13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैवान बने पिता- बहनोई, पहले बिना मर्जी के शादी फिर गला दबाकर तेजाब डाला, जानें प्यार में मिले दर्द की दास्तां

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में नवविवाहिता के ऑनर किलिंग के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी पिता और उसके दामाद को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी फरार हैं.

बरेली. वह गांव के युवक से प्रेम करती थी. उसी के साथ शादी करना चाहती थी. दो बार घर भी छोड़ दिया लेकिन पिता- परिवार को यह मंजूर नहीं था. प्रेमी से दूर करने के लिए उसकी शादी कर दी. बिना मर्जी के हुई इस शादी के बाद प्रेमी से फोन पर दर्द बयां किया. पति को यह नागवार गुजरा और उसके पिता से शिकायत कर दी. पिता ने सबक सिखाने के लिए दामाद आदि की मदद से गला दबा दिया. चेहरा पर तेजाब डाल दिया. दिल दहला देने वाली यह घटना बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बिना कपड़ों में मिली नवविवाहिता को बचा लिया है. अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पिता और बहनोई को जेल भेज दिया है.

रोड के किनारे की झाड़ियों से नग्न अवस्था में मिली

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में स्थित रामपुर रोड से अगरास गांव को जाने वाली रोड के किनारे झाड़ियों में एक 22 वर्षीय युवती नग्न अवस्था में मिली थी.उसका चेहरा तेजाब से झुलसा हुआ था.राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. पुलिस ने कागज -पेन दिया तो लिखकर नाम मुन्नी ( बदला हुआ नाम) बताया. पुलिस को अपनी आपबीती बयां कर दी. मुन्नी के बयान के आधार पर फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने उसके पिता तोताराम और बहनोई देवेंद्र को हिरासत में ले लिया है. दो अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.

मृत समझकर टॉयलेट क्लीनर चेहरे पर डाला

पुलिस अभी तक की जांच के बाद मामले को ऑनर किलिंग के प्रयास के रूप में देख रही है. बरेली के एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल बताते हैं कि मुन्नी के परिवार वालों ने घटना को अलग रूप देने की कोशिश की थी. पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. परिवार के लोग उसे ससुराल से 24 अप्रैल को लेकर आए थे. मुन्नी की शादी 22 अप्रैल को बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में हुई थी.इसके बाद गला दबाया. उसे मृत समझकर टॉयलेट क्लीनर चेहरे पर डालकर पहचान छिपाने की कोशिश की गई थी.युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पति के फोन से प्रेमी से बात की, पिता पहुंच गया लेने

मुन्नी का गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार ने उसकी शादी 22 अप्रैल को बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव में कर दी. शादी के दूसरे दिन उसने पति के मोबाइल से गांव में अपने प्रेमी को फोन कर दिया. पति ने इस बात की शिकायत मोबाइल से बात कर रही थी. इस पर पति ने ससुर तोताराम से शिकायत कर दी. उनको बदायूं बुला लिया. तोताराम ने पुलिस को बताया कि वह दामाद के बुलाने पर बेटी (मुन्नी) को समझाने गए थे. उसको समझकर लौट आए.इसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं. अगरास गांव को जाने वाली रोड के किनारे झाड़ियों तक कैसे पहुंची इससे भी अंजान होने की बात की.

शादी के बाद भी प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी

पुलिस की जांच में पता चला है कि तोताराम मुन्नी को साथ ले आया. शादी के बाद भी प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी मुन्नी को रास्ते में ठिकाने लगाने की योजना बनाई. अगरास गांव को जाने वाली रोड के किनारे झाड़ियों में ले जाकर उसकी हत्या करने को गला दबा दिया. उसे मरा समझकर चेहरे पर तेजाब डाल दिया. पुलिस ने इस मामले में पिता तोताराम , भाई प्रेम कुमार, बहनोई दिनेश और छेदालाल से पूछताछ की. इसके साथ ही पिता, और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया. दो लोग फरार हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें