9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Astrological Remedies OF Jaggery: नौकरी में उन्नति चाहिए, तो गुड़ के ये बेहद आसान उपाय आजमाएं

Astrological Remedies: मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर स्थिति में हो तो उसकी नौकरी, पिता से संबंध, स्वास्थ्य और उसकी प्रतिष्ठा पर नकारात्मक असर पड़ता है. ऐसे में सूर्य की स्थति मजबूत करने के उपाय करने चाहिए.

Undefined
Astrological remedies of jaggery: नौकरी में उन्नति चाहिए, तो गुड़ के ये बेहद आसान उपाय आजमाएं 8

यदि आप अपने जॉब या नौकरी में ​मुश्किल का सामना कर रहे हैं और नई नौकरी की तलाश में हैं तो रोटी में गुड़ मिलाकर गाय को खिलाएं. जब आप नई नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हों तो घर से निकलते समय गुड़ खाकर और पानी पीकर निकलें. ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से काम बनता है. बाधाएं दूर होती हैं.

Undefined
Astrological remedies of jaggery: नौकरी में उन्नति चाहिए, तो गुड़ के ये बेहद आसान उपाय आजमाएं 9

यदि आप घर-नौकरी की परेशानियों के कारण लगातार तनाव में हैं. तनाव के कारण रातों की नींद गायब है तो ऐसे में रविवार के दिन गुड़ के उपाय करने से तनाव कम हो सकता है. इसके लिए दो किलो गुड़ एक लाल कपड़े में बांधकर अपने बेडरूम में किसी अच्छी स्थान पर रख दें. इससे आपकी समस्या खत्म हो जाएगी.

Undefined
Astrological remedies of jaggery: नौकरी में उन्नति चाहिए, तो गुड़ के ये बेहद आसान उपाय आजमाएं 10

कुंडली में सूर्य की कमजोर स्थिति अच्छी करने के लिए रविवार के दिन 800 ग्राम गेंहू और 800 ग्राम गुड़ लेकर किसी मंदिर में रख दें.

Undefined
Astrological remedies of jaggery: नौकरी में उन्नति चाहिए, तो गुड़ के ये बेहद आसान उपाय आजमाएं 11

सूर्य की स्थिति खराब हो तो सेहत और मान-सम्मान पर भी बुरा असर पड़ता है. सूर्य से जुड़ी बीमारियों में राहत पाने और अपनी प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए हर दिन तांबे के लोटे में रोली, अक्षत और थोड़ा गुड़ डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें.

Undefined
Astrological remedies of jaggery: नौकरी में उन्नति चाहिए, तो गुड़ के ये बेहद आसान उपाय आजमाएं 12

सूर्य पिता का कारक ग्रह माना गया है. सूर्य की अच्छी स्थिति के कारण पिता और पुत्र के संबन्धों में दूरी आ जाती है. यदि आपके साथ भी ऐसा हो तो ज्योतिष के अनुसार लगातार तीन रविवार तक गुड़ के उपाय करने से परेशानी दूर होती है. पिता से संबंध सुधारने के लिए तीन रविवार आप सवा किलो गुड़ को बहते हुए जल में प्रवाहित करें.

Undefined
Astrological remedies of jaggery: नौकरी में उन्नति चाहिए, तो गुड़ के ये बेहद आसान उपाय आजमाएं 13

हर दिन या कम से कम रविवार के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ जरूर करें. इससे सूर्य की स्थिति अच्छी बनेगी. और समाज और परिवार में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे.

Undefined
Astrological remedies of jaggery: नौकरी में उन्नति चाहिए, तो गुड़ के ये बेहद आसान उपाय आजमाएं 14

हर दिन नियमित रूप से सूर्य देवता को तांबे के लोटे में गुड़ डाल कर अर्घ्य दें. इससे आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति प्रबल हो जाएगी. ऐसा नियमित रूप से करें तो फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें