18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sleeping Competition: सोने का रिकॉर्ड बनाकर बंगाल की लड़की ने जीत लिये लाखों रुपये

हुगली जिले में एक लड़की ने सोने का रिकॉर्ड बना कर लाखों रुपये जीत लिए है, थोड़ा सुनकर अजीब लगेगा लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है श्रीरामपुर में. 100 दिनों तक रोज 9 घंटे सोकर श्रीरामपुर की त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने छह लाख रुपये जीत लिये हैं. भारत में लगभग 5,50,000 लोगों ने इस स्लीप प्रतियोगिता में भाग लिया था.

Sleeping Competition: पश्चिम बंगाल के हुगली (Hooghly ) जिले में एक लड़की ने सोने का रिकॉर्ड बना कर लाखों रुपये जीत लिए है, थोड़ा सुनकर अजीब लगेगा लेकिन ऐसा ही कुछ घटना श्रीरामपुर में हुई है.100 दिनों तक रोज 9 घंटे सोकर श्रीरामपुर की त्रिपर्णा चक्रवर्ती ने छह लाख रुपये जीत लिये हैं. हाल ही में एक मैट्रेस कंपनी ने स्लीपिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था. यह देखने के लिए प्रतियोगिता रखी गई थी कि कौन ज्यादा देर तक सो सकता है? त्रिपर्णा ने वहां 100 दिनों में रोज नौ घंटे सोकर ‘सर्वश्रेष्ठ स्लीपर’ का पुरस्कार जीता है. इस स्लीपिंग कॉम्पिटिशन के बारे में त्रिपर्णा को सोशल मीडिया पर पता चला था. भारत में लगभग 550,000 लोगों ने इस स्लीप प्रतियोगिता में भाग लिया था.

बचपन से ही सोने की आदत है त्रिपर्णा को

त्रिपर्णा बताती हैं कि बचपन से ही नींद को लेकर कई घटनाएं घटी हैं. वह बोर्ड परीक्षा देते समय परीक्षा केंद्र में सो गई थी. दरअसल, जब उन्हें नींद आती है,तो कोई सोने से नहीं रोक सकता है. वह बताती हैं कि इस स्लीपिंग कॉम्पिटिशन (sleeping competition) के बारे में इंटरनेट से पता चला था. इसमें देशभर से करीब साढ़े पांच लाख प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसमें दूसरे चरण में केवल 15 आवेदकों का चयन हुआ था, लेकिन अंतिम और फाइनल चरण में केवल चार प्रतिभागियों का चयन हुआ था, लेकिन त्रिपर्णा ने बाकियों को पीछे छोड़ दिया और उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ स्लीपर’ चुना गया. वह बताती हैं कि चार प्रतिभागियों को एक मैट्रेस और एक स्लीप ट्रैकर दिया गया था और उन्हें सोने का हुनर दिखाने के लिए कहा गया था.

Also Read: Breaking : अनुब्रत मंडल को फिर जेल, कोर्ट ने खारिज कर दी जमानत याचिका

100 दिन का था चैलेंज

प्रतियोगिता के आयोजकों के अनुसार, 100 दिन के चैलेंज में प्रत्येक प्रतियोगी को दिन में नौ घंटे गहरी नींद लेने के लिए कहा गया था. प्रत्येक प्रतियोगी के स्लीप स्कोर को देखा गया. इसमें त्रिपर्णा का उच्चतम स्कोर आया था. उनका स्लीप स्कोर 100 में से 95 था. फाइनल के दौरान नींद पर नजर रखने के लिए संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल त्रिपर्णा के घर गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel