17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब Salman Khan ने शुरू किया Being Haangryy फूड ट्रक, जरूरतमंदों को इससे पहुंचा रहे राशन

Salman Khan ने लोगों की मदद के लिए एक नया तरीका निकाला हैं. सलमान ने Being Haangryy नाम से फूड ट्रक की शुरुआत की है.

अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबके दिलों पर छाने वाले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों लगातार लोगों की मदद कर रहे है. हाल ही में सलमान ने जरूरतमंदों के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में राशन भरकर भेजा था. अब भाईजान ने लोगों की मदद के लिए एक नया तरीका निकाला हैं. सलमान ने Being Haangryy नाम से फूड ट्रक की शुरुआत की है.

Also Read: Video: सलमान खान ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में भरकर भेजा राशन, जैकलिन-यूलिया ने सामान उठाने में की मदद

इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें फूड ट्रक पर Being Haangryy लिखा हुआ और इससे जुड़े कर्मचारी लाइन में लगे आम लोगों को एक-एक कर राशन के जरूरी सामान बांट रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में यह ट्रक मुंबई के खार रोड स्थित स्‍टेशन के बाहर खड़ा दिख रहा है. चूंकि बीइंग ह्यूमन सलमान खान का ब्रैंड है, ऐसे में लोग इन फूड ट्रक्स को देखकर सोशल मीडिया पर सलमान की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान खान मदद के लिए आगे आए है. वो लगातार लोगों की हेल्प कर रहे है. हाल ही में उन्होंने अपने इस्टंग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बैलगाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली में जरूरी सामान भरवा रहे हैं.

वीडियों में सलमान के साथ यूलिया वंतूर, जैकलीन फर्नांडिस और अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी थी. सभी लोग सलमान खान की मदद कर रहें थे. वीडियो में ये सभी लोग चेन बनाकर इन वाहनों पर सामान रख रहे हैं और बाहर भेज रहे थे. सलमान ने पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस के आसपास बने गांवों में रहने वाले जरूरतमंद को राशन देकर राहत पहुंचाने की कोशिश की थी.

गौरतलब है कि सलमान खान ने लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था. पहली किश्त के रूप में उन्होंने 6 करोड़ रुपये की धनराश‌ि 20 हजार वर्कर्स को दी थी. सलमान खान वर्कर्स के खातों में पैसा ट्रांसफर करवाने के बाद भूखे मजदूरों और गरीबों के लिए राशन का इतंजाम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें