22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: बगहा में बाघ और तेंदुआ के बाद अब भालू से भी दहशत, खेत में काम करने गये किसानों पर हमला, दो जख्मी

बगहा में बाघ और तेंदुआ के हमले के बाद अब भालू ने किसानों का जीना दुश्वार कर दिया है. सोमवार को खेत में गये किसानों को अचानक भालू से सामना करना पड़ा. भालू ने दो लोगों पर हमला कर दिया है.

रामनगर. वीटीआर के जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में जंगली जानवर भ्रमण कर रहे हैं. इसी कड़ी में भालू ने खेत में कार्य कर रहे ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. घटना सोमवार की सुबह की है. जहां प्रखंड के बगही पंचायत स्थित खैरवा टोला व घोड़हिया टोला में भालू ने हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. बताया जाता है कि खैरवा टोला निवासी झीनू उरांव (47) अपने खेत में यूरिया का छिड़काव कर रहे थे. तभी जंगली भालू ने पीछे से आकर हमला कर दिया.

भालू ने किसानों पर बोला हमला

घोड़हिया टोला निवासी राजेंद्र उरांव (39) को टहलने के दौरान भालू ने जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना देते हुए गंभीर अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सक डॉ. चंद्रभूषण व डॉ. एम काजिम ने उपचार किया. प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि घायल व्यक्तियों के पैर व जांघ में गहरे जख्म हैं. जिसका बेहतर इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया. घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं.

इलाके में भय का माहौल

गौरतलब हो कि आये दिन जंगली जानवरों का हमला होता आ रहा है. हमेशा जंगल से निकलकर वन्यजीव ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच कर लोगों को निशाना बना रहे हैं. लेकिन वन विभाग इस ओर गंभीरता नहीं दिखा रहा है. जिससे लोगों में भी विभाग के रवैये के प्रति रोष है. हालांकि गोबर्धना वन क्षेत्र के रेंजर सुजीत कुमार ने कहा कि वनवर्ती इलाकों में लगातार माइकिंग कर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. फिलहाल लोगों में जानवर के हमले को लेकर भय का माहौल व्याप्त है.

Also Read: Bihar: बेतिया में शिक्षक के घर घुसे सिरफिरे ने सबको बनाया बंधक, बेटी की करने लगा डिमांड, गिरफ्तार
बाघ और तेंदुआ भी बना दहशत का कारण

बगहा के कई इलाके ऐसे हैं जहां आए दिन कभी या तो बाघ टहलते हुए दिख जाते हैं तो कभी तेंदुआ. अब भालू ने भी हमला करना शुरू कर दिया है. इसी महीने हरनाटांड़ वन क्षेत्र अंतर्गत बैरिया काला गांव के पास बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया था. अचानक सामने आकर बाघ ने हमला किया और युवक को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें