38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डिग-डिग करके चलने वाली मोटरसाइकिलों ने RE को दे दिया धोखा!

भारत में शान की सवारी का उत्पादन करने वाली रॉयल एनफील्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दिसंबर 2023 में कंपनी की मोटरसाइकिलों की घरेलू बिक्री करीब 57,291 इकाइयों की रही. हालांकि, एक साल पहले दिसंबर 2023 में घरेलू बिक्री करीब 59,821 इकाई थी.

Royal Enfield: भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड को डिग-डिग करके वॉब्ली आवाज में चलने वाली बुलेट, क्लासिक, हिमालयन और 650 ट्विन्स मोटरसाइकिलों ने बिक्री के मामले में धोखा दे दिया है. बाजार में इन की डिमांड में भारी गिरावट देखी जा रही है. इसी का नतीजा है कि दिसंबर 2023 में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों बिक्री 7 फीसदी गिरकर 63,387 इकाइयों तक रह गई है. हालांकि, इस दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने एक साल पहले दिसंबर 2022 में अपनी मोटरसाइकिलों की करीब 68,400 इकाइयां बेची थीं.

घरेलू बिक्री में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज

भारत में शान की सवारी का उत्पादन करने वाली रॉयल एनफील्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दिसंबर 2023 में कंपनी की मोटरसाइकिलों की घरेलू बिक्री करीब 57,291 इकाइयों की रही. हालांकि, एक साल पहले दिसंबर 2023 में घरेलू बिक्री करीब 59,821 इकाई थी. इस लिहाज से दिसंबर 2023 के दौरान रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों की बिक्री में करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

नवंबर के मुकाबले दिसंबर में 21.01 फीसदी घटी बिक्री

मासिक आधार पर देखा जाए, तो दिसंबर 2023 में रॉयल एनफील्ड की घरेलू और विदेश निर्यात को जोड़ने के बाद कुल बिक्री घटकर 63,387 इकाई रह गई, जो दिसंबर 2022 में बेची गई 68,400 इकाइयों की तुलना में 7.33 फीसदी कम है. मासिक आधार पर नवंबर 2023 में बेची गई 80,251 इकाइयों की तुलना में 21.01 फीसदी की गिरावट है.

Also Read: डीजल ना पेट्रोल… गाय के गोबर से चलती है Maruti Suzuki की ये पॉपुलर कार!

सब-350 सीसी वाली मोटरसाइकिलों ने दिया धोखा

रॉयल एनफील्ड की सब- 350 सीसी वाली मोटरसाइकिलों में बुलेट, इलेक्ट्रा, क्लासिक, मेटियोर और हंटर शामिल हैं. सालाना आधार पर इन सभी मोटरसाइकिलों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने नवंबर 2023 में इन मोटरसाइकिलों की करीब 61,223 की बिक्री थी, जो दिसंबर 2023 में 5,822 इकाई घटकर 55,401 इकाई रह गई. हालांकि, बिक्री में गिरावट के बावजूद रॉयल एनफील्ड ने सब-350 सीसी वाले सेगमेंट में करीब 87.40 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है.

Also Read: बाबर को ‘खामोश’ कर सबके ‘दिल’ पर करेगी ‘राज’, शत्रुघ्न सिन्हा से है खास कनेक्शन!

350 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिलों ने दिखाया दम

350 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिलों में हिमालयन, सुपर मेट्योर और 650 ट्विन्स शामिल हैं. इनकी सालाना आधार पर बिक्री 11.27 प्रतिशत बढ़कर 7,986 इकाई हो गई, जो दिसंबर 2022 में बेची गई 7,177 इकाइयों से अधिक है. मासिक आधार पर इन मोटरसाइकिलों की बिक्री ने भी 33.63 फीसदी की वृद्धि के साथ पॉजिटिव रिजल्ट दिखाए हैं. नवंबर 2023 में 5,976 इकाइयां बेची गईं. इससे दिसंबर 2023 में कुल घरेलू बिक्री 57,291 इकाइयों तक पहुंच गई, जो दिसंबर 2022 में बेची गई 59,821 इकाइयों से 4.23 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ थी. मासिक आधार पर घरेलू बिक्री में भी नवंबर 2023 में बेची गई 75,137 इकाइयों से 23.75 फीसदी गिरावट दर्ज की गई.

Also Read: रॉयल एनफील्ड की Electric Bike सुजुकी वी-स्ट्रॉम 650 एक्सटी का खेल फेल! मोटो मोरिनी से लेगी टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें