7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dilip Kumar को 8 बार मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब, गिनीज बुक में भी दर्ज है Tragedy King का नाम

Dilip Kumar got the best actor award 8 times tragedy king name is recorded in the guinness book of records: दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने आज मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस में भी दर्ज है. आपको बता दें सबसे अधिक अवार्ड जीतने वाले दिलीप कुमार ही हैं. अपने जीवनकाल में दिलीप कुमार कुल आठ बार फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पा चुके हैं.

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने आज मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस में भी दर्ज है. आपको बता दें सबसे अधिक अवार्ड जीतने वाले दिलीप कुमार ही हैं. अपने जीवनकाल में दिलीप कुमार कुल आठ बार फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार पा चुके हैं.

1944 में की थी फिल्मी करियर की शुरूआत

1944 में फिल्‍म ‘ज्वार भाटा’ से एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। वह अपने समय में रोमांस के बादशाह थे. वह 1998 में फिल्म ‘किला’ में आखिरी बार दिखे थे.

दिलीप कुमार को मिले फिल्म फेयर पुरस्कारों की लिस्ट

  • 1983 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – शक्ति

  • 1968 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – राम और श्याम

  • 1965 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – लीडर

  • 1961 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – कोहिनूर

  • 1958 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – नया दौर

  • 1957 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – देवदास

  • 1956 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – आज़ाद

  • 1954 – फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार – दाग

अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों की लिस्ट

  • 2015 पद्मविभूषण पुरस्कार

  • 2008 लाइफ टाइम अचीवमेंट

  • 2004 इंडियन सिनेमा अचीवमेंट

  • 1995 दादा साहेब फाल्के

  • 1993 लाइफ टाइम अचीवमेंट

दिलीप कुमार की हिट फिल्में

करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960), Gunga Jamuna (1961), Ram Aur Shyam (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए.

1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया. उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की. इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फिल्म किला (Qila) थी जो 1998 में रिलीज हुई.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें