12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब ऋतिक रोशन के एक पल का जीना को गाया मीका सिंह ने, एक्टर के साथ झूम उठे लोेग

Hrithik Roshan dance video, Hrithik Roshan ek pal ka jeena video: सुपरस्टार ऋतिक रोशन के फैंस उनके अभिनय के अलावा डांस के भी दीवाने हैं. 2000 में रिलीज फिल्म कहो ना प्यार से डेब्यू करने वाले ऋतिक आज को दौर से सफल अभिनेताओं में से एक हैं, या यूं कहें की समकालीन दौर से सबसे सफल अभिनेता हैं, जिनका जलवा आज भी कायम है. एक्टर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी ही फिल्म कहो ना प्यार है के गीत इक पल का जीना को गा रहे हैं साथ ही कदम भी थिरका रहे हैं. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में ऋतिक के साथ सिंगर मीका सिंह भी नजर आ रहे हैं, जो भी इस सुपरहिट गीत को गाते सुनाई दे रहे हैं. लकी अली की आवाज में आए इस गीत को मीका की आवाज में सुनना वाकई मजेदार है.

सुपरस्टार ऋतिक रोशन के फैंस उनके अभिनय के अलावा डांस के भी दीवाने हैं. 2000 में रिलीज फिल्म कहो ना प्यार से डेब्यू करने वाले ऋतिक आज को दौर से सफल अभिनेताओं में से एक हैं, या यूं कहें की समकालीन दौर से सबसे सफल अभिनेता हैं, जिनका जलवा आज भी कायम है. एक्टर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी ही फिल्म कहो ना प्यार है के गीत इक पल का जीना को गा रहे हैं साथ ही कदम भी थिरका रहे हैं. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो में ऋतिक के साथ सिंगर मीका सिंह भी नजर आ रहे हैं, जो भी इस सुपरहिट गीत को गाते सुनाई दे रहे हैं. लकी अली की आवाज में आए इस गीत को मीका की आवाज में सुनना वाकई मजेदार है.

क्या है खास इस वीडियो में

मीका सिंह ने ऋतिक के इस डांस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें एक्टर इस गीत का सिग्नेचर स्टेप करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा इस गीत का वीडियोे बनाते एक शख्स को देखा जा सकता है, हालांकी उनका चेहरा नहीं दिख रहा है, पर ऐसा अंदाज लगाया जा रहा है कि वो एक्टर जाएद खान हैं.

मीका ने ट्वीटर पर लिखी ये बात

मीका ने कल रात से रितिक के प्रदर्शन की एक झलक साझा करने के लिए ट्विटर पर लिया और लिखा, “भाई @hrithikroshan @ItsZayedKhan और @ rakesh_roshan9 के साथ एक अद्भुत पार्टी की थी. ऐसी अद्भुत पार्टी को फेंकने के लिए कुकूवा साब और @ rakesh_roshan9 को धन्यवाद. आप सभी को बधाई.” नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ. ईश्वर आपको स्वास्थ्य और खुशी की शुभकामनाएँ दें. अलविदा 2020, आपका स्वागत है 2021 ” मीका सिंह ने इस वीडियो शेयर किया है जिसे तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

https://twitter.com/MikaSingh/status/1344705934258540550

विक्रम वेधा के रिमेक में नजर आने वाले हैं ऋतिक

बात करें रितिक रोशन की तो साल 2020 में एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. साल 2019 में उनकी सुपर 30 और वॉर जैसी फिल्में रिलीज हुई थी. उनकी ये दोनों फिल्में लोगों को पसंद आईं. रितिक रोशन अब अपनी होम प्रॉडक्शन कृष 4 की तैयारियों में जुटे हैं. खबर ये भी है ति वो साउथ फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक में भी उनके काम कर रहे हैं, इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान भी स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें