17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyrus Sahukar ने गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा संग की शादी, वेडिंग फंक्शन की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल

एक्टर साइरस साहूकर अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा संग शादी के बंधन में बंध गए. अब शादी की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है. उनकी शादी में श्रुति सेठ, कबीर खान, मिनी माथुर, देवराज सान्याल, साहिल संघा, समीर कोचर शामिल हुए थे.

Cyrus Sahukar wedding: वीजे, होस्ट और एक्टर साइरस साहूकर (Cyrus Sahukar) अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा (Vaishali Malahara) संग शादी के बंधन में बंध गए. दोनों एक-दूसरे के साथ छह साल से है और अब वो हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के लिए हो गए. शादी की तसवीरें सामने आ रही है, जिसमें साइरस और वैशाली साथ में काफी अच्छे लग रहे है.

साइरस साहूकर और वैशाली मल्हारा ने 15 अप्रैल को शादी की और अब शादी की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है. उनकी शादी में श्रुति सेठ, कबीर खान, मिनी माथुर, देवराज सान्याल, साहिल संघा, समीर कोचर शामिल हुए थे. शादी की तसवीरों में साइरस पिंक कलर की पगड़ी के साथ सफेद शेरवानी में काफी जच रहे है.

Undefined
Cyrus sahukar ने गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा संग की शादी, वेडिंग फंक्शन की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल 4
Undefined
Cyrus sahukar ने गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा संग की शादी, वेडिंग फंक्शन की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल 5

वहीं, साइरस साहूकार की दुल्हन ने रेड लहंगा पहना था, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी. श्रुति सेठ ने भी बारात की कई सारी तसवीरें अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाई है. तसवीरें काफी खूबसूरत है और इसे देखने से यही लगता है कि सबने शादी में काफी एन्जॉय किया. शादी का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया.

Undefined
Cyrus sahukar ने गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा संग की शादी, वेडिंग फंक्शन की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल 6

साइरस साहूकर ने साल 2016 में मिस मालिनी के साथ एक इंटरव्यू में अपनी गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा के बारे में बताया था. बता दें कि साइरस कई फिल्मों औऱ टीवी शोज में काम कर चुके है. इसमें एमटीवी बकरा गैंग, रंग दे बसंती, आयशा, ओम जय जगदीश, खूबसूरत, कड़क जैसे शोज शामिल है.

साइरस साहूकार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. उनके इंस्टाग्राम पर 671 पोस्ट है और उन्हें 84.3k लोग फॉलो करते है. हाल ही में उन्होंने मिनी माथुर के साथ शो माइंड द मल्होत्रा में नजर आते है. शो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आता है.

Also Read: नीतू कपूर ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, रणबीर कपूर- आलिया भट्ट के साथ नजर आए महेश भट्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें