7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Liger Teaser: जुनूनी फाइटर के अवतार में दिखे विजय देवरकोंडा, बॉक्सिंग रिंग में एक्टर का दिखा दमदार लुक

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का पहला लुक जारी कर दिया गया है. टीजर में विजय का लुक बेहद दमदार दिख रहा है.

Liger First Teaser: साउथ स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) का टीजर रिलीज कर दिया है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था और फाइनली इसका पहला लुक दर्शकों के सामने आ गया है. टीजर में विजय काफी दमदार लुक में दिख रहे हैं. एक्टर एक जुनूनी फाइटर के अवतार में दिख रहे है.

फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म ‘लाइगर’ की पहली झलक अपने ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें विजय देवरकोंडा बॉक्सिंग रिंग में सबको पीटते हुए दिख रहे हैं. उनकी इंट्री में कहा जाता है ‘भारत के लड़के का परिचय… मुंबई की गलियों का स्लम डॉग… चाय वाला… लाइगर.’

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1476773334796750848

इस 53 सेकंड के टीजर में विजय देवरकोंडा पूरी तरह से फैंस के दिलो- दिमाग पर छा जाएंगे. एक्टर ने इस किरदार के लिए अपनी बॉडी पर खूब मेहनत की है. विजय रिंग में इंट्री करते समय भारतीय ध्वज पहने दिखते है. ये सीन काफी जबरदस्त है. एक्टर वाट लगा देंगे जैसे डायलॉग कहते हुए काफी आक्रामक लगते है.

Also Read: Bigg Boss 15: राजीव अदातिया का खुलासा, घर में दो बार देखा भूत, बताया- छोटी बच्ची मेरे पास से…

फिल्म ‘लाइगर’ का कुछ समय पहले पोस्टर जारी किया गया था. ये एक एक्शन फिल्म है और पोस्टर में एक्टर के चेहरे पर काफी गुस्सा दिखा था. लाल रंग का गल्‍व्‍स पहने विजय का लुक बेहद दमदार लगे थे. बता दें फिल्म का नाम LION और TIGER से मिलकर बना है. इसे निर्देशक पूरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर रहे है. इसमी पहली बार मुक्केबाज माइक टायसन भी काम कर रहे हैं.

फिल्म ‘लाइगर’ में राम्या कृष्णन और रोनित रॉय में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. रोनित, विजय देवरकोंडा के कोच की भूमिका में दिखेंगे. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. फिल्म 25 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें