30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : एंबुलेंस का किराया न होने पर बैग में भरकर लाया शव, मची हलचल

राज्य के उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में पैसे के अभाव में पिता 8000 रुपये पर एंबुलेंस किराये पर नहीं ले सका. वह पांच माह के बच्चे के शव को बैग में भरकर कालियागंज ले गया. इस घटना को सार्वजनिक होने के बाद हलचल मच गयी है. इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि राज्य के लोगों की मानवता मर गयी है.

West Bengal : राज्य के उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में पैसे के अभाव में पिता 8000 रुपये पर एंबुलेंस किराये पर नहीं ले सका. वह पांच माह के बच्चे के शव को बैग में भरकर कालियागंज ले गया. इस घटना को सार्वजनिक होने के बाद हलचल मच गयी है. इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि राज्य के लोगों की मानवता मर गयी है. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर इसे लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.

मृत बच्चे को बिना एंबुलेंस के बैग में भरकर ले आया

आरोप है कि लाचार पिता पैसों के अभाव में मृत बच्चे को बिना एंबुलेंस के बैग में भरकर सिलीगुड़ी से कलियागंज ले आया. सूत्रों के अनुसार कालियागंज प्रखंड के मुस्तफानगर ग्राम पंचायत के डांगीपारा गांव निवासी असीम देवशर्मा की पत्नी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. पांच महीने बाद दोनों बच्चे बीमार पड़ गये. दोनों को बीते रविवार को कालियागंज राजकीय सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इलाज के दौरान मौत

शनिवार की रात एक और बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. असीम पेशे से प्रवासी मजदूर हैं. उन्होंने कहा कि पैसों के अभाव में उसके पास उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एंबुलेंस का किराया देने का पैसा नहीं था. रविवार की सुबह वह बैग में मृत बेटे का शव लेकर निजी बस से रायगंज पहुंचा.

Also Read: बंगाल में ‘मोचा’ चक्रवात के लिए हाई अलर्ट, समुद्र में उठ रही तेज लहरें, जानें अपडेट

एंबुलेंस चालक ने आठ हजार रुपये मांगे

असीम देवशर्मा ने बताया कि शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस से संपर्क करने पर एंबुलेंस चालक ने आठ हजार रुपये की मांग की. वह पहले ही इलाज पर काफी खर्च कर चुका है. लगभग पूरी तरह से उसके बाद बदनसीब पिता इतना पैसा खर्च कर बच्चे का शव लाने में समर्थ नहीं हो सका, तो पिता अपने बेटे के शव को कंधे पर थैले में लेकर बस में चढ़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें