15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diamond League: नीरज चोपड़ा ने रचा एक और इतिहास, डायमंड लीग खिताब जीतने वाले बने पहले भारतीय एथलीट

नीरज चोपड़ा यह खिताब जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, पर तब वह खिताब जीतने से चुक गए थे.

भारत के स्टार भाला फेंक (Javelin Throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए डायमंड लीग खिताब अपने नाम कर ली है. ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने 88.44 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ डायमंड लीग (Diamond League) फाइनल जीता. नीरज चोपड़ा यह खिताब जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, पर तब वह खिताब जीतने से चुक गए थे. लेकिन इस बार नीरज ने डायमंड ट्रॉफी जीतकर एक और रच दिया है.

फाइनल में शुरुआत अच्छी नहीं रही

ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला थ्रो फाउल रहा. लेकिन दूसरे ही प्रयास में उन्होंने 88.44 मीटर दूर भाला थ्रो करके पहला स्थान हासिल किया. इसके बाद तीसरे प्रयास में नीरज ने 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंका. वहीं डायमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे और जर्मनी के जूलियन वेबर (83.73) तीसरे नंबर पर रहे.


Also Read: Neeraj Chopra ने टोक्यो में स्वर्ण पदक जीतने वाला भाला, ओलंपिक संग्रहालय को उपहार में दिया
नीरज ने नाम एक और उपलब्धि

हरियाणा के पानीपत के रहने वाले 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने 2021 में ओलंपिक स्वर्ण जीतने से पहले साल 2018 में एशियाई खेलों का स्वर्ण, 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का रजत पदक जीता है. वहीं 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में नीरज चोट के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे. उनकी ख्वाहिश डायमंड ट्रॉफी जीतने की थी, जो अब पूरी हो गई है. नीरज ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीतकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

ऐसे किया था फाइनल के लिए क्वालिफाई

नीरज चोपड़ा ने चोट के करीब एक महीने बाद जबरदस्त वापसी करते हुए 2022 डायमंड लीग के लुसाने लेग में में गोल्ड मेडल जीता. यहां उन्होंने अपने पहले प्रयास में भाला 89.08 मीटर दूर फेंका था. यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास था. इसके बाद स्टॉकहोम में दूसरा स्थान हासिल करके फाइनल में जगह बनाई थी. नीरज ने कुल 15 प्वाइंट्स के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें