31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Best Smart TV: 8 हजार रुपये की रेंज में मिलनेवाले स्मार्ट टीवी, इन पर YouTube और Prime Video भी चलेगा

Most Affordable Smart TV In India - आजकल 10000 के बजट में भी मार्केट में शानदार टीवी के ऑप्शन हैं. ये बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ बहुत अच्छा एक्सपीरिएंस भी देते हैं. अगर आप भी अपने लिविंग रूम में एक स्मार्ट टीवी लगाना चाहते हैं, तो हम बताते हैं बेस्ट बजट बाय ऑप्शंस-

Cheap and Best LED Smart TV : बढ़िया फीचर्स वाला स्मार्ट टीवी चाहिए और आपका बजट अगर कम है, तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे मॉडल्स के बारे में जिनके बारे में जानकर सस्ता-सुविस्ता और किफायती स्मार्ट टीवी की आपकी तलाश पूरी हो सकती है. अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट से आप 10 हजार रुपये से कम में स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. आजकल 10000 के बजट में भी मार्केट में शानदार टीवी के ऑप्शन हैं. ये बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ बहुत अच्छा एक्सपीरिएंस भी देते हैं. अगर आप भी अपने लिविंग रूम में एक स्मार्ट टीवी लगाना चाहते हैं, तो हम बताते हैं बेस्ट बजट बाय ऑप्शंस-

Cheapest Smart LED TV

स्मार्ट टीवी की इंडस्ट्री में भारत में पिछले कुछ महीनों में बड़े बदलाव हुए हैं. अब जमाना स्मार्ट टीवी का है और यही वजह है कि बहुत सारी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां किफायती दाम में लगातार नये टीवी लॉन्च कर रही हैं. वहीं, भारत में अब भी बहुत सारे लोग हैं जो ट्रेडिशनल टीवी इस्तेमाल कर रहे हैं और स्मार्ट टीवी उनकी पहुंच से दूर है. अगर आपका बजट कम है और आप 8 हजार से 10 हजार रुपये से कम में नया टीवी चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन कई ऑप्शंस मिल जाएंगे. आइए जानें-

Also Read: Smart TV Offer: आधे से कम दाम में मिल रही 32 इंच स्मार्ट टीवी, साथ में 2 साल की वारंटी

KODAK 32 inches Special Edition Series HD Ready Smart LED TV

कोडैक के 32 इंच स्पेशल एडिशन सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी को अमेजन इंडिया से 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह टीवी बैंक कार्ड के साथ छूट पर भी ली जा सकती है. कोडैक के इस स्मार्ट एलईडी टीवी में 32 इंच स्क्रीन दी गई है. स्क्रीन का 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. इस स्मार्ट टीवी में अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, यूट्यूब, सोनीलिव जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. डिवाइस के साथ आनेवाले रिमोट में यूट्यूब के लिए अलग से बटन दिया गया है.

कोडैक के इस बजट टीवी को फ्रेमलेस स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट मिलते हैं. इस टीवी में MLogic क्वाॅड कोर प्रॉसेसर दिया गया है. यह टीवी Mira Cast सपोर्ट करता है. कोडैक के इस स्मार्ट टीवी में 0.5 जीबी रैम के साथ 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. यह टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. ग्राफिक्स के लिए माली-450 GPU दिया गया है. टीवी में 30W ऑडियो आउटपुट दिया गया है.

Also Read: Xiaomi Smart TV A Series : 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आये शाओमी के 3 नये स्मार्ट टीवी, जानें खूबियां

VW 80 32 inches Linux Series Frameless HD Ready Smart LED TV

VW के इस एचडी रेडी स्मार्ट LED TV को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. टीवी की खरीद पर बैंक कार्ड के साथ डिस्काउंट भी मिल जाएगा. VW के इस 32 इंच स्क्रीन टीवी में 1366X768 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली एचडी रेडी स्क्रीन भी दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. इस टीवी में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल स्क्रीन एक्सपीरिएंस मिलता है.

यह किफायती टीवी वाई-फाई, 2 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है. इस बजट टीवी में 20W का साउंड आउटपुट दिया गया है. इस टीवी में मीराकास्ट सपोर्ट दिया गया है. टीवी में अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब, जी5, सोनीलिव जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है.

Also Read: Smart TV पर यहां मिल रही जबरदस्त डील्स और ऑफर्स, इस फेस्टिव सीजन सस्ते में घर लाने का मौका

Westinghouse 60 cm (24 inches) Pi Series HD Ready Smart LED TV

छोटी स्क्रीन में अगर आप एक अच्छा टीवी ढूंढ रहे हैं, तो वेस्टिंगहाउस 60 सेमी (24 इंच) पाई सीरीज एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह अमेजन पर सबसे बेस्ट बजट स्मार्ट टीवी में से एक है. इसे 2,000 से ज्यादा खरीदारों ने पसंद किया है और इसलिए इसकी रेटिंग 5 में से 4.3 स्टार है.

इस किफायती टीवी के स्पेशल फीचर्स की बात करें, तो इसमें वाइड व्यूइंग एंगल डिस्प्ले, हाई ब्राइटनेस डिस्प्ले, रिमोट विथ डेडिकेटेड ऐप बटन्स, हाई कॉन्ट्रास्ट, वाइड कलर गैमट मिलते हैं. टीवी में सोनी लिव, प्राइम, जी5, यूट्यूब एप्लीकेशंस का सपोर्ट मिलता है.

Also Read: Affordable Smart TV: आधे दाम में घर मंगाएं स्मार्ट टीवी, यहां मिल रही बिग डील

iFFALCON 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV

यह एक और अमेजन चॉइस स्मार्ट टीवी iFFALCON 80 सेमी (32 इंच) एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी है, जिसे वेबसाइट पर 1500 से अधिक कस्टमर्स ने पसंद किया है और 5 में से 4.2 स्टार रेटिंग दी है. इसमें आपको एक बढ़िया स्क्रीन साइज मिलती है. इसके साथ ही, इसमें आपको गूगल वॉइस सर्च, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल आदि जैसे मल्टीपल फीचर्स मिलते हैं.

आईफाल्कन के इस स्मार्ट टीवी के स्पेशल फीचर्स की बात करें, तो यह गूगल असिस्टेंट, A+ ग्रेड पैनल, 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल, एफएचडी एंड्रॉयड टीवी + एचडीआर 10 से लैस है. सपोर्टेड एप्लीकेशंस की बात करें, तो इसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, जी5, सन एनएक्सटी, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर, गूगल सर्विसेज एप्लिकेशन मिलते हैं.

Also Read: Smart TV Sale: आधे दाम में यहां मिल रहा 65 इंच का स्मार्ट टीवी, यहां जानें डीटेल

Hisense 80 cm (32 inches) HD Ready Smart Certified Android LED TV

हाईसेंस 80 सेमी (32 इंच) एचडी रेडी स्मार्ट सर्टिफाइड एंड्रॉयड एलईडी टीवी एक ऐसी चीज है, जिसने अपने कई फीचर्स के लिए बहुत से लोगों का भरोसा जीता है और इसे इसलिए पसंद भी करते हैं.

हाईसेंस के इस टीवी की स्पेशल फीचर्स की बात करें, तो इसमें ऑफिशियल एंड्रॉयड टीवी 9.0 पाई, बिल्ट इन असिस्टेंट, क्वाॅड कोर, सर्च, नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी+हॉटस्टार ऑन ऑफिशियल प्ले स्टोर, अल्ट्रा विविड हाई कंट्रास्ट पैनल, नैचुरल कलर एनहांसर, नॉइज रिडक्शन का सपोर्ट मिलता है.

Also Read: Nokia का 65 इंच वाला Smart TV पर मिल रहा 42 हजार रुपये सस्ता, यहां मिलेगी Best Deal

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें