9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में IT की रेड, गोड्डा के पथरगामा के दो व्यवसायियों के घर आयकर विभाग ने मारा छापा

Jharkhand News : झारखंड के गोड्डा जिले के पथरगामा में शनिवार को पथरगामा पुरानी बाजार में व्यसायियों के घरों में आयकर विभाग पटना (बिहार एवं झारखंड) की टीम ने छापामारी की. जानकारी के अनुसार विभाग ने भोला भगत व बासुकी भगत के घर पर छापेमारी अभियान चलाया है.

Jharkhand News : झारखंड के गोड्डा जिले के पथरगामा में शनिवार को पथरगामा पुरानी बाजार में व्यसायियों के घरों में आयकर विभाग पटना (बिहार एवं झारखंड) की टीम ने छापामारी की. जानकारी के अनुसार विभाग ने भोला भगत व बासुकी भगत के घर पर छापेमारी अभियान चलाया है. दोनों घरों में आयकर विभाग की दो टीमें सीआरपीएफ जवानों व स्थानीय पुलिस के सहयोग में छापामारी की.

झारखंड के गोड्डा में आयकर विभाग की पहली टीम भोला भगत पुत्र राजकुमार भगत उर्फ छक्कू के घर पहुंची. घर में ताला लटका पाया. विभाग ने सीआरपीएफ जवान व स्थानीय पुलिस के साथ स्थानीय स्तर पर ताला तोड़ने वाले मिस्त्री को बुलाकर कटर मशीन से गेट खुलवाया. बाद में आयकर विभाग की टीम ने घर में प्रवेश किया. हालांकि घर में एक भी पुरुष नहीं थे, बल्कि महिला व एक युवती घर के अंदर थीं. विभाग की दूसरी टीम बासुकी भगत पुत्र रंजीत भगत के घर कर अंदर से बंद दरवाजे को खुलवाया.

Also Read: झारखंड में झाड़-फूंक की आड़ में तांत्रिक की घिनौनी हरकत, नाबालिग दिव्यांग हुई गर्भवती, पुलिस ने भेजा जेल

दोनों घरों में आयकर विभाग ने कार्रवाई की. फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. आयकर विभाग की टीम पांच वाहनों में पथरगामा पहुंची थी. जिसमें लगभग आधा दर्जन अधिकारी के साथ दर्जन भर सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. वहीं स्थानीय स्तर पर मजिस्ट्रेट के रूप में निरंजन कुमार, पुलिस निरीक्षक बलबीर सिंह, थाना प्रभारी बलिराम रावत पुलिस बल के साथ सहयोग में लगे हुए थे. बताते चलें कि रिमझिम बारिश के बीच छापामारी अभियान पथरगामा में चला. छापामारी स्थल के आसपास किसी को खड़ा होने नहीं दिया जा रहा था.

Also Read: Jharkhand Crime News : शारदा माइका माइंस पर वर्चस्व को लेकर जुटे अपराधी, हथियार के साथ तीन अरेस्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें