20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिवंगत इंदर कुमार की पत्नी ने शाहरुख और करण पर साधा निशाना, कहा- पति के काम मांगने पर नंबर को कर दिया था ब्लॉक

Inder Kumar Wife Pallavi Saraf calls ban for nepotism- बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से ही नेपोटिज्म पर तीखी बहस छिड़ गई है. आये दिन बॉलीवुड से जु़ड़े सेलेब्स नेपोटिज्म को लेकर बड़े खुलासे कर रहे है. एक नया खुलासा वर्ष 2017 में दिल का दौरा पड़ने से दुनिया छोड़ चुके अभिनेता इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी सराफ ने किया है. इस घटना की पूरी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. पल्लवी का कहना है कि करण जौहर और शाहरुख खान ने उनके पति इंदर कुमार को पहले काम का दिलासा दिया और बाद में उनका फोन नंबर तक ब्लॉक कर दिया.

Inder Kumar Wife Pallavi Saraf calls ban for nepotism– बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से ही नेपोटिज्म पर तीखी बहस छिड़ गई है. आये दिन बॉलीवुड से जु़ड़े सेलेब्स नेपोटिज्म को लेकर बड़े खुलासे कर रहे है. एक नया खुलासा वर्ष 2017 में दिल का दौरा पड़ने से दुनिया छोड़ चुके अभिनेता इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी सराफ ने किया है. इस घटना की पूरी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. पल्लवी का कहना है कि करण जौहर और शाहरुख खान ने उनके पति इंदर कुमार को पहले काम का दिलासा दिया और बाद में उनका फोन नंबर तक ब्लॉक कर दिया.

पिंकविला के मुताबिक, पल्लवी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, इन दिनों हर कोई नेपोटिज्म की बात कर रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की तरह मेरे पति ने भी अपने दम पर शोहरत हासिल की थी. 90 के दशक में वे अपने पीक पर थे. मुझे याद है कि निधन से पहले वे दो लोगों के पास काम मांगने गए थे. रिकॉर्ड के लिए वे पहले से ही छोटे-मोटे प्रोजेक्ट कर रहे थे, लेकिन वे अपनी शुरुआत की तरह बड़ी फिल्में चाहते थे.

Undefined
दिवंगत इंदर कुमार की पत्नी ने शाहरुख और करण पर साधा निशाना, कहा- पति के काम मांगने पर नंबर को कर दिया था ब्लॉक 3

वे मिस्टर करन जौहर के पास गए. मैं भी उनके साथ थी. मेरे सामने यह सब हुआ. उन्होंने हमें दो घंटे इंतजार कराया. इसके बाद उनकी मैनेजर गरिमा ने कहा कि करन व्यस्त हैं. फिर भी हमने इंतजार किया और जब वे बाहर आए तो उन्होंने कहा इंदर गरिमा के संपर्क में रहना. तुम्हारे लिए फिलहाल कोई काम नहीं है. इंदर ने यही किया. अगले 15 दिन तक उनका कॉल रिसीव किया गया और कहा गया कि फिलहाल कोई काम नहीं है. इसके बाद इंदर के नंबर को ब्लॉक कर दिया गया.

Also Read: राखी सावंत बोलीं: सपने में आए सुशांत ने कहा- ‘तुम्हारी कोख से होगा मेरा पुनर्जन्म’, तो यूजर्स बोले- चुप हो जा सातवीं फेल

पल्लवी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘वह इंदर से मिले और कहा कि एक सप्ताह में फोन करेंगे. फिलहाल कोई काम नहीं है. यह सब फिल्म ‘जीरो’ के सेट पर हुआ. बाद में उन्हें उनकी मैनेजर पूजा के संपर्क में बने रहने के लिए कहा गया. लेकिन उसने भी वही किया, जो गरिमा ने किया था. क्या कोई कल्पना कर सकता है कि इन दो बड़े प्रोडक्शन हाउस के पास कोई काम नहीं होगा? करन जौहर ने कई बार कहा है कि वे स्टार के साथ काम करते हैं. खैर मेरे पति भी स्टार थे. लोग आज भी उनके काम को याद करते हैं.’

पल्लवी ने अपनी पोस्ट में सवाल उठाया है कि आखिर इन बड़े लोगों को टैलेंट की मदद करने में क्या परेशानी है? उन्हें किस बात का डर है? वे लिखती हैं, हम बस यही कह सकते हैं ये बुरे इंसान हैं, जो अच्छे होने का दिखावा करते हैं. नेपोटिज्म पर रोक लगनी चाहिए. लोग मर रहे हैं और ये बड़े लोग अब भी इसके प्रभाव को नहीं समझ रहे हैं. सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए.

बता दें कि इंदर कुमार ने तीन शादियां की थीं. 2003 में इंदर ने डायरेक्टर राज करिया की बेटी सोनल से शादी की थी. लेकिन पांच महीने बाद ही उनका तलाक हो गया. दोनों की खुशी नाम की एक बेटी है. दूसरी शादी 2009 में कमलजीत कौर नाम की लड़की से हुई, जो दो महीने बाद टूट गई. इसके बाद उन्होंने पल्लवी सराफ से तीसरी शादी की. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम सावन है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel