20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Remo Dsouza Health Update : रेमो इज बैक…आमिर अली ने पोस्ट के जरिए बताया अब कैसी है उनकी हालत

Remo Dsouza Health Update : हार्ट अटैक के बाद बीते दिनों मुम्बई के अस्पताल में भर्ती हुए कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) की हालत अब ठीक है. वे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं. अभिनेता आमिर अली ने अपने इंस्टापोस्ट में तीन तस्वीरें शेयर की हैं. उन तस्वीरों में रेमो का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है लेकिन उनकी पीठ दिख रही है और वे जिस तरह के पोज़ में खड़े हैं. उससे साफ है कि रेमो अभी बेहतर हैं. आमिर ने भी अपनी पोस्ट में लिखा है कि रेमो इज बैक..

Remo Dsouza Health Update : हार्ट अटैक के बाद बीते दिनों मुम्बई के अस्पताल में भर्ती हुए कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) की हालत अब ठीक है. वे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं. अभिनेता आमिर अली ने अपने इंस्टापोस्ट में तीन तस्वीरें शेयर की हैं. उन तस्वीरों में रेमो का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है लेकिन उनकी पीठ दिख रही है और वे जिस तरह के पोज़ में खड़े हैं. उससे साफ है कि रेमो अभी बेहतर हैं. आमिर ने भी अपनी पोस्ट में लिखा है कि रेमो इज बैक..

गौरतलब है कि इससे पहले अस्पताल से रेमो की पत्नी ने भी एक वीडियो सांझा किया था. इस वीडियो में रेमो म्यूजिक पर पैर थिरकाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में सिर्फ रेमो के पैर ही नज़र आ रहा है. रेमो की पत्नी लिजेल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि पैरों से डांस करना एक बात है और मन से डांस करना अलग.

गौरतलब है कि रेमो के हार्ट अटैक की खबरों के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की थी. महानायक अमिताभ बच्चन ने भी रेमो की खैरियत सोशल मीडिया पर पूछी थी तो वही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अस्पताल तक जा पहुंची थी. श्रद्धा रेमो की फ़िल्म एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर में अभिनय कर चुकी हैं.

Also Read: Fact Check : शाहरुख की तसवीर देखकर आप भी खा गये धोखा, जानें इस कश्मीरी लड़के का सच

बता दें कि रेमो ने कोरियोग्राफर के बाद उन्‍होंने निर्देशन की ओर कदम बढ़ाया. उन्‍होंने फिल्‍म फालतू फिल्‍म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्‍होंने ‘एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस’ (2013), ‘एबीसीडी 2 (2015) और’ रेस 3′ (2018) जैसी फिल्मों से धमाका किया. रेमो डिसूजा की पिछली फिल्‍म ‘स्ट्रीट डांसर 3D ’थी जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे. इसके अलावा कई चर्चित कोरियोग्राफर भी फिल्‍म में दिखे थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel