33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Khelo India Youth Games: झारखंड की आशा ने जीता गोल्ड, रियाज को मिला कांस्य

Khelo India Youth Games: झारखंड की आशा किरण बारला ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के 1500 मीटर दौड़ स्पर्द्धा में गोल्ड मेडल जीता. आशा ने सबको पीछे छोड़ते हुए महज 4.43.50 मिनट में जीत दर्ज करते हुए पहला स्थान हासिल किया.

Khelo India Youth Games: मध्यप्रदेश के भोपाल में चल रहे ‘खेलो इंडिया यूथ’ गेम्स में शुक्रवार को झारखंड की आशा किरण बारला (Asha Kiran Barla) ने 1500 मीटर इवेंट में स्वर्ण पदक जीता. आशा ने सबको पीछे छोड़ते हुए 1500 मीटर की दूरी 4:43:50 मिनट में पूरी की और पहला स्थान हासिल किया. इसके अलावा ट्रैक साइकिलिंग में अमीर रियाज ने कांस्य पदक जीता है.

आशा ने 1500 मी. दौड़ में सबको पछाड़ा

गुमला की रहनेवाली आशा किरण बारला 800 मीटर की चैंपियन रही है. खेलो इंडिया गेम्स में आशा ने दूसरी बार 1500 मीटर दौड़ में भाग लिया था. आशा के कोच आशु भाटिया ने बताया कि पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर आशा ने 1500 मीटर में स्वर्ण जीता है. वहीं मध्य प्रदेश की बी खान ने 4.44.39 सेकंड का समय निकालते हुए रजत पदक और गुजरात की लक्षिता शांडिल्य ने 4.45.71 सेकंड के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया. इससे पहले गुवाहाटी में आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वह चौथे स्थान पर रही थी.

भारतीय कैंप में शामिल झारखंड की पहली खिलाड़ी

आशा किरण बारला इस समय भारतीय कैंप से भी जुड़ी हुई हैं. 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए मिशन ओलंपिक पोडियम के तहत उन्हें भारतीय टीम के कैंप में शामिल किया गया है. वह इस कैंप में पहुंचने वाली झारखंड की पहली खिलाड़ी हैं. वहीं नई दिल्ली में आयोजित साइक्लिंग में 1 किलो मीटर स्प्रिंट इवेंट में अमीर रियाज ने साइकिलिंग (ट्रैक) स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. अब तक झारखंड के खिलाडि़यों ने एक स्वर्ण एवम दो कांस्य पदक प्राप्त किया है. आशा को इस उपलब्धि पर खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा, भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

Also Read: Dipa Karmakar Ban: डोपिंग टेस्ट में फेल हुईं
भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर, 21 महीनों के लिए लगा बैन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें