10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Remo Dsouza Health Update : जानें अब कैसी है रेमो डिसूजा की हालत, अमिताभ बच्‍चन ने की जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना

remo dsouza health update race 3 producer ramesh taurani says he is stable a stent has been put amitabh bachchan prays for choreographer bud : कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) को दिल का दौरा पड़ने के बाद 11 दिसंबरको कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी पत्नी लिजेल ने रेमो का हेल्‍थ अपडेट देते हुए कहा था कि उनकी एंजियोग्राफी हुई है और डॉक्टरों की मदद से वह इससे उबर रहे हैं.

Remo Dsouza Health Update : कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) को दिल का दौरा पड़ने के बाद 11 दिसंबरको कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी पत्नी लिजेल ने रेमो का हेल्‍थ अपडेट देते हुए कहा था कि उनकी एंजियोग्राफी हुई है और डॉक्टरों की मदद से वह इससे उबर रहे हैं. अब निर्माता रमेश तौरानी ने भी एक और अपडेट दिया है.

ईटाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता ने उसे उनके शरीर में एक स्टेंट डाले जाने की सूचना दी. उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि रेमो अब स्थिर हैं. बता दें स्टेंट एक धातु का जाल होता है जो रक्त के मुक्त प्रवाह की मदद के लिए शरीर में डाला जाता है. उन्‍होंने कहा, “मैंने रेमो की पत्नी से बात की थी. एक स्टेंट (अवरुद्ध कोरोनरी धमनियों में रक्त के प्रवाह को स्वतंत्र रूप से बनाने के लिए सर्जिकल प्रक्रियाओं में डाला गया एक धातु का जाल) डाला गया है. वह अब स्थिर है.”

रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, जब उनकी पत्नी लिज़ेल से अस्पताल से उनके डिस्चार्ज के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा, “वह अब ठीक है, बहुत बेहतर है. वे (डॉक्टर) कल फैसला करेंगे.’ वहीं महानायक अमिताभ बच्‍चन ने रेमो डिसूजा के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है. उन्‍होंने रेमो का एक वीडियो साझा करते हुए उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की बात कही है.

स्पॉटबॉय से बात करते हुए, रेमो के करीबी पाल अहमद खान ने पुष्टि की थी कि रेमो ठीक हो रहे हैं, लेकिन उनके दिल का दौरा पड़ने की खबर अविश्वसनीय थी. उन्होंने यह भी साझा किया कि वह उनसे मिलने गए थे लेकिन तब उन्हें उनसे मिलने नहीं दिया गया था.

Also Read: आयुष्मान खुराना के घर आया नया मेहमान, वाइफ ताहीरा ने सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की अनाउंसमेंट

बता दें कि रेमो ने कोरियोग्राफर के बाद उन्‍होंने निर्देशन की ओर कदम बढ़ाया. उन्‍होंने फिल्‍म फालतू फिल्‍म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्‍होंने ‘एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस’ (2013), ‘एबीसीडी 2 (2015) और’ रेस 3′ (2018) जैसी फिल्मों से धमाका किया. रेमो डिसूजा की पिछली फिल्‍म ‘स्ट्रीट डांसर 3D ’थी जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे. इसके अलावा कई चर्चित कोरियोग्राफर भी फिल्‍म में दिखे थे.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें