10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hrithik Roshan की बहन पश्मीना रोशन इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू, शाहिद कपूर से है खास कनेक्शन

पश्मीना रोशन बॉलीवुड में आने से पहले ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में बना रहती है. अब स्टॉर किड शाहिद कपूर की फिल्म 'इश्क विश्क' के सीक्वल से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है.

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की कजन पश्मीना रोशन ने भले ही अब तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन स्टारकिड अपने स्टाइल स्टेटमेंट से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. अब खबर है कि यंग एंड टैलेंटेड पश्मीना रोशन, शाहिद कपूर की डेब्यू फिल्म ‘इश्क विश्क’ के सीक्वल में इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. फिल्म के पहले पार्ट में शाहिद कपूर और अमृता राव ने जबरदस्त एक्टिंग की थी.

पश्मीना करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

पश्मीना रोशन ने इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें देखा जा सकता है कि 2003 में सच्चा प्यार मिला था. अब 2023 में प्यार का नया डोज देखने के लिए हो जाए तैयार. जिसके बाद पूरी स्टारकास्ट की फोटो आती है. जिसमें पशमीना, रोहित सराफ, जिब्रान खान और नैला ग्रेवाल देखे जा सकते हैं. चारों पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.

पश्मीना ने लिखा ये कैप्शन

पश्मीना रोशन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ऐसा लगता है कि वर्षों की तपस्या और कड़ी मेहनत आखिरकार फल दे रही है. मैं स्क्रीन पर अपना पहला अनुभव आपके सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित, नर्वस और उत्साहित हूं. जब रिश्तों को ऐप्स पर पाया जा सकता है, और चैट में खो गया है, तो आप जानते हैं कि प्यार को अपग्रेड की जरूरत है…इश्क विश्क रिबाउंड…आगे चलने का समय आ गया है. पेश है #LoveGetsAnUpgrad#ItsTimeToMoveOn #IshqVishkRebound @tips . पर संगीत.

Also Read: IIFA 2022: सलमान खान से लेकर सारा अली खान तक ये सेलेब्स अबू धाबी के लिए हुए रवाना, जानें पूरा शेड्यूल
फैंस कर रहे कमेंट्स

पश्मीना रोशन के पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलब्सजमकर कमेंट कर रहे हैं. ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने लिखा, ”सभी को बधाई, आगे देख रहे हैं”. एक यूजर ने लिखा, ”आपके लिए बहुत खुश हूं पैश… ऑल द बेस्ट बेबी”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पश्मीना आपकी बॉलीवुड में एंट्री के लिए काफी एक्साइटेड हुं…सो प्राउड ऑफ यू”. एक अन्य यूजर ने लिखा, अंत में.. ”हम आपको बड़े पर्दे पर देख सकते हैं…भगवान आपको सुपर सफलता के साथ प्रिय पश्मीना आशीर्वाद दें”.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें