12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shardiya Navratri Songs 2021: दुर्गा मां को प्रसन्न करने के लिए गाएं ये भक्ति गीत, जल्द मिलेगी सफलता

Shardiya Navratri Songs 2021: दुर्गा मां के भक्त नवरात्रि में उपवास रखने के साथ-साथ भजन-कीर्तन कर माता रानी की भक्ति में लीन भी रहते हैं. भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए हर दिन विशेष तैयारी करते हैं और विधि-विधान से पूजा-पाठ करते हैं. साथ ही माता की चौकी सजा कर उनकी उपासना भी करते हैं.

नवरात्रि के 9 भक्तिमय दिनों में मां की महिमा का वर्णन कर रहे गीत हर जगह सुनाई पड़ते हैं. श्रद्धालु नौ दिनों तक घर में मां दुर्गा की पूरे विधि विधान के साथ अराधना और नौ दिनों तक उपवास रखते हैं, इस मौके पर देश भर में मंदिरों को खूब सजाया गया है. भक्त माता को प्रसन्न करने के लिए हर दिन विशेष तैयारी करते हैं और विधि-विधान से पूजा-पाठ करते हैं. साथ ही माता की चौकी सजा कर उनकी उपासना भी करते हैं.

आइए, जानते हैं कि आप माता रानी की भक्ति में लीन होने के लिए कौनसे भजनों को गा सकते हैं.

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…

राजेश खन्ना और शबाना आजमी की फिल्म अवतार का गाना, ‘चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…’ को भजन गायक नरेन्द्र चंचल, आशा भोंसले और महेन्द्र कपूर ने अपनी आवाज से सजाया है.

दुर्गा है मेरी मां, अंबे है मेरी मां

फिल्म मेला के इस गीत में आवाज दी है कविता कृष्णमूर्ति, जसपिंदर नरूला, अरविंदर सिंह, मो. अजीज और तन्वी आजमी. आमिर खान और ट्विंकल खन्ना के अभिनय से सजी इस फिल्म का गीत काफी चर्चित हुआ था

https://youtu.be/Rn6ivyeezJY

मां शेरावालिए, तेरा शेर आ गया

1996 में आई फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी का गीत मां शेरावालिया आज भी लोगों को काफी पसंद आता है. दुर्गा पूजा के अवसर पर इस गीत को कई पूजा पंडालों और भक्तों के घरों में सुना जा सकता है. इस गीत में आवाज दी है सोनू निगम ने

https://youtu.be/0RB53dUQISU

मैं बालक तू माता..

नवरात्र स्पेशल का ये गाना बाबला मेहता की आवाज में हैं. इस खास मौके पर ये गाना भी एक बार सुनना तो बनता ही है.

ओ शेरों वाली

1979 में रिलीज फिल्म ‘सुहाग’ में अमिताभ और रेखा पर फिल्माए ओ शेरों वाली गीत में ‘मां’ की महिमा का वर्णन किया गया है. मोहम्मद रफ़ी और आशा भोसले की आवाज़ तथा लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के संगीत के बीच यह गीत काफी लोकप्रिय हुआ था.

ओ आए तेरे भवन

सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल की आवाजों में मां का गुणगान ओ आए तेरे भवन भजन में बखूबी किय गया है.

दया करो मां दया करो

सोनू निगम की आवाजा में दया करो मां दया करों आज भी भक्तों द्वारा काफी पसंद किया जाता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें