14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के बाद फौरन रेमो डिसूजा से मिलने अस्पताल पहुंचे पुनीत पाठक, पत्‍नी संग तसवीरें आई सामने

newlywed punit pathak met remo dsouza spotted outside kokilaben hospital with wife nidhi moony know about Choreographer health see photos bud : कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) को दिल का दौरा पड़ने के बाद 11 दिसंबर को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उनकी पत्नी लिजेल ने रेमो के हेल्‍थ के बारे में बताते हुए कहा था कि उनकी एंजियोग्राफी हुई है. वह जल्‍द ही स्‍वस्‍थ हो जाएंगे. उनसे मिलने कई सेलेब्‍स पहुंच रहे हैं.

Remo Dsouza Health Update : कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) को दिल का दौरा पड़ने के बाद 11 दिसंबर को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उनकी पत्नी लिजेल ने रेमो के हेल्‍थ के बारे में बताते हुए कहा था कि उनकी एंजियोग्राफी हुई है. वह जल्‍द ही स्‍वस्‍थ हो जाएंगे. उनसे मिलने कई सेलेब्‍स पहुंच रहे हैं. अब हाल ही में शादी करने बाद कोरियोग्राफर और एक्टर पुनीत पाठक (Punit Pathak) भी अपनी पत्नी निधि मूनी (Nidhi Moony) के साथ अस्‍पताल पहुंचे थे.

जिस दिन रेमो के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई थी, पुनीत लोनावला में अपनी शादी में व्यस्त थे. हालांकि, अब लगता है, उनकी शादी की सभी रस्में पूरी हो गई है और वह अपने गुरु से मिलने के लिए सीधे अस्पताल पहुंच गए हैं. पुनीत पाठक भी रेमो की निर्देशत फिल्‍में ‘एबीसीडी’ और ‘एबीसीडी’ का हिस्सा थे. पुनीत की पत्नी भी उनके साथ अस्पताल पहुंची थी. दोनों की तसवीरें वायरल हो रही है. बता दें पुनीत पाठक ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड निधी मूनी के साथ 11 दिसंबर को ही शादी रचाई है.

बता दें कि रेमो डिसूजा जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं. अभिनेता आमिर अली ने अपने इंस्टापोस्ट में तीन तस्वीरें शेयर की हैं. उन तस्वीरों में रेमो का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है लेकिन उनकी पीठ दिख रही है और वे जिस तरह के पोज़ में खड़े हैं. उससे साफ है कि रेमो अभी बेहतर हैं. आमिर ने भी अपनी पोस्ट में लिखा है कि रेमो इज बैक…

गौरतलब है कि इससे पहले अस्पताल से रेमो की पत्नी ने भी एक वीडियो सांझा किया था. इस वीडियो में रेमो म्यूजिक पर पैर थिरकाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में सिर्फ रेमो के पैर ही नज़र आ रहा है. रेमो की पत्नी लिजेल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि पैरों से डांस करना एक बात है और मन से डांस करना अलग.

Also Read: Remo Dsouza Health Update : रेमो इज बैक…आमिर अली ने पोस्ट के जरिए बताया अब कैसी है उनकी हालत

बता दें कि रेमो ने कोरियोग्राफर के बाद उन्‍होंने निर्देशन की ओर कदम बढ़ाया. उन्‍होंने फिल्‍म फालतू फिल्‍म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्‍होंने ‘एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस’ (2013), ‘एबीसीडी 2 (2015) और’ रेस 3′ (2018) जैसी फिल्मों से धमाका किया. रेमो डिसूजा की पिछली फिल्‍म ‘स्ट्रीट डांसर 3D ’थी जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे. इसके अलावा कई चर्चित कोरियोग्राफर भी फिल्‍म में दिखे थे.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें