38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Honda ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल Shine 100, कीमत 65 हजार से कम

Honda Shine 100 - होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक लॉन्च कर दी है. कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी 100cc मोटरसाइकिल लॉन्च की, जिसे Honda Shine 100 नाम दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत 65 हजार रुपये से भी कम रखी है.

Honda Shine 100 Price & Specifications: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी 100cc मोटरसाइकिल Honda Shine 100 नाम से उतारी है. कंपनी ने इस बाइक की कीमत शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Honda Shine 100 Price) 64,900 रुपये रखी है. यह बाइक 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.

Honda Shine 100 Specifications

होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) की परफॉर्मेंस हीरो स्प्लेंडर (Honda Shine 100 vs Hero Splendor) के करीब है. इसमें 97.2 सीसी, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन है, जो 8 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. सीट लंबी है और इसकी ऊंचाई 768mm होगी और बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm होगा.

Also Read: Hero Splendor Price: सबसे सस्ती हीरो स्प्लेंडर कितने में मिलेगी? जानें कीमत और माइलेज
Honda Shine 100 Rivals

हीरो स्प्लेंडर के अलावा, होंडा की नयी 100 सीसी बाइक टीवीएस स्टार सिटी, बजाज प्लैटिना 100, हीरो एचएफ डीलक्स और हीरो एचएफ 100 को भी टक्कर देगी. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए साइड स्टैंड लगे रहने के दौरान इंजन स्टार्ट नहीं होगा. अपनी नयी 100 सीसी शाइन के साथ होंडा छोटे शहरों के बाजार पर फाेकस कर रही है.

Honda Shine 100 Price

Honda की इस 100 सीसी मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रखी गई है. होंडा को बेहद किफायती कीमत की वजह से इस बाइक से काफी उम्मीदें हैं. मोटरसाइकिल को विशेष रूप से शहरों में दैनिक यातायात को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इसके जरिये कंपनी ने ग्रामीण और अर्द्धशहरी ग्राहकों को टारगेट किया है. होंडा ने इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी है.

Also Read: Honda Activa EV: इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा कब होगी लॉन्च? ये है कंपनी का प्लान
6 साल की वारंटी दे रही कंपनी

होंडा नयी शाइन 100 सीसी के साथ सेगमेंट में बेस्ट माइलेज देने का कंपनी दावा कर रही है. होंडा शाइन 100 पर 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 3 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी) भी दिया जा रहा है. डिजाइन के मामले में इसमें आकर्षक फ्रंट काउल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, एल्युमिनियम ग्रैब रेल, बोल्ड टेल लैंप दी गई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें