7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: नई बाइक के शौक ने बना दिया चोर, जब पुलिस के हत्थे चढ़े तो किया कुबूल, अब कर रहे जेल की सैर

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए एक आरोपी को नई बाइक चलाने का शौक है. वह इसी शौक में चोर बन गया. आरोपी भीड़भाड़ वाली जगह या बिना पार्किंग के खड़ी बाइक को निशाना बनाने लगा.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में थाना बहेड़ी पुलिस ने शुक्रवार को चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं. इनके खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए एक आरोपी को नई बाइक चलाने का शौक है. वह इसी शौक में चोर बन गया. आरोपी भीड़भाड़ वाली जगह या बिना पार्किंग के खड़ी बाइक को निशाना बनाने लगा. बहेड़ी पुलिस ने विशाल गंगवार निवासी मितिपिर, अजय निवासी मानपुर थाना शीशगढ़, नाहिद उर्फ ओमप्रकाश गिरधरपुर और इमतियाज उर्फ लखन बंजारा निवासी मुहल्ला शेरनगर थाना बहेड़ी को गिरफ्तार किया है.

इनके पास से बजाज सीटी 100 और हीरो होंडा स्प्लेंडर बरामद की हैं. इन्होंने कई अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया है. इसके अलावा थाना भोजीपुरा पुलिस ने पवन उर्फ चुन्नू निवासी पचदौरा दोहरिया को अवैध तमंचे के साथ हिरासत में लिया है. वह एक चोरी के मामले में भी लंबे समय से फरार है.


एडीजी हुए सख्त

बरेली जोन के एडीजी अविनाश चन्द्र ने जोन के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.उन्होंने लूट-चोरी आदि की पुरानी बारदातों के खुलासे के निर्देश दिए.इसके साथ ही चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया.एडीजी ने कुछ बातों को लेकर अफसरों पर नाराजगी भी जताई.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें