12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा: पेड़ से टकरायी कार, डिक्की से 80 किलो गांजा बरामद, दोनों तस्कर हुए फरार

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार एक कार में सवार दो लोग बागडीही से सुंदरगढ़ अवैध रूप से गांजा लेकर जा रहे थे. तभी अचानक उनकी कार बुढ़ापारा के पास एक पेड़ से टकरा गयी. कार में अवैध गांजा होने से दोनों पकड़े जाने के डर से कार मौके पर छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गये.

झारसुगुड़ा: झारसुगुड़ा जिले के लैयकरा थाना क्षेत्र की बागडीही पुलिस चौकी अंतर्गत सुंदरगढ़ जिले की सीमा से सटे बुढ़ापारा के पास पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार की मदद करने पहुंची बागडीही पुलिस उस समय सन्न रह गयी, जब कार के अंदर से 80 किलो गांजे की खेप मिली. कार में सवार लोग कार वहीं छोड़कर फरार हो चुके थे.

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार एक कार में सवार दो लोग बागडीही से सुंदरगढ़ अवैध रूप से गांजा लेकर जा रहे थे. तभी अचानक उनकी कार बुढ़ापारा के पास एक पेड़ से टकरा गयी. कार में अवैध गांजा होने से दोनों पकड़े जाने के डर से कार मौके पर छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गये. सूचना मिलने पर बागडीही पुलिस चौकी अधिकारी शर्तचंद्र द्विवेदी व लैयकरा थानाधिकारी के समारिया सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. मजिस्ट्रेट के रूप में किरमिरा तहसीलदार सुनील मेहर की उपस्थिति में दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्च किया गया. थाना लाकर जब कार की डिक्की खोल कर जांच की गयी तो उसमें गांजा भरा हुआ था. जिसका वजन 80 किलोग्राम था.

लैयकरा थाने के एक एसआइ तोफानी प्रधान ने इस संबंध में थाने में एक मामला दायर कर जांच शुरू कर दी है. एसडीपीओ निर्मल महापात्र ने बताया कि जब्त गांजा की कीमत 4 लाख रुपये है. पुलिस जल्द फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. इसके बाद पता चलेगा कि गांजा कहां से लाया गया था और कहा ले जाया जा रहा था. निर्मल महापात्र व लैयकरा थानाधिकारी सामरिया की उपस्थिति में पूरे मामले की जांच हो रही है. इसमें लैयकरा व बागडीही की पुलिस सहयोग कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें