13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG Result 2023: नीट में रांची के प्रियब्रत पाढ़ी को मिले 700 अंक, न्यूरो सर्जन बनना है सपना

NEET UG Result 2023: प्रियब्रत 11 कक्षा से ही लगातार नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने बातचीत में बताया कि डॉक्टर बनना उनका सपना था और इसके लिए उन्होंने दिन रात एक कर पढ़ाई की. तैयारी के दो सालों के दौरान हर तरह के ड्रिस्ट्रैक्शन जैसे मोबाइल, सोशल मीडिया से दूर रहा.

NEET UG Result 2023: नीट 2023 में प्रियब्रत पाढ़ी को ऑल इंडिया रैंक 238 मिला है. प्रियब्रत डीपीएस रांची के छात्र हैं. उन्हें 720 में से 700 मार्क्स (99.9828313 परसेंटाइल) मिले हैं. प्रियब्रत 11 कक्षा से ही लगातार नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने बातचीत में बताया कि डॉक्टर बनना उनका सपना था और इसके लिए उन्होंने दिन रात एक कर पढ़ाई की. तैयारी के दो सालों के दौरान हर तरह के ड्रिस्ट्रैक्शन जैसे मोबाइल, सोशल मीडिया से दूर रहा. तैयारी में मदद के लिए आकाश इंस्टीच्यूट ज्वाइन किया जहां शिक्षकों को सपोर्ट और गाइडेंस मिला. स्कूल के शिक्षकों के साथ पैरेंट्स का भी पूरा सहयोग रहा. प्रियब्रत का सपना न्यूरो सर्जन बनने का है. नीट की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को उन्होंने सुझाव दिया कि एनसीईआरटी की किताबों को पूरा कवर करें और ईमानदार कोशिश करें.

डीपीएस के अन्य स्टूडेंट्स भी सफल

नीट यूजी 2023 की परीक्षा में डीपीएस रांची के अन्य विद्यार्थियों ने भी सफलता हासिल की है. जिसमें महिया माहेश्वरी (एआईआर 660), आदित्य अस्थाना (एआईआर 993), हर्षा सिन्हा (एआईआर 5516), अर्शिया हुसैन (एआईआर 5576), अथर्व आर्य (एआईआर 8015) और इंदिरा वत्स (एआईआर 9552) शामिल है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 29 छात्रों ने क्वालीफाई किया है.

डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल के दो स्टूडेंट्स को मिली सफलता

वहीं डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, रांची के दो विद्यार्थियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में सफलता प्राप्त की है. जिसमें आदित्य कुमार मिश्रा ने ऑल इंडिया रैंक 22081 एवं अमर उरांव ने कैटेगरी रैंक 199 हासिल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें