10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Panchayat Chunav Result Live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी

Jharkhand Panchayat Chunav Result Live Updates: झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग गुरुवार को खत्म हुआ. अअब शेष काउंटिंग शुक्रवार को होगी. राज्य के 142 प्रखंडों की 2,346 पंचायतों में हुए मतदान के लिए वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा में की जा रही है.

बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में प्रत्याशियों की सूची जारी

बोकारो (मुकेश कुमार) : बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में मुखिया और पंचायत समिति सदस्य पद पर विजयी प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है.

नावाडीह प्रखंड में मुखिया पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : प्राप्त मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : प्राप्त मत

बिरनी : देवेन्द्र कुमार महतो : 1250 : राजेश कुमार साहू : 841
चिरूडीह : रीता देवी : 1914 : अनिता सिंह : 1105
सहरिया : रेशमी देवी : 531 : धनेश्वरी देवी : 455

नावाडीह प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : प्राप्त मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : प्राप्त मत

बिरनी : गीता देवी : 946 : संतोष कुमार ठाकुर : 849
चिरूडीह : जयनाथ रजक : 1605 : भकरू रविदास : 1341
सहरिया : नूरजहां : 607 : शबिना खातून : 509

चंद्रपुरा प्रखंड में मुखिया पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : प्राप्त मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : प्राप्त मत

कुरूम्बा : संजू देवी : 1004 : मीरा कुमारी : 945

चंद्रपुरा प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : प्राप्त मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : प्राप्त मत

कुरूम्बा-19 : लता कुमारी : 890 : पुष्पा देवी : 750
कुरूम्बा-20 : कुलदीप कुमार महतो : 831 : भानू प्रताप : 637
करमाटांड : अनिता कुमारी : 1394 : कविता मुर्मू : 947

धनबाद की कई पंचायतों में जिला परिषद सदस्य और मुखिया पद

– जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 की प्रखंड प्रमुख श्वेता कुमारी ने पूर्व प्रमुख गीता देवी को 2983 वोटों से पराजित किया
– मासस प्रखंड अध्यक्ष एवं बलियापुर पूर्वी के मुखिया पद प्रत्याशी गणेश महतो जीत के करीब पहुंचे
– गोविंदपुर प्रखंड की मुर्गाबनी पंचायत से अख्तर अंसारी एवं सहराज पंचायत से रुखसाना बीवी निर्वाचित
– बलियापुर पूर्वी से मुखिया पद के लिए गणेश महतो ने 350 वोट से खगेन महतो को पराजित किया
– दोलाबड़ पंचायत से राकेश मल्लिक की पत्नी सुनीता मल्लिक 46 वोट से जीती
– जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 की उम्मीदवार लक्ष्मी मुर्मू जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुई है. उन्होंने पूर्व सदस्य अब्दुल मन्नान को पराजित किया है. लक्ष्मी मुर्मू धनबाद जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा महिला जिला अध्यक्ष है.

जिला परिषद सदस्य बने दुर्गेश कुमार

गिरिडीह (कुमार गौरव) : बेको पूर्वी से तारा देवी (पति पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी) ने निरंजनी देवी को 287 मतों से पराजित किया. बेको पूर्वी से पंचायत समिति पद से हेमिया देवी चुनाव जीती हैं. चौधरीबांध पंसस भाग संख्या 27 से सुनीता देवी ने लौटरी के माध्यम से सोनी देवी को पराजित किया है. बता दें कि दोनों का मत बराबर होने के कारण बगोदर-सरिया एसडीएम ने लौटरी की. जिला परिषद पश्चिमी भाग से दुर्गेश कुमार और मध्य भाग से छोटे लाल प्रसाद ने जीत हासिल की है.

बरवा पूर्व पंचायत से गुलाबी मंडल मुखिया निर्वाचित

धनबाद (दीपक) : धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड की बरवा पूर्व पंचायत से बबलू मंडल की पत्नी गुलाबी मंडल निर्वाचित हुईं. परासी पंचायत से मिराज अंसारी मुखिया निर्वाचित हुए.

बोकारो की कुर्रा पंचायत से बेला देवी बनीं पंचायत समिति सदस्य

बोकारो (मुकेश झा): बोकारो की कुर्रा पंचायत से बेला देवी पंचायत समिति सदस्य बनी हैं.

प्रखंड – चास, पदनाम – पंचायत समिति सदस्य

पंचायत -कुर्रा

विजयी प्रत्याशीः बेला देवी, मतः 1615

निकटतम प्रतिद्वंद्वी: कलावती देवी, मतः 1077

पंचायत -कोलबेंदी-1

विजयी प्रत्याशीः अंजु देवी मतः 1167

निकटतम प्रतिद्वंद्वी: उषा कुमारी, मतः 550 पंचायत -काशीझरिया-1

विजयी प्रत्याशीः राहुल कुमार मतः 941

निकटतम प्रतिद्वंद्वी: सुर्दशन सिंह, मतः 696

पंचायत -काशीझरिया-2

विजयी प्रत्याशीः संजू देवी, मतः 1120

निकटतम प्रतिद्वंद्वी: कुमारी लक्ष्मी कोड़ा, मतः 931

जिला परिषद सदस्य छोटे लाल प्रसाद को मिला सर्टिफिकेट

गिरिडीह (कुमार गौरव) : गिरिडीह में जिला परिषद सदस्य के रूप में छोटे लाल प्रसाद ने चुनाव जीता है. इन्होंने 3000 वोट से जीत दर्ज की. अधिकारी ने इन्हें जीत का सर्टिफिकेट दिया.

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 18
बोकारो के मतगणना केंद्र में महिला प्रत्याशी का हंगामा, पहुंची पुलिस

बोकारो (मुकेश झा) : बोकारो में झारखंड पंचायत चुनाव की मतगणना दो स्थलों पर आज भी जारी है. सेक्टर 8 बी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां पराजय की सूचना पर कुम्हरी पंचायत के वार्ड नंबर 2 की प्रत्याशी रेखा कुमारी ने मतगणना केंद्र में जमकर हंगामा किया. मतगणना केंद्र में मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात फूड इंस्पेक्टर अपूर्वा मिंज से भी उलझने की कोशिश की. हंगामे के कारण पुलिस बुलानी पड़ी. महिला प्रत्याशी रेखा ने बताया कि बुधवार को घोषणा की गयी थी कि वह चुनाव जीत गयी है. उन्हें प्रमाण पत्र के लिए बुलाया गया था. काफी देर रात होने के कारण वह नहीं आ सकी. जब आज आयी तो हार जाने की जानकारी दी गयी.

औरा पंचायत से कुंती देवी ने सकीला को हराया

बगोदर (कुमार गौरव) : झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर गिरिडीह के बगोदर में तीसरे दिन मतगणना जारी है. बगोदर प्रखंड की औरा पंचायत से कुंती देवी ने सकीला खातून को 200 वोटों से पराजित किया है, वहीं चौधरीबांध से संजय यादव ने मुखिया का चुनाव जीत लिया है, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी चिंता देवी (पति प्रेमचंद्र साहू) को 206 मतों से हराया.

बेको पूर्वी पंचायत से तारा देवी विजयी

गिरिडीह (कुमार गौरव) : गिरिडीह जिले के बगोदर की बेको पूर्वी पंचायत से तारा देवी (पति टेकलाल चौधरी) 287 वोट से विजयी हुई हैं. इसकी अधिकारी घोषणा बाकी है.

बड़कागांव से जिला परिषद सदस्य बनीं सुनीता देवी

बड़कागांव (संजय सागर) : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव जिला परिषद मध्य क्षेत्र से कांड़तरी निवासी पंचम महतो की पत्नी सुनीता देवी 671 वोट से गोपीनाथ सिंह की पत्नी अंजनी देवी को हराकर विजय हासिल की है. जबकि निर्वतमान जिला परिषद सदस्य टुकेश्वर प्रसाद की पत्नी संगीता कुमारी तीसरे स्थान पर रही. बड़कागांव मध्य क्षेत्र जिला परिषद को हॉट सीट माना जाता था. यह सीट पहले पुरुष सामान्य श्रेणी वर्ग के लिए था. इसी सीट से पिछले चुनाव में पूर्व प्रमुख टुकेश्वर प्रसाद जिला परिषद सदस्य चुने गए थे. सुनीता देवी के पति पंचम महतो दूध उत्पादन में लगे हैं, वहीं सुनीता देवी खेती-बारी संभालती है. वहीं, बड़कागांव पश्चिमी जिला परिषद पद पर यासमीन निशा पति (मो इब्राहिम) 968 वोट से जीत हासिल की है. उसने अपने निकट प्रतिद्वंदी कुलेश्वरी देवी पति कैलाश साव को शिकस्त दी है. राजनीतिक क्षेत्र में यासमीन निशां नई चेहरा है. पंचायत चुनाव पहली बार लड़ी और विजयी प्राप्त की है.

साइकिल से प्रचार प्रसार आया काम, बनें जिप सदस्य

हजारीबाग (जयनारायण प्रसाद) : टाटीझरिया प्रखंड की पंचायत चुनाव का परिणाम बुधवार को आया. राम प्रसाद उर्फ कंपनी ने जिला परिषद के पद पर जीत दर्ज की. रामप्रसाद को 5504 वोट मिले. रामप्रसाद ने 11 प्रत्याशियों में सबसे अधिक वोट लाये. अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लाल मोहन महतो से 678 वोट के अंतर से विजयी घोषित हुए. रामप्रसाद साइकिल से चुनाव प्रचार किये और यह तरीका उन्हें जीता दिया. इतना ही नहीं, रामप्रसाद ने जिला परिषद के मतगणना के बाद प्रमाण पत्र लेने के लिए साइकिल से 30 किलोमीटर चलकर हजारीबाग पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान एक रुपया खर्च नहीं किया. यहां तक की बूथ मैनेजमेंट के लिए कार्यकर्ताओं को भी राशि नहीं दी, क्योंकि उनके पास उतने पैसे नहीं थे कि किसी को दे सकूं. क्षेत्र के आठ पंचायत में चुनाव प्रचार साइकिल से किया. उसने एक दिन में 50 किलोमीटर साइकिल चलाकर गांव, मोहल्लों और टोलों में जाकर लोगों से समर्थन मांगा.

खरसावां प्रखंड के निर्वाचित मुखिया प्रत्याशियों की सूची जारी

– तेलाईडीह पंचायत के मुखिया पद पर सिनी गगराई निर्वाचित हुई. उन्हें 1336 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मोहन महाली को 870 मत प्राप्त हुए.

– जोरडीहा पंचायत के मुखिया पद पर सोना मनी पूर्ति निर्वाचित हुए. उन्हें 1319 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सरस्वती बोदरा को 1195 मत प्राप्त हुए.

– कृष्णपुर पंचायत के मुखिया पद पर रश्मि सोय निर्वाचित हुई. उन्हें 1787 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रानी बानरा को 416 मत प्राप्त हुए.

– दलाईकेला पंचायत के मुखिया पद पर संचारी तिर्की निर्वाचित हुई. उन्हें 1576 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी हीरालाल बॉयपाई को 890 मत प्राप्त हुए.

– बड़ाआमदाा पंचायत के मुखिया पद पर बास्मती माटी सोय निर्वाचित हुई. उन्हें 1524 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मीरा हांसदा को 1435 मत प्राप्त हुए.

– जोरडीहा पंचायत के मुखिया पद पर मंगल सिंह जामुदा निर्वाचित हुए हैं. उन्हें 1451 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कुंवर सिंह बानरा को 1301 मत प्राप्त हुए.

– खरसावां पंचायत के मुखिया पद पर सुनीता तापे निर्वाचित हुए. उन्हें 1757 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मंजू बोदरा 1456 को मत प्राप्त हुए.

– हरिभंजा पंचायत के मुखिया पद पर सिदेश्वर जोंको निर्वाचित हुए. उन्हें 1723 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जानो माई जमुड़ा को 1245 मत प्राप्त हुए.

लॉटरी से जीत कर वार्ड सदस्य बने अलाउद्दीन काजी

धनबाद (संजीव कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के काउंटिंग के तहत धनबाद के निरसा प्रखंड अंतर्गत वार्ड संख्या-11 से अलाउद्दीन काजी लॉटरी के सहारे विजयी घोषित हुए हैं. मतगणना समाप्त होने पर अलाउद्दीन काजी एवं मोहम्मद बिलाल को 104- 104 मत प्राप्त हुए. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, निरसा विकास कुमार त्रिवेदी ने दोनों प्रत्याशियों को बुलाया और दोनों की सहमति से लॉटरी कर परिणाम घोषित किया. लॉटरी में अलाउद्दीन ने जीत हासिल की. वहीं, उनकी जीत को मोहम्मद बिलाल ने सहर्ष स्वीकार किया. इस दौरान सारी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई.

बाेकारो के तीन प्रखंड में विजयी प्रत्याशियों की सूची जार

बोकारो (मुकेश कुमार) : बोकारो जिला अंतर्गत चंद्रपुरा प्रखंड के अलावा नावाडीह और चंदनकियारी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विजयी प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है.

चंद्रपुरा प्रखंड में मुखिया पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : प्राप्त मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : प्राप्त मत

अलारगो : साजदा खातुन : 621 : अंजनी देवी : 533
तुरियो : वीणा देवी : 993 : भारती कुमारी : 850
तारमी : मंजू देवी : 919 : मुनी देवी : 288

चंद्रपुरा प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : प्राप्त मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : प्राप्त मत

अलारगो : जाबीर हुसैन : 395 : नुरूदीन अंसारी : 332
तरामी : रवींद्र गिरी : 483 : शंभू कौड़ा : 432
तुरियो : वीणा गिरि : 1147 : रेणु देवी : 830
घटियारी : चांदनी परवीन : 1342 : बेबी देवी : 460

नावाडीह प्रखंड में मुखिया पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : प्राप्त मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : प्राप्त मत

बरई : विजय कुमार रवि : 1457 : झरी गंझू : 764
खरपिटो : नंदलाल नायक : 1763 : विजय महतो : 1512

नावाडीह प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : प्राप्त मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : प्राप्त मत

बरई : शांति देवी : 2006 : शुक्रमणी देवी : 1415
खरपिटो : दिलेश्वर महतो : 1008 : राजेश कुमार चौधरी : 836

चंदनकियारी प्रखंड में मुखिया पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : प्राप्त मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : प्राप्त मत

बड़ाजोर : किरण मुर्मू : 1500 : लवमणी देवी : 1037
चंदनकियारी : इतु पाल : 1456 : छवी देवी : 948
कुसूमकियारी : लीलावती देवी : 2096 : मंजू कुमारी : 776
नवडीहा : अफसाना बानो : 813 : बेगम फरिदा : 767

चंदनकियारी प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : प्राप्त मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : प्राप्त मत

सहारजोरी-1 : कलावती देवी : 613 : जोशणा देवी : 577
सहारजोरी-2 : जासु देवी : 1228 : मीरा दास : 647
कुसुमकियारी : नोनीबाला देवी : 1791 : मंगल मांझी : 781
नवडीहा : देवश्री देवी : 1224 : गुलसहार बीबी : 1084

पत्नी सहित धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई चुनाव हारे

धनबाद (अरिंदम चक्रवर्ती) : धनबाद के जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई और उसकी पत्नी चुनाव हार गयी है. पाथरकुआं पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ रहे रोबिन गोराई को हीरामुनी टूडू ने हराकर मुखिया बनी है. वहीं, जिला परिषद सदस्य के तौर पर चुनाव लड़ रही रोबिन की पत्नी अनीता गोराई को भी हार मिली है. अनीता को रेखा महतो ने शिकस्त दी है.

पत्रकार की पत्नी उर्मिला सामाद पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित
Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 19

जमशेदपुर : प्रभात खबर के पत्रकार संजय सरदार की पत्नी उर्मिला सामाद पोटका-25 की जुड़ी पंचायत से दूसरी बार पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित.

सरायकेला राजनगर प्रखंड से नव निर्वाचित मुखिया के नाम

झारखंड पंचायत चुनाव के तहत तीसरे और चौथे चरण की मतगणना जारी है. आज सरायकेला के राजनगर प्रखंड से निर्वाचित हुए मुखिया सूची जारी हो गयी है.

डुमरडीहा पंचायत

निमाय सोरेन

प्राप्त मत- 745

निकटम प्रतिद्वंदी

महाबीर सरदार

प्राप्त मत- 715

कुड़मा पंचायत

पनो मुर्मू

प्राप्त मत- 1310

निकटतम प्रतिद्वंदी

मालोती हेंब्रम

प्राप्त मत- 857

राजनगर पंचायत

राजो टूड्डू

प्राप्त मत- 717

निकटतम प्रतिद्वंदी

सुकरमनी उरांव

प्राप्त मत- 659

बीजाडीह पंचायत

मोटाय मेलगंडी

प्राप्त मत- 1524

निकटतम प्रतिद्वंदी

सालगो मुर्मू

प्राप्त मत- 1067

कटंगा पंचायत

रानी हांसदा

प्राप्त मत- 1369

निकटतम प्रतिद्वंदी

लक्ष्मी टुड्डू

प्राप्त मत- 1179

पोटका पंचायत

रजनी जरिका

प्राप्त मत- 1753

निकटतम प्रतिद्वंदी

सिलमोहन पूर्ति-

प्राप्त मत- 799

कुजू पंचायत

पिंकी बारदा

प्राप्त मत- 1261

निकटतम प्रतिद्वंदी

जयश्री तुयी

प्राप्त मत- 1153

चंद्रपुरा से निर्वाचित मुखिया की सूची

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत झारखंड में तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग अब तक जारी है. बोकारो के चंद्रपुरा से नव- निर्वाचित मुखिया की सूची जारी हो गयी है. जो इस प्रकार है

पंचायत – अलारगो

विजयी प्रत्याशीः साजदा खातुन

मत : 0621

निकटतम प्रतिद्वंदी : अंजनी देवी

मत : 0533

पंचायत- तुरियो :

विजयी प्रत्याशी : बीणा देवी

मत : 0993

निकटतम प्रतिद्वंदी :

भारती कुमारी

मतः 0850

पंचायत- तारमी :

विजयी प्रत्याशी :

मंजू देवी

मतः 919

निकटतम प्रतिद्वंदीः मुनी देवी

मतः 0288

चास प्रखंड से विजयी प्रत्याशी

झारख‍ंड पंचायत चुनाव के तहत तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग जारी है. बोकारो के चास प्रखंड से विजयी मुखिया और पंचायत समिति सदस्य की सूची जारी हो गयी है, जो इस प्रकार है.

पंचायत- नावाडीह :

विजयी प्रत्याशीः सरीता देवी

मतः 1407

निकटतम प्रतिद्वंदीः

पिंकी देवी मतः 1008

पंचायत- बिजुलीया :

विजयी प्रत्याशीः बासुदेव रजवर

मतः 1839,

निकटतम प्रतिद्वंदीः सूर्यकांत रजवार

मतः 896

पंचायत- नारायणपुर :

विजयी प्रत्याशीः रुपाली देवी

मतः 2220

निकटतम प्रतिद्वंदीः रीना देवी

मतः 1670

पंचायत समिति सदस्य

पंचायत- नारायणपुर 02 :

विजयी प्रत्याशीः रानी देवी

मतः 1149

निकटतम प्रतिद्वंदीः सीता देवी

मतः 1094

पंचायत 30- बिजुलीया:

विजयी प्रत्याशीः यशोमति कुमारी

मतः 1140

निकटतम प्रतिद्वंदीः कविता देवी मतः 954

पंचायत 31- चन्दाहा :

विजयी प्रत्याशीः भारती देवी

मतः 583

निकटतम प्रतिद्वंदीः चिंता देवी

मतः 376

बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड से विजयी मुखिया की सूची

झारख‍ंड पंचायत चुनाव के तहत तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग जारी है. बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड से विजयी मुखिया और पंचायत समिति सदस्य की सूची जारी हो गयी है, जो इस प्रकार है.

पंचायत – सहारजोरी :

विजयी प्रत्याशीः अजय कुमार शर्मा मतः 1787, निकटतम प्रतिद्वंदीः राजेश कुमार राय, मतः 1037

पंचायत –चंदनकियारी :

विजयी प्रत्याशीः इतु पाल मतः 1456, निकटतम प्रतिद्वंदीः छवी देवी मतः 0495

पंचायत समिति सदस्य

पंचायत – चंदनकियारी पू. : विजयी प्रत्याशीः सुखदेव सुत्रधार

मतः 1327

निकटतम प्रतिद्वंदीः चुरामणी मोदी

मतः 0659

चास से नव निर्वाचित मुखिया

झारख‍ंड पंचायत चुनाव के तहत तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग जारी है. बोकारो के चास प्रखंड से विजयी मुखिया और पंचायत समिति सदस्य की सूची जारी हो गयी है, जो इस प्रकार है.

पंचायत – नावाडीह :

विजयी प्रत्याशीः सरीता देवी मतः 778, निकटतम प्रतिद्वंदीः पिंकी देवी मतः 0323

पंचायत – बिजुलीया :

विजयी प्रत्याशीः बासुदेव रजवर मतः 1839, निकटतम प्रतिद्वंदीः सूर्यकांत रजवार, मतः 0896

निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य

पंचायत – नारायणपुर 02 :

विजयी प्रत्याशीः रानी देवी मतः 1149, निकटतम प्रतिद्वंदीः सीता देवी, मतः 1094

पंचायत- बिजुलीया :

विजयी प्रत्याशीः यशोमति कुमारी मतः 1140, निकटतम प्रतिद्वंदीः कविता देवी मतः 0954

पंचायत- चन्दाहा :

विजयी प्रत्याशीः भारती देवी मतः 0583, निकटतम प्रतिद्वंदीः चिंता देवी, मतः 0376

कलियासोल प्रखंड से नव निर्वाचित मुखिया

झारख‍ंड पंचायत चुनाव के तहत तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग जारी है. धनबाद के निरसा प्रखंड और कलियासोल प्रखंड से विजयी मुखिया की सूची जारी हो गयी है, जो इस प्रकार है

बड़ा आमबोना – रामेश्वर गोप

जामकुदर – हरिपद टुडू

सालुकचपड़ा – पंचानंद बाउरी

आंखद्वारा – जुनकी कुमारी

सुसनलीया – सरस्वती कुमार टुडू

आसनलीया – समीरा खातून

पिंड्राहाट – बालिका मुर्मू

कलियासोल – राजीव मंडल

डुमरिया – यशोदा राय

कलियासोल प्रखंड से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य

26 कलियासोल – वसुंधरा पाल

निरसा प्रखंड से निर्वाचित मुखिया

झारख‍ंचायत चुनाव के तहत तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग जारी है. धनबाद के निरसा प्रखंड से विभिन्न पंचायतों के विजयी मुखिया की सूची जारी हो गयी है. जो इस प्रकार है

बेनागड़िया – अलोकी मरांडी

घाघरा – पुतुल गोराई

सोनबाद – पुष्पा बाउरी

रांगामाटी – कमला देवी

सिजुआ – बोबी कुमारी मुर्मू

रामकनाली – सुकलाल मरांडी

खुसरी – स्वपन गोराई

बैजना – अजय पासवान

बेलकुप्पा – बंदना मोदी

हरियाजाम – रिंकु बाउरी

अनिता देवी और जीरा देवी बनीं जिला परिषद

झारखंड पंचायत चुनाव के तहत तीसरे और चौथे चरण की मतगणना दूसरे दिन भी जारी है. लातेहार से भी कई विजयी जिला परिषद की घोषणा हो चुकी है. जिसमें बालूमाथ से अनिता देवी और गारू प्रखंड से जीरा देवी निर्वाचित हुई है.

लोहरदगा से विजेता जिला परिषद सदस्यों की सूची जारी

झारखंड पंचायत चुनाव समाप्त हो गयी है और तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग अब तक जारी है. इसमें लोहरदगा से जिला परिषद सदस्य पद के विजेता प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गयी है. जो इस प्रकार है.

जिला परिषद सदस्य, भंडरा

राजमनी उरांव

जिला परिषद सदस्य,कैरो

सुखदेव उरांव

जिला परिषद सदस्य, कुडू

कुडू पूर्वी- गंगत्री देवी

कुडू पश्चिमी – रीना कुमारी

जिला परिषद सदस्य, लोहरदगा

विनोद उरांव

जिला परिषद सदस्य, सेन्हा

राधा तिर्की

पहले दिन की काउंटिंग खत्म, बुधवार को होगी शेष मतों की गिनत

रांची : झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के चुनाव की हो रही काउंटिंग मंगलवार को खत्म हो गया. अब बुधवार की सुबह आठ बजे से शेष मतों की गिनती होगी. पहले दिन की काउंटिंग में कई प्रत्याशियों के चेहर खिले, वहीं कई प्रत्याशी हार के कारण मायूस दिखे. इस दौरान काफी संख्या में महिलाओं ने भी बाजी मारी है.

बोकारो जिला के तीन प्रखंड की कई पंचायतों का आया रिजल्ट

बोकारो (मुकेश कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की हो रही काउंटिंग में बोकारो जिला के नावाडीह, चास और चंदनकियारी प्रखंड की कई पंचायतों का परिणाम सामने आया है.

नावाडीह प्रखंड के विजयी मुखिया प्रत्याशियों की सूची
पंचाायत : विजयी प्रत्याशी : मत प्राप्त : निकटतम प्रतिद्वंदी : मत प्राप्त

मूंगोरंगामाटी : मोहन कुमार महतो : 390 : भीम लाल महतो : 381
पोखरिया : बसंती देवी : 1021 : टुनिया देवी : 906
पेंक : सुखमती देवी : 1517 : खेमलाल सोरेन : 935

नावाडीह प्रखंड पंचायत समिति सदस्य पद के लिए विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र: विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत

मूंगोरंगामाटी : पानो देवी : 496 : कौशल्या कुमारी : 391
पोखरिया : डेगलाल लाल ढोरी : 1323 : हेमलाल गंगू : 1261
पेंक-3 : प्रीति कुमारी : 596 : नुषरा तस्लीम : 572
पेंक-4 : नवीन सोरेन : 452 : राजेश कुमार हांसदा : 418

चास प्रखंड के विजयी मुखिया प्रत्याशियों की सूची
पंचाायत : विजयी प्रत्याशी : मत प्राप्त : निकटतम प्रतिद्वंदी : मत प्राप्त

गोड़ाबाली दक्षिण : गुड़िया देवी : 1057 : शोभा देवी : 797
गोड़ाबली उत्तरी : बालेश्वर सिंह : 1302 : श्यामलोचन सिंह : 623
माराफारी पुर्नवास : बासुकी देवी : 1553 : रिंकी देवी : 1050
बांसगोड़ा पूर्वी : सावित्री मुर्मू : 907 : दुलारी सोरेन : 441

चास प्रखंड पंचायत समिति सदस्य पद के लिए विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र: विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत

गोड़ाबाली दक्षिणाी : सोनू कुमार : 583 : देवानंद केवट : 543
गोड़ाबाली उत्तरी : जितन रविदास : 814 : अतुल प्रसाद : 728
बांसगोड़ा पश्चिम : तब्शुम आरा : 1149 : सकीना परवीन : 612
बांसगोड़ा पूर्वी : लक्ष्मी कुमारी : 726 : संजोती देवी : 691
रितुडीह : बज्र देवी : 1203 : विक्की कुमारी : 778
उकरीद : गजला परवीन : 991 : नफीसा खातून : 581

चंदनकियारी प्रखंड के विजयी मुखिया प्रत्याशियों की सूची
पंचाायत : विजयी प्रत्याशी : मत प्राप्त : निकटतम प्रतिद्वंदी : मत प्राप्त

सिल्फोर : काजल दास : 855 : सतीश दास : 845
अमलाबाद : अजय रजवार : 830 : संजीत रजवार : 753
देवग्राम : मदन चंद रजवार : 2231 : जगदीश रजवार : 0790
भोजुडीह पश्चिम : अतिलाल महतो : 1135 : जोगेश्वर महथा : 760
भोजुडीह पूर्वी : पूजा देवी : 1320 : राजेन नापित : 1084
पोलकिरी : रेखा देवी : 1824 : शोभा देवी : 815
माढ़रा : प्रतिमा प्रमाणिका : 1639 : मीणा देवी : 1233
लाघला : मिथिला देवी रजवार : 1438 : किरण देवी : 1401
सिमुलिया : सुनीता देवी : 1394 : कलावती देवी : 1381

चंदनकियारी प्रखंड पंचायत समिति सदस्य पद के लिए विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र: विजयी प्रत्याशी : मिले मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिले मत

अमलाबाद : मंजीत बाउरी : 1197 : भगत रजवार : 1065
देवग्राम : मधुसूदन रजवार : 1120 : संजय कुमार रजवार : 1054
सियालजोरी-1 : गंधारी देवी : 528 : दिनेश महतो : 439
लाघला : चंदना कुमारी : 1881 : पुष्पा देवी : 947
सिमुलिया : चंपा देवी : 1290 : केका देवी : 1270

गुमला जिला के तीन प्रखंड के वोटों की गिनती जार

गुमला (दुर्जय पासवान) : गुमला जिला अंतर्गत डुमरी, जारी और चैनपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्यों के वोटों की गिनती जारी है. डुमरी प्रखंड के मरियानुस तिग्गा और चैनपुर प्रखंड से मेरी लकड़ा अधिक वोट लाकर सबसे आगे चल रही है, जबकि जारी प्रखंड से दिलीप बड़ाईक चुनाव जीतकर जिला परिषद सदस्य बन गये हैं. इससे पहले वे मुखिया थे. मुखिया में बेहतर काम करने के बाद इस बार वे जिला परिषद सदस्य के पद से चुनाव लड़े और जीते.

डुमरी प्रखंड जिला परिषद सदस्य

निर्मला कुजूर : 645 मत

प्रकाश एक्का : 2075 मत

ममता मुक्ता ग्रेस लकड़ा : 1020 मत

मरियानुस तिग्गा : 3139 मत

राजेश्वर एक्का : 575 मत

जारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य

दिलीप बड़ाइक : 2002 मत

मनोहर बेक : 1173 मत

राजेश टोप्पो : 1801 मत

लिली कुजूर : 775 मत

सरोज हेमरोम : 717 मत

चैनपुर प्रखंड जिला परिषद सदस्य

जसिंता देवी : 978 मत

निर्मला कुजूर : 1134 मत

प्रशांता खलखो : 942 मत

मनपती देवी : 792 मत

मेरी लकड़ा : 2876 मत

रांची के अनगड़ा प्रखंड की कई पंचायतों का आया रिजल्ट
Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 20

अनगड़ा (जितेंद्र कुमार) : रांची जिला के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत कई पंचायतों का रिजल्ट आया है. इसके तहत हेसातू पंचायत से राजेश पाहन दोबारा मुखिया बने हैं. वहीं, हरातू पंचायत से राजेंद्र बेदिया मुखिया बने. इसके अलावा नवागढ़ से भुनेश्वर बेदिया, बीसा पंचायत से मंजोति देवी, हरातू पंचायत से राजेंद्र बेदिया, हेसल पंचायत से कविता देवी, टाटी पंचायत से रामानंद बेदिया मुखिया बने हैं. इसके अलावा विनोद रजवार हरातू से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीते. वहीं, अनगड़ा पश्चिम से अनुराधा मुंडा जिला परिषद सदस्य के तौर पर विजयी हुई है. अनुराधा मुंडा भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा की पत्नी और गोंदलीपोखर चौक पर ब्यूटी पार्लर संचालिका है.

सिमडेगा (रविकांत) : बांसजोर प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के रूप में रामसोम टोपनो ने विजय हासिल की. रीना कुमारी जिला परिषद सदस्य निर्वाचित
Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 21

लोहरदगा (गोपी कृष्ण कुंवर) : कुड़ू प्रखंड पश्चिम से जिला परिषद पद के लिए रीना कुमारी निर्वाचित हुई है. डीडीसी गरिमा सिंह ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया.

कांटे की टक्कर में कोडरमा भाग संख्या-5 से महेंद्र यादव विजयी

कोडरमा (गौतम राणा) : जयनगर प्रखंड अंतर्गत भाग-8 से जिला परिषद सदस्य पद के लिए निर्मली देवी विजयी हुई है. निर्मला देवी को 11,338 वोट मिला, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश यादव को 4339 वोट मिला. वहीं, कोडरमा भाग संख्या- 5 से महेंद्र प्रसाद यादव विजयी हुए हैं. महेंद्र प्रसाद यादव को 3904 वोट और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार को 3866 वोट प्राप्त हुआ है. इस सीट पर कांटे की टक्कर हुई. महज 38 वोट से महेंद्र प्रसाद यादव विजयी हुए.

खूंटी के तीन प्रखंड की कई पंचायतों का आया परिणाम

तोरपा (सतीश शर्मा) : खूंटी जिला के तीन प्रखंड में चौथे चरण में वोटिंग हुई. इन तीनों प्रखंड की काउंटिंग मंगलवार का शुरू हुई है. इस दौरान कई पंचायतों का रिजल्ट भी सामने आया है.

खूंटी के अड़की प्रखंड में मुखिया पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मत प्राप्त : निकटतम प्रतिद्वंदी : मत प्राप्त

उपरबलालोंग : अमित सिंह मुंडा : 863 : गुरुदयाल सिंह मुंडा : 639
सिंदरी : नयना देवी : 881 : निर्मला देवी : 599

खूंटी प्रखंड में मुखिया पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मत प्राप्त : निकटतम प्रतिद्वंदी : मत प्राप्त

तिरला : फागु मुंडा : 1332 : सुमना मुंडा : 746
बिरहु : विराजमनी सांगा : 1368 : लक्ष्मी बखला : 706
बारुडीह : दुखनी देवी : 1013 : बहालेन मुंडू : 967

मुरहू प्रखंड में मुखिया पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मत प्राप्त : निकटतम प्रतिद्वंदी : मत प्राप्त

गनलोया : दानिएल डुंगडुंग : 1491 : करमु पाहन : 793

खूंटी प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मत प्राप्त : निकटतम प्रतिद्वंदी : मत प्राप्त

बारुडीह : सावित्री सारू : 1008 : रुकमिला सारू : 659
बिरहु : दिनेश कुमार : 577 : शशि कुमार : 571
तिरला : शांति देवी : 1916 : रानी कुमारी : 1591
बारुडीह : उमाकांत सिंह मानकी : 1026 : सुनीता देवी : 647
भंडरा : नीरा टुटी : 1213 : तारा मुंडा : 367

मुरहू प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मत प्राप्त : निकटतम प्रतिद्वंदी : मत प्राप्त

गनलोया : रोशन लाल गंझू : 1340 : वीरेंद्र प्रधान : 715

– धनबाद जिला के कालीपहाड़ी दक्षिण पंचायत से मनोरमा सिंह विजय हुई है. सरायकेला-खरसावां के पांच प्रखंड की काउंटिंग जारी

सरायकेला-खरसावां (शचिंद्र कुमार दाश / प्रताप मिश्रा ) : सरायकेला के काशी साहू कॉलेज परिसर में काउंटिंग जारी है. सरायकेला अनुमंडल के पांच प्रखंडों की काउंटिंग हो रही है. इस दौरान परिणम आने पर निर्वाची अधिकारियों द्वारा निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के बीच प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया. खरसावां की तेलायडीह पंचायत में मुखिया पद के लिए सीनी गागराई ने जीत दर्ज की. सीनी गागराई खरसावां विधायक दशरथ गागराई के छोटे भाई की पत्नी है.
इसके अलावे कुचाई की रुगुडीह पंचायत से करम सिंह मुंडा ने जीत दर्ज की. करण सिंह मुंडा इससे पूर्व कुचाई के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं. मुखिया पद के लिए सरायकेला प्रखंड की हुदू पंचायत से सुगी मुर्मू, मुंडाटांड पंचायत में दशरथ माहली और ऊपरदुगनी पंचायत में बसुंधरा देवी निर्वाचित घोषित हुई है. राजनगर प्रखंड के कुड़मा पंचायत में मुखिया पद पर कानू मुर्मू निर्वाचित घोषित हुए हैं. वहीं, गम्हरिया के डूमरा पंचायत से पियो हांसदा निर्वाचित हुए हैं.

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 22
अनगड़ा (जितेंद्र कुमार) : रांची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत रोशन मुंडा सिरका पंचायत के मुखिया बने हैं. वहीं, शांति मुंडा गेतलसूद पंचायत की मुखिया बनी. शांति मुंडा ने मंजू टोप्पो उरांव को 309 मतों से हराया. अनगड़ा प्रमुख अनिता गाड़ी गेतलसूद पंचायत समिति सदस्य का चुनाव हार गयी है.दीपा मिंज ने उसे 80 वोट से हराया. इसके अलावा अनगड़ा पंचायत समिति के निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य अधनू महतो की पुत्रवधू कुशल महतो की पत्नी रोशनी कुमारी ने कांग्रेस नेता मुन्ना मुंडा की पत्नी सुकरो देवी को 126 वोट से हराकर विजयी हुई है. वहीं, चतरा पंचायत की निवर्तमान मुखिया सोहन मुंडा की पत्नी डोली कुमारी मुखिया बनी है. बुढ़मू पंचायत से मुखिया पद में गंगोत्री देवी 119 वोट से विजयी हुई है. बुढ़मू (कालीचरण ) : रांची के बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत मक्का पंचायत से देवलाल मुंडा हजार वोट से अधिक से विजयी हुए. वहीं, बुढ़मू पश्चिमी से जिला परिषद प्रत्याशी रामजीत गंझू जीते. ओझासाड़म पंचायत से मुखिया पद में ललिता देवी विजयी हुई है. चकमे पंचायत से मुखिया पद में रामव्रित मुंडा जीते. रांची : बिश्रामपुर से दीपमाला मुखिया बनी. वहीं, खलारी पंचायत से तेजी किस्पोट्टा मुखिया पद पर निर्वाचित हुई. अनगड़ा (जितेंद्र कुमार) : रांची जिला अंतर्गत अनगड़ा से सीमा देवी मुखिया बनी है. वहीं, साल्हन पंचायत की मुखिया सरीता तिर्की विजयी हुई है. इसके अलावा हेसल पंचायत से कृष्णा भगत की पत्नी कविता देवी मुखिया बनी. ओरमांझी (रोहित लाल) : रांची जिला अंतर्गत ओरमांझी प्रखंड की टुंडाहुली पंचायत से मुखिया पद पर रमेश बेदिया और पंचायत समिति सदस्य पद पर रीना देवी चुनाव जीती है. वहीं, गगारी पंचायत से मुखिया पद पर धनराज बेदिया और पंचायत समिति सदस्य पद पर रीना केरकेट्टा विजयी हुई है. रांची (दिनेश पांडेय) : हुटाप पंचायत से निवर्तमान मुखिया आशा देवी को हराकर शिवरत मुंडा बनें मुखिया. रांची : मायापुर पंचायत से पुष्पा खलखो तीसरी बार मुखिया बन. रांची (रोहित लाल) : रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत चंदरा पंचायत से सीमा तिर्की, सदमा पंचायत से सुनील उरांव और हेंदेबिली पंचायत से दशमी मिंज मुखिया पद पर विजयी हुई. रांची : तुमांग पंचायत से संतोष महली बनें मुखिया रांची : लपरा पंचायत से तीसरी बार मुखिया बनी पुतुल देवी बुढ़मू – सारले पंचायत से मुखिया पद में सुमित्रा देवी और पंचायत समिति सदस्य पद में सुमन पाहन विजय. लातेहार के बारियातू और बालूमाथ प्रखंड की कई पंचायतों का आया रिजल्ट

लातेहार (सीपी सिंह) : जिला के बारियातू और बालूमाथ प्रखंड की कई पंचायतों में मुखिया और पंचायत समिति सदस्य का रिजल्ट आया है. बारियातु प्रखंड अंतर्गत बालूभांग-1 के पंचायत समिति सदस्य पद पर राजेश मोची निर्वाचित हुए. हेरहंज प्रखंड अंतर्गत हेरहंज- 3 के पंचायत समिति सदस्य पद पर विजय उरांव निर्वाचित हुए हैं. निर्वाची पदाधिकारी संतोष सिंह ने नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया. वहीं, बालूमाथ प्रखंड की बालू पंचायत के मुखिया पद पर संध्या देवी निर्वाचित हुई हैं. निर्वाची पदाधिकारी मो आफताब आलम ने नव निर्वाचित मुखिया को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया.

चास और चंदनकियारी प्रखंड की कई पंचायतों का आया रिजल्ट

बोकारो (मुकेश कुमार ) : झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बोकारो जिले के चास और चंदनकियारी प्रखंड में चुनाव संपन्न हुआ था. मंगलवार को दोनों प्रखंड की काउंटिंग हुई. इसमें कई पंचायतों का रिजल्ट आया है. इस दौरान विजयी प्रत्याशियों के चेहरे खिले हुए थे. समर्थक भी फूल-माल से लाद दिये हैं.

चास प्रखंड के मुखिया पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मिला मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिला मत

मानगो : प्रमिला देवी : 1663 : स्वाती विभा बाखला : 1426
कनारी पश्चिम : रजनी देवी : 1055 : बैजनाथ बेसरा : 534
हैसाबातु पश्चिम : बारिक अंसारी : 944 : अली असगर अंसारी : 576
हैसाबातु पूर्वी : शाहजहां खातून : 961 : शकिला बानू : 808
बांसगोड़ा पश्चिम : शागुफ्ता परवीन : 1270 : शाहिल निशा : 455

चास प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मिला मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिला मत

मानगो : सुखराम मांझी : 1663 : रावण मांझी : 1215
हैसाबातु पश्चिम : मो नोमान अंसारी : 945 : याकूब अंसारी : 392
हैसाबातु पूर्वी : रिजवाना खातून : 1196 : हसबुन बेगम : 493

चंदनकियारी प्रखंड के मुखिया पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मिला मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिला मत

बाटबिनोर : रबिन कुमार दास : 913 : सीवानी देवी : 865
नयावन : रीता देवी : 1081 : अंजली देवी : 867
शिवबाबुडीह : राजेश कुमार ठाकुर : 743 : निमाई चंद्र महथा : 592

चंदनकियारी प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद के विजयी प्रत्याशियों की सूची
पंचायत : विजयी प्रत्याशी : मिला मत : निकटतम प्रतिद्वंदी : मिला मत

बाटबिनोर : संगीता देवी : 1160 : इंद्रजीत दूबे : 981
नयावन-2 : विनोद बिहारी महतो : 650 : कार्तिक चंद्र महतो : 645
नयावन-3 : शैलेंद्र कुमार शेखर : 809 : विकास कुमार सिंह : 376
सिल्फोर : राजेंद्र प्रसाद दास : 1467 : देवदत राजवर : 963
शिवबाबुडीह : भरतचंद्र महथा : 761 : निरमल धामी : 503
भोजुडीह पश्चिम-1 : मालती देवी : 841 : चमेली देवी : 230
भोजुडीह पश्चिमी-2 : प्रदीप मुखर्जी : 841 : ललिता देवी : 244
भोजुडीह पूर्वी : दुर्गा रजवार : 841 : इबरार अंसारी : 843

खूंटी से वार्ड सदस्य व मुखिया उम्मीदवार विजयी घोषित

खूंटी (सतीश शर्मा) : खूंटी से पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य व मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य विजयी घोषित-

1- बेरोनिका तिड

पंचायत- बिचना, प्रखण्ड मुरहू

1449 मत पाकर विजेता घोषित हुए

प्रखंड- खूंटी, पद-मुखिया

1)पंचायत- गुटजोरा

जीतने वाली अभियार्थी का नाम- सोमा मिंज(प्राप्त मत-1805)

उपविजेता: रबिया पाहन- प्राप्त मत: 1249

1)पंचायत- फूदी

जीतने वाली अभियार्थी का नाम- अनिमा कच्छप (प्राप्त मत-1411)

उपविजेता: सिसिलिया टोप्पो- प्राप्त मत: 1303

प्रखंड- खूंटी, पद- ग्राम पंचायत के सदस्य

■ पंचायत- गुटजोरा

क्षेत्र संख्या- 5

जीतने वाली अभियार्थी का नाम- ममता देवी(प्राप्त मत 185)

■ पंचायत- गुटजोरा

क्षेत्र संख्या- 7

जीतने वाली अभियार्थी का नाम- सावन पहान(प्राप्त मत- 116)

■ पंचायत- गुटजोरा

क्षेत्र संख्या- 12

जीतने वाली अभियार्थी का नाम- ओनिमा धान(प्राप्त मत- 243)

■ पंचायत- फूदी

क्षेत्र संख्या- 4

जीतने वाली अभियार्थी का नाम- गुड़िया कच्छप(प्राप्त मत- 243)

■ पंचायत- फूदी

क्षेत्र संख्या- 9

जीतने वाली अभियार्थी का नाम- भूषण मुंडा(प्राप्त मत- 137)

■ पंचायत- फूदी

क्षेत्र संख्या- 15

जीतने वाली अभियार्थी का नाम- बिलकन सांगा(प्राप्त मत- 216)

प्रखंड- मुरहू, पद- ग्राम पंचायत के सदस्य

■ पंचायत- बिचना

क्षेत्र संख्या- 4

जीतने वाली अभियार्थी का नाम- सुनीता देवी(प्राप्त मत- 141)

■ पंचायत- कुंजला

क्षेत्र संख्या- 1

जीतने वाली अभियार्थी का नाम- सेतेंग पूर्ति (प्राप्त मत- 115)

तीसरी बार मुखिया बनीं वसुंधरा सरदार

सरायकेला खरसावां (प्रताप मिश्रा): झारखंड पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जारी है. सरायकेला प्रखंड की मुंडताण्ड पंचायत से दशरथ महली 229 वोट से जीते, वहीं ऊपर दुगनी पंचायत से वसुंधरा सरदार 41 वोट से जीत कर लगातार तीसरी बार मुखिया बनीं.

गिरिडीह में पेयजल के लिए परेशान रहे मतगणनाकर्मी

बगोदर (कुमार गौरव) : गिरिडीह के बगोदर प्रखंड स्थित हाई स्कूल परिसर में पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना जारी है. यहां बगोदर, सरिया एवं बिरनी प्रखंड के वोटों की गिनती हो रही है. मतगणना को लेकर लोगों में उत्साह है. उम्मीदवारों और समर्थकों की भीड़ है. बिरनी की पंडरिया पंचायत 06 से पंचायत समिति सदस्य के रूप में गौरी देवी निर्वाचित हुईं. मतगणना स्थल पर पेयजल की समस्या से मतगणना कर्मी जूझते रहे.

दिव्यांग विजय राम की पत्नी संगीता देवी मुखिया निर्वाचित

हजारीबाग (दिलीप वर्मा) : हजारीबाग के कटकमदाग की अडरा पंचायत से दिव्यांग विजय राम की पत्नी संगीता देवी मुखिया के रूप में निर्वाचित हुईं.

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 23
धनबाद से अलोकी मरांडी की रिकॉर्ड जीत

धनबाद के बेनागोडिया से अलोकी मरांडी की 1400 वोट से रिकॉर्ड जीत. रमेश गोप बड़ा आमबोना पंचायत से 200 वोट से विजयी घोषित किए गए. गोपालपुर पंचायत के शिखा नाग 50 वोट से जीतीं. 658 वोट से बॉर्बी मुर्मू तीसरी बार सिजुआ पंचायत की मुखिया बनीं. उनको कुल 1548 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी मिलन मुर्मू को 890 वोट मिले हैं.

झामको मुंडा दूसरी बार मुखिया निर्वाचित

रांची (तौफिक आलम) : रांची के चान्हो की बलसोकरा पंचायत से झामको मुंडा दूसरी बार मुखिया का चुनाव जीतीं. खलारी की मायापुर पंचायत से पुष्पा खलखो तीसरी बार बनीं मुखिया.

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 24
उमेडंडा पंचायत से दशमी देवी बनीं मुखिया

रांची (कालीचरण साहू) : रांची के बुढ़मू प्रखंड की उमेडंडा पंचायत से दशमी देवी 600 से अधिक वोटों के अंतर से मुखिया का चुनाव जीतीं. झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे व चौथे चरण की काउंटिंग जारी है.

सलोमी डेरे संगा और सेतेंग पौलिना भेंगरा बने वार्ड सदस्य

झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना शांतिपूर्ण जारी है. इसमें खूंटी के कई पंचायतों के वार्ड सदस्यों की विजयी सूची कर दी गयी है. जो इस प्रकार है

पद- वार्ड सदस्य

पंचायत- फुदी

क्षेत्र संख्या- 14

विजयी प्रत्याशी- सलोमी डेरे संगा

पंचायत- कुंजला

क्षेत्र संख्या- 3

पद- वार्ड सदस्य

विजयी प्रत्याशी- सेतेंग पौलिना भेंगरा

कोडरमा में पंचायत समिति सदस्य पद पर महिलाएं निर्वाचित

कोडरमा (गौतम राणा) : झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना शांतिपूर्ण जारी है. जयनगर प्रखंड की कन्द्रपडीह पंचायत से पंचायत समिति पद पर रूबी देवी निर्वाचित हुई हैं. रूबी देवी को 1073 वोट मिले हैं. चंदवारा प्रखंड के भोंडो अंश 2 से उषा कुमारी निर्वाचित हुई हैं. भोंडों अंश 3 से गायत्री कुमारी निर्वाचित हुई हैं. कोडरमा प्रखंड की मेघातरी पंचायत से सबिता देवी और कौवावर गझण्डी से सुषमा देवी निर्वाचित हुई हैं. ये सभी परिणाम पंचायत समिति सदस्य के हैं.

सिमडेगा की तरगा पंचायत से रोशनी कुल्लू मुखिया निर्वाचित

सिमडेगा : बांसजोर प्रखंड की तरगा पंचायत से रोशनी कुल्लू ने मुखिया पद का चुनाव जीत लिया.

सिनी गागराई 300 वोट से आगे

खरसावां (प्रताप मिश्रा) : खरसावां की तेलाईडीह पंचायत से सिनी गागराई 300 वोट से आगे हैं. ये खरसावां विधायक दशरथ गागराई के भाई की बहू हैं. खरसावां भाग 8 जिला परिषद सीट पर विधायक दशरथ गागराई की पत्नी बासंती गागराई और सावित्री वानरा के बीच कड़ी टक्कर है.

हैसाबातू पश्चिमी पंचायत से बारीक अंसारी बने मुखिया

बोकारो जिले के चास प्रखंड की हैसाबातू पश्चिमी पंचायत से बारीक अंसारी लगातार तीसरी बार मुखिया पद का चुनाव जीते.

कड़ी सुरक्षा में वोटों की गिनती

झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए वोटों की गिनती जारी है. रांची के पंडरा में काउंटिंग हो रही है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 25
हाजीपुर पश्चिम पंचायत की मुखिया बनीं रूपा कुमारी

साहिबगंज (सुनील ठाकुर) : साहिबगंज के सदर प्रखंड की हाजीपुर पश्चिम पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रूपा कुमारी 1200 वोट से जीतीं.

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 26
बोकारो में पहले राउंड की काउंटिंग पूरी

बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी घूम घूम कर मतगणना के कार्यों को देख रहे हैं तथा संबंधित मतगणनाकर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड की मतगणना के लिए 16 टेबल एवं नावाडीह प्रखंड के लिए 18 टेबल लगाया गया है तथा चास प्रखंड के लिए 44 एवं चंदनकियारी प्रखंड के लिए 36 टेबल लगाया गया है. पर्याप्त संख्या में मतगणना कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. मतगणना सुचारू रूप से चल रही है. मतगणना के लिए चारों प्रखंडों की शुरुआत बूथ नंबर 1 से की गई. पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है.

मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर रहे अधिकारी

लोहरदगा/बोकारो : झारखंड के लोहरदगा में डीसी एवं एसपी मतगणना स्थल पर पहुंचे और मतगणना कार्यों का जायजा लिया. इधर, बोकारो के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. बोकारो के सेक्टर 8 और सेक्टर 11 हाई स्कूल में मतगणना का कार्य चल रहा है. उपायुक्त ने बताया कि चास और चंदनकियारी प्रखंड की मतगणना को लेकर कुल 80 टेबल बनाए गए हैं, वहीं नावाडीह और चंद्रपुरा की मतगणना के लिए कुल 34 टेबल बना लगाए गए हैं. उपायुक्त ने बताया कि मतगणना पहले राउंड की हो चुकी है. आज पांच राउंड मतगणना की जानी है. ढाई दिनों में चारों प्रखंडों में मतगणना का कार्य संपन्न हो जायेगा.

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 27
कड़ी सुरक्षा में वोटों की गिनती जारी

पलामू (चंद्रशेखर सिंह) : झारखंड पंचायत चुनाव के तहत तीसरे एवं चौथे चरण की मतगणना पलामू के मेदिनीनगर स्थित बैरिया के कृषि उत्पादन बाजार समिति केंद्र पर निर्धारित समय पर शुरू हुई. अभ्यर्थी, अभिकर्ताओं एवं मतगणना कर्मियों को जांच के बाद मतगणना केंद्र में प्रवेश दिलाया गया .

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 28
मतगणना केंद्रों का जायजा लेते डीसी व एसपी

गुमला (दुर्जय पासवान) : झारखंड पंचायत चुनाव के तृतीय एवं चतुर्थ चरण में हुए मतदान की मतगणना चैनपुर एवं बसिया अनुमडल में शुरू हो गयी है. चैनपुर अनुमंडल क्षेत्रांतर्गत चैनपुर, डुमरी एवं जारी प्रखंड के लिए उर्सलाइन बालिका विद्यालय टोंगो चैनपुर एवं बसिया अनुमंडल क्षेत्रांतर्गत बसिया, कामडारा एवं पालकोट प्रखंड के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज जकजोर में सुबह 8 बजे से प्रारंभ कराने के लिए उपायुक्त, एसपी, अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में बसिया एवं चैनपुर में स्थापित वज्रगृह खोला गया. चैनपुर एवं बसिया अनुमंडल क्षेत्रांतर्गत प्रखंडों का शुरुआती रूझान 10 बजे आना शुरू हो जायेगा. मतगणना कार्य शांति पूर्वक जारी है.

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 29
साहिबगंज में जारी है वोटों की गिनती

साहिबगंज (नवीन कुमार) : साहिबगंज जिले के मण्डरो, तालझारी, सदर, उधवा, राजमहल व बरहेट प्रखंड क्षेत्र की मतगणना शुरू हो गयी. मतगणना के लिए दो केंद्र बनाये गये हैं. मण्डरो, सदर व बरहेट प्रखण्ड के लिए राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज साहिबगंज और उधवा, तालझारी व राजमहल प्रखण्ड क्षेत्र के लिए मॉडल डिग्री कॉलेज मुण्डली राजमहल में मतगणना केंद्र बनाया गया है. मण्डरो, सदर, तालझारी के लिए 14-14 टेबल, बरहेट के लिए 20 टेबल, उधवा व राजमहल के लिए 28-28 टेबल लगाकर मतों की गिनती की जा रही है.

काउंटिंग सेंटरों पर मतगणना शुरू

धनबाद (संजीव झा) : झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के मतदान की काउंटिंग आज सुबह राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद तथा गुरु नानक कॉलेज भूदा में समय से शुरू हो गयी. राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में बलियापुर तथा गोविंदपुर प्रखंड तथा गुरु नानक कॉलेज भूदा में कलियासोल, एगारकुंड व निरसा प्रखंड की मतगणना की जा रही है.

रांची में 1049 पदों के लिए हो रही मतगणना

रांची : झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की मतगणना शुरू हो गयी है. तीसरे चरण में सिल्ली, ओरमांझी, अनगड़ा और नामकुम तथा चतुर्थ चरण में माण्डर, रातू, बुढ़मू, खलारी और चान्हो में कुल 1049 पदों के लिए मतगणना हो रही है.

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 30
झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण की हो रही मतगणना

बोकारो (मुकेश झा) : झारखंड पंचायत चुनाव के चौथे चरण की मतगणना बोकारो में शुरू हो गयी है. चार प्रखंडों के लिए मतगणना हो रही है. चास- चंदनकियारी की मतगणना सेक्टर 8 d और नावाडीह-चंद्रपुरा की मतगणना सेक्टर 11 में हो रही है. चास चंदनकियारी के लिए 2 मतगणना केंद्रों में 80 टेबल और नावाडीह चंद्रपुरा में 2 मतगणना केंद्रों में 34 टेबल लगाए गए हैं. 2 जून तक मतगणना होगी.

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 31
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की जांच

साहिबगंज (नवीन कुमार) : साहिबगंज में मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव मौजूद हैं. वे खुद अभिकर्ताओं की जांच करते दिखे. झारखंड पंचायत चुनाव को लेकर आज काउंटिंग है. इसे लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं.

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 32
27 मई को हुआ था चौथे चरण का मतदान

सिमडेगा जिले के बांसजोर और बानो में प्रखंड में चौथे चरण का मतदान 27 मई को हुआ था. दोनों प्रखंडों में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे 282 प्रत्याशियों की किस्मत को वोटरों ने मतपेटी में लॉक कर दिया था. जिला परिषद सदस्य के रूप में बानो से 7 और बांसजोर से 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. मुखिया पद में बानो से 80 और बांसजोर से 18 प्रत्याशी चुनाव लड़े. पंचायत समिति सदस्य के रूप में बानो से 34 और बांसजोर से 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. वहीं वार्ड सदस्य के रूप में बानो से 94 और बांसजोर से 33 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. चौथे चरण के लिए 27 मई को 213 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये थे.

तीसरे चरण में कुल 270 मतदान केंद्रों पर पड़े थे वोट

सिमडेगा: कोलेबिरा में मुखिया पद के लिए 64, पंचायत समिति सदस्य के लिए 19, जिला परिषद सदस्य के लिए 4 तथा मुखिया पद के लिए 64, वार्ड सदस्य के लिए 51 लोगों ने चुनाव लड़ा है. जलडेगा प्रखंड में वार्ड सदस्य के लिए 78, मुखिया पद के लिए 50, पंचायत समिति सदस्य के लिए 31 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में थे. तीसरे चरण में कुल 270 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गये थे.

एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में मतगणना शुरू

सिमडेगा (रविकांत साहू) : झारखंड पंचायत चुनाव में सिमडेगा जिले के कोलेबिरा और जलडेगा के 301 तथा बानो व बांसजोर के 282 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में मतगणना भारी सुरक्षा के बीच शुरू हो गयी है. तीसरे व चौथे चरण की कांउटिंग एसएस प्लस टू विद्यालय परिसर में शुरू हुई.

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 33
झारखंड पंचायत चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू

झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. ड्रोन से भी मतगणना स्थल पर नजर रखी जा रही है.

3930 प्रत्याशियों की किस्मत है मतपेटी में बंद

गढ़वा में चौथे चरण में विभिन्न पदों के लिये कुल 3930 अभ्यर्थियों की किस्मत मतपेटी में लॉक है. इसमें से जिला परिषद के 11 पदों के लिये 89, पंचायत समिति सदस्य के 111 पदों के लिये 524, मुखिया के 85 पदों के लिये 784 तथा वार्ड सदस्य पद के 878 पदों के लिये 2533 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

मतगणना स्थल पर बिना पास नो एंट्री

सरकारी कर्मियों, मतगणना कर्मियों एवं मतगणना एजेंटों को संबंधित प्रखंडों से पास जारी किया गया है़ बिना पास के किसी का भी प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी़ इसके अलावे वैसे लोग जिन्होंने भादवि की धारा 107 के तहत वारंट जारी किया गया है और उन्होंने अपना बांड नहीं भरा है, वे भी अंदर नहीं जा सकते है़ं अंदर जाने पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है़

तीन दिनों तक चलेगी मतों की गिनती

गढ़वा में संभावना जतायी गयी है कि करीब तीन दिनों तक मतों की गिनती चल सकती है़ इस प्रकार से 31 मई से शुरू हुयी मतगणना के दो जून को समाप्त होगी, लेकिन इस बीच जैसे-जैसे वार्ड, बीडीसी, मुखिया एवं जिला परिषद पद के लिये मतों की गणना पूर्ण होती जायेगी, वैसे-वैसे उन्हें प्रमाण-पत्र दिया जायेगा. मतों की गिनती पूरी होने तक कृषि उत्पादन बाजार समिति में दुकान पूरी तरह से बंद रहेगी़ मतगणना को लेकर बाजार समिति के पूरे परिसर में बैरेकेटिंग कर दी गयी है़ वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है़

ड्रोन से रखी जा रही पैनी नजर

साहिबगंज (नवीन कुमार) : सुबह 08 बजे से मतगणना शुरू होगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना शुरू होगी. SSB (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों ने राजकीय पॉलटेक्निक कॉलेज साहिबगंज और मॉडल डिग्री कॉलेज मुण्डली राजमहल स्थित मतगणना हॉल परिसर की सुरक्षा की कमान संभाली है. दोनों मतगणना केंद्रों के 500 मीटर दायरे में धारा 144 लागू है. दोनों मतगणना केन्द्रों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.

काउंटिंग हॉल में प्रवेश कर रहे मतगणना कर्मी

गढ़वा (विनोद ठाकुर) : गढ़वा में काउंटिंग कुछ देर में 8 बजे से शुरू होगी. इसके लिए मतगणना हॉल में मतगणना कर्मी प्रवेश कर रहे हैं. मतगणना हॉल में जाने के लिए मतगणना एजेंट कतारबद्ध खड़े हैं.

Undefined
Jharkhand panchayat chunav result live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी 34
झारखंड पंचायत चुनाव में खाली रह गये 2,527 पद

झारखंड पंचायत चुनाव में कुल 63,701 पदों के लिए चुनाव हुआ. इनमें से 2,527 पदों के लिए कोई नामांकन नहीं होने की वजह से चुनाव नहीं हो सका. बचे 61,174 पदों के लिए ही मतदान हुआ. पहले चरण में 707, दूसरे में 526, तीसरे में 721 व चौथे में 573 पदों पर शून्य नामांकन होने के कारण चुनाव नहीं हुआ.

झारखंड पंचायत चुनाव में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने लड़ा चुनाव

झारखंड पंचायत चुनाव में आधी आबादी ने पुरुषों से ज्यादा संख्या में दावेदारी पेश की है. निर्विरोध निर्वाचित कुल पदों में से 63.90 प्रतिशत पर महिलाएं पहले ही काबिज हो गयी हैं. शेष पदों पर हुए चुनाव में कुल 1,14,922 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें पुरुषों की कुल संख्या 48,440 है. उनके विरुद्ध 66,482 महिलाओं ने चुनावी दंगल में धमक दी है. इनमें से महिलाओं के लिए आरक्षित पदों पर चुनाव लड़ने वाली महिलाओं की संख्या 55,596 है. इन सीटों पर कोई जबकि, 10,886 महिलाओं ने अनारक्षित पदों पुरुषों के खिलाफ अपनी दावेदारी पेश की.

झारखंड पंचायत चुनाव में निर्विरोध जीते 23,724

झारखंड पंचायत चुनाव में बिना लड़े ही 23,724 प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर ली. इनमें 15,160 महिलाएं शामिल हैं. राज्य में 61,174 पदों के लिए मतदान कराया गया. चारों चरण मिला कर इन पदों का 38.78 प्रतिशत निर्विरोध निर्वाचन से भर गया. पहले चरण में 6,231, दूसरे चरण में 5093, तीसरे चरण में 5,450 व चौथे चरण में 6,950 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ.

झारखंड पंचायत चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा में वोटों की गिनती

झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 19 जिलों के 70 प्रखंडों में चुनाव हुए थे. इस चुनाव में 8,704 पदों के लिए 27,343 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. चौथे चरण में 23 जिलों के 72 प्रखंडों की 1299 पंचायतों में वोटिंग हुई थी. अब तीसरे और चौथे चरण की मतगणना आज मंगलवार (31 मई) को होगी. वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

मतों की गिनती के लिए बनाये गये 159 टेबल

गढ़वा में चौथे चरण के 1121 बूथों पर हुए चुनाव के मतों की गिनती के लिए कुल 159 टेबल बनाये गये हैं. इस प्रकार से कुल 52 राउंड में मतों की गितनी पूरी होने की संभावना है. मेराल एवं गढ़वा प्रखंड में सबसे ज्यादा क्रमश: 20 एवं 22 पंचायतों में चुनाव हुए हैं. इसलिए यहां सबसे ज्यादा 40-40 टेबल बनाये गये हैं. इसके अलावा कांडी प्रखंड के लिए 17, मझिआंव के लिए 14, डंडई के लिए 19, डंडा के लिए 15 तथा बरडीहा के लिए 14 टेबल बनाये गये हैं.

कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में काउंटिंग

गढ़वा (पीयूष तिवारी) : गढ़वा जिले में चतुर्थ चरण में संपन्न हुए मतदान के लिए वोटों की गिनती आज मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी. मतगणना गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के प्रांगण में की जायेगी. मतगणना से डेढ़ घंटा पहले 6.30 बजे सभी कर्मियों को पहुंचकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.

पंचायत चुनाव तीसरे-चौथे चरण की मतगणना आज

झारखंड में तीसरे और चाैथे चरण के चुनाव की मतगणना 31 मई से होगी. 23 जिलों में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. 62,847 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला भी तय होगा. दोनों चरणों को मिला कर पंचायतों के कुल 20,095 पदों पर विजेताओं का निर्णय होगा. 17 मई को पहले व 22 मई को दूसरे चरण की मतगणना के बाद दोनों चरणों के चुनाव के विजेताओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जा चुका है. इस चरण में 24 व 27 मई को हुए मतदान की गिनती की जायेगी. बड़े पंचायत क्षेत्रों में मतगणना दो जून तक चलने की संभावना है.

वोटों की गिनती आज

Jharkhand Panchayat Chunav Result Live Updates: झारखंड पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की काउंटिंग आज होगी. इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होगी. 142 प्रखंडों की 2,346 पंचायतों में हुए मतदान का रिजल्ट आयेगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें