में पहुंचे और अपने घर में लूट की शिकायत दर्ज कराई. एसपी सिटी को दरोगा की इस कार्रवाई के बारे में अवगत कराया गया, जिस पर एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है की चौकी प्रभारी बसई छुट्टी पर थे ऐसे में चौकी का प्रभार दरोगा मोहम्मद अतीक पर था. उन्होंने पीड़ित की सूचना के बावजूद कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जिससे दरोगा की लापरवाही जाहिर हो रही है दरोगा पर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें