14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skoda की इन लग्जरी कारों पर ईयर-एंड ऑफर, 2.66 लाख रुपए तक की छूट!

स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने तीन प्रमुख मॉडलों - कुशाक, स्लाविया और कोडियाक पर ईयर-एंड डिस्काउंट की घोषणा की है. यह डिस्काउंट 31 दिसंबर, 2023 तक लागू रहेगा. स्कोडा की लग्जरी कारों पर ईयर-एंड डिस्काउंट का फायदा उठा कर आप 2.66 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं

Skoda Kushaq 
Undefined
Skoda की इन लग्जरी कारों पर ईयर-एंड ऑफर, 2. 66 लाख रुपए तक की छूट! 4

स्कोडा कुशाक पर 1.25 लाख रुपए तक की छूट

स्कोडा कुशाक, जो कि हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को टक्कर देती है, पर 1.25 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. यह छूट सभी वेरिएंट्स पर लागू है. कुशाक में दो इंजन विकल्प – 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल दिए गए हैं.

Also Read: Hyundai MUFASA क्रेटा का नया अवतार, Seltos और Grand Vitara की कर देगा बोलती बंद! Skoda Slavia 
Undefined
Skoda की इन लग्जरी कारों पर ईयर-एंड ऑफर, 2. 66 लाख रुपए तक की छूट! 5

स्कोडा स्लाविया पर 1.50 लाख रुपए तक की छूट

स्कोडा स्लाविया, जो कि भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय मिडसाइज सेडान है, पर 1.50 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. यह छूट भी सभी वेरिएंट्स पर लागू है. स्लाविया में भी दो इंजन विकल्प – 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल दिए गए हैं.

Also Read: Honda City, Verna और Ciaz भी इस सेडान के सामने हैं फीके! पॉवर के साथ माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन Skoda Kodiaq
Undefined
Skoda की इन लग्जरी कारों पर ईयर-एंड ऑफर, 2. 66 लाख रुपए तक की छूट! 6

स्कोडा कोडियाक पर 2.66 लाख रुपए तक की छूट

स्कोडा कोडियाक, जो कि भारतीय बाजार में एक प्रीमियम एसयूवी है, पर 2.66 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. यह छूट केवल टॉप-स्पेक L&K ट्रिम पर लागू है. इसके अलावा, कोडियाक के बेस स्टाइल और स्पोर्टलाइन ट्रिम पर भी 40,000 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर और 30,000 रुपए तक के कॉर्पोरेट ऑफर मिल रहे हैं.

Also Read: Skoda की नई इन-कार पेमेंट सुविधा: अब पेट्रोल पंप पर कैश या कार्ड नहीं ‘कार’ करेगी पेमेंट!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें