17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: सीएनजी में भी खेल, पहले पैसा बढ़ाया, अब भारी गैस का झटका

सीएनजी के मार्केटिंग मैनेजर नवीन सिंह ने बताया कि गेल प्लांट की वजह से भारी गैस की सप्लाई हो रही है. फिलहाल सभी पंप चल रहे हैं. अभी यह दिक्कत एक महीने तक रहेगी. गैस कमी की वजह से दिक्कत हो रही है.

Kanpur News: सीएनजी गैस भारी आने से शहरवासियों की जेब पर सीधे असर पड़ रहा है. गैस भरवाने के लिए शहरवासियों को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं. पहले से ही सीएनजी के दाम आसमान पर 84 रुपये प्रति एससीएम तक पहुंच चुके हैं.अब भारी गैस के चलते शहरवासियों को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ रहे हैं. हालांकि सीयूजीएल के अफसर भारी गैस से पहले की अपेक्षा ज्यादा वाहन चलने का दावा कर रहे हैं.फिर भी शहरवासी लगातार परेशान हैं.

Also Read: Kanpur News: ई-बस में 12 यात्री सवार, 11 के पास नहीं था टिकट, औचक निरीक्षण में दो कंडक्टरों पर गिरी गाज

सीएनजी के मार्केटिंग मैनेजर नवीन सिंह ने बताया कि गेल प्लांट की वजह से भारी गैस की सप्लाई हो रही है. फिलहाल सभी पंप चल रहे हैं. अभी यह दिक्कत एक महीने तक रहेगी. गैस कमी की वजह से दिक्कत हो रही है. भारी गैस की सप्लाई में भले सीएनजी ज्यादा लग रही है. पहले के मुकाबले वर्तमान समय में गैस भरवाने में वाहन कहीं ज्यादा चल रहे हैं.

Also Read: Kanpur News: गैंगस्टर के साथ हुक्का पीते वायरल हुआ दरोगा का वीडियो, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन
बढ़ गई 10 हजार एससीएम खपत

भारी गैस आने की वजह से सीएनजी की खपत बढ़ गई है.1.50 लाख एससीएम की खपत अब करीब 1.60 लाख एससीएम पहुंच गई है.

एक नजर में सीएनजी की स्थिति देखें

  • 2.50 लाख एससीएम पूरे जिले में सीएनजी व पीएनजी की खपत प्रतिदिन

  • 1.50 लाख एससीएम सीएनजी की खपत प्रतिदिन

  • 1 लाख एससीएम पीएनजी की खपत प्रतिदिन

  • 10 हजार एससीएम सीएनजी की खपत प्रतिदिन बढ़ गई

  • 47 सीएनजी के पंप चल रहे हैं

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें