19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auspicious Dates 2021: शुक्र उदय के बाद मांगलिक कार्य शुरू, पूरे साल कुल 50 Shubh Vivah Muhurat, 13 गृह प्रवेश और 13 भूमि पूजन मुहूर्त, देखें सभी तिथियां

Auspicious Dates 2021, Shubh Vivah Muhurat, Griha Pravesh Muhurat In 2021, Panchang 2021: 18 अप्रैल को शुक्र ग्रह का मेष राशि में उदय होते ही शुभ मांगलिक कार्य का आयोजन भी शुरू हो गया है. हिंदू धर्म में के अनुसार शुक्र के उदय के बाद जातक विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे अन्य सभी प्रकार के मांगलिक कार्य शुरू कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल कई विवाह मुहूर्त हैं तो कई गृह प्रवेश मुहूर्त भी हैं. आइये जानते हैं विस्तार से सभी तिथियों के बारे में...

Auspicious Dates 2021, Shubh Vivah Muhurat, Griha Pravesh Muhurat In 2021, Panchang 2021: 18 अप्रैल को शुक्र ग्रह का मेष राशि में उदय होते ही शुभ मांगलिक कार्य का आयोजन भी शुरू हो गया है. हिंदू धर्म में के अनुसार शुक्र के उदय के बाद जातक विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन जैसे अन्य सभी प्रकार के मांगलिक कार्य शुरू कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल कई विवाह मुहूर्त हैं तो कई गृह प्रवेश मुहूर्त भी हैं. आइये जानते हैं विस्तार से सभी तिथियों के बारे में…

अप्रैल महीने में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त

अप्रैल महीने में कुल 8 शुभ विवाह मुहूर्त पड़ रहे है. पहला विवाह मुहूर्त 22 अप्रैल को अंतिम विवाह मुहूर्त 30 अप्रैल को है.

  • 22 अप्रैल 2021, गुरुवार को

  • 24 अप्रैल 2021, शनिवार को

  • 25 अप्रैल 2021, रविवार को

  • 26 अप्रैल 2021, सोमवार को

  • 27 अप्रैल 2021, मंगलवार को

  • 28 अप्रैल 2021, बुधवार को

  • 29 अप्रैल 2021, गुरुवार को और

  • 30 अप्रैल 2021, शुक्रवार को

मई महीने में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त

मई महीने में कुल 15 शुभ विवाह मुहूर्त पड़ रहा है. पहला मुहूर्त 1 मई तो अंतिम 30 मई को पड़ रहा है.

  • 1 मई 2021, शनिवार को

  • 2 मई 2021, रविवार को

  • 7 मई 2021, शुक्रवार को

  • 8 मई 2021, शनिवार को

  • 9 मई 2021, रविवार को

  • 13 मई 2021, गुरुवार को

  • 14 मई 2021, शुक्रवार को

  • 21 मई 2021, शुक्रवार को

  • 22 मई 2021, शनिवार को

  • 23 मई 2021, रविवार को

  • 24 मई 2021, सोमवार को

  • 26 मई 2021, बुधवार को

  • 29 मई 2021, शनिवार को

  • 30 मई 2021, रविवार को

जून महीने में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त

जून महीने में कुल 9 शुभ विवाह मुहूर्त पड़ रहे है. पहला 3 जून तो अंतिम 24 जून को होगा.

  • 3 जून 2021, गुरुवार

  • 4 जून 2021, शुक्रवार को

  • 5 जून 2021, शनिवार को

  • 16 जून 2021, बुधवार को

  • 19 जून 2021, शनिवार को

  • 20 जून 2021, रविवार को

  • 22 जून 2021, मंगलवार को

  • 23 जून 2021, बुधवार को

  • 24 जून 2021, गुरुवार को

जुलाई महीने पड़ने वाले शुभ विवाह मुहूर्त

जुलाई महीने में कुल पांच विवाह मुहूर्त पड़ रहा है. जिसमें पहला 1 जुलाई और अंतिम 15 जुलाई को पड़ रहा है.

  • 1 जुलाई 2021, गुरुवार को

  • 2 जुलाई 2021, शुक्रवार को

  • 7 जुलाई 2021, बुधवार को

  • 13 जुलाई 2021, मंगलवार को

  • 15 जुलाई 2021, गुरुवार को

नवंबर महीने में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त

नवंबर महीने में कुल 7 विवाह मुहूर्त पड़ रहे है. पहला शुभ मुहूर्त 15 नवंबर को अंतिम 30 नवंबर 2021 को पड़ रहा है.

  • 15 नवंबर 2021, सोमवार को

  • 16 नवंबर 2021, मंगलवार को

  • 20 नवंबर 2021, शनिवार को

  • 21 नवंबर 2021, रविवार को

  • 28 नवंबर 2021, रविवार को

  • 29 नवंबर 2021, सोमवार को

  • 30 नवंबर 2021, मंगलवार को

दिसंबर महीने में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त

दिसंबर महीने में कुल 6 विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं. पहला शुभ मुहूर्त 1 दिसंबर को है तो अंतिम 13 दिसंबर 2021 को.

  • 1 दिसंबर 2021, बुधवार को

  • 2 दिसंबर 2021, गुरुवार को

  • 6 दिसंबर 2021, सोमवार को

  • 7 दिसंबर 2021, मंगलवार को

  • 11 दिसंबर 2021, शनिवार को

  • 13 दिसंबर 2021, सोमवार को

गृह प्रवेश मुहूर्त 2021

  • 07 मई : (वैशाख कृष्ण एकादशी, शुक्रवार) रात्रि 9.20 से 11.26 तक धनु लग्न में.

  • 8 मई : (वैशाख कृष्ण द्वादशी, शनि) सुबह 5.48- 7.44 तक वृष लग्न में.

  • 21 मई : (वैशाख शुक्ल नवमी, शुक्र) 1.39 से 3.52 तक कन्या लग्न में.

  • 22 मई : (वैशाख शुक्ल एकादशी, शनि) सुबह 4.54 से 6.49 तक वृष लग्न में.

  • 04 जून : (ज्येष्ठ कृष्ण नवमी, शुक्र) वृष (सुबह 4.02 से 5. 57 तक) या कन्या लग्न में.

  • 05 जून : (ज्ये. कृ. दशमी, शनि) दिन में 12.39 से 2.52 तक कन्या लग्न में.

  • 04 अगस्त : (जीर्ण- श्रावण कृ. एकादशी, बुध) सुबह 8.03 से 10.51 तक कन्या लग्न में.

  • 13 अगस्त : (जीर्ण-श्रावण शु. पंचमी, शुक्र) दिन में 8.05 से 10.18 तक कन्या लग्न में.

  • 14 अगस्त : (जीर्ण-श्रावण शु. षष्ठी, शनि) दिन में 12.34 से 2.51 तक तुला लग्न में.

  • 20 अगस्त : (जीर्ण-श्रावण शु. त्रयोदशी, शुक्र) दिन में 2.24 से 4.30 तक धनु लग्न में.

  • 29 नवंबर : (जीर्ण-मार्ग. कृ. दशमी, सोम) प्रातः 5.46 से 8.02 तक तुला लग्न में.

  • 01 दिसंबर : (जीर्ण-मार्ग. कृ. द्वादशी, बुध) प्रातः 7.53 से 9.59 तक धनु लग्न में.

  • 13 दिसंबर : (जीर्ण-मार्ग. शु. दशमी, सोम)

गृहारंभ या भूमि पूजन मुहूर्त 2021

  • 26 अप्रैल : (चैत्र शुक्ल चतुर्दशी, सोम) रात्रि 10.01 से 12.07 तक धनु लग्न में.

  • 28 अप्रैल : (वैशाख कृष्ण प्रतिपदा, बुध) रात्रि 9.54 से 12.00 तक धनु लग्न में.

  • 21 मई : (वै. शु. नवमी, शुक्र) 11.29 से 1.43

  • 22 मई : (वैशाख शुक्ल एकादशी, शनि) सुबह 4.54 से 6.59 तक वृष लग्न में.

  • 26 मई : (वैशाख शुक्ल पूर्णिमा, बुध) दिन में 11.04 से 1.18 तक सिंह लग्न में.

  • 23 जुलाई : (आषाढ़ शुक्ल चतुर्दशी, शुक्र) रात्रि 9.35 से 11.03 तक मीन लग्न में.

  • 26 जुलाई : (श्रावण कृष्ण तृतीया, सोम) दिन में 1.43 से 4.00 बजे तक तुला लग्न में.

  • 19 अगस्त : (श्रावण शुक्ल द्वादशी, गुरु)

  • 20 अगस्त : (श्रा. शु. त्रयोदशी, शुक्र) दिन में 12.07 से 2.24 तक तुला लग्न में.

  • 23 अगस्त : (भाद्र. कृ. प्रति., सोम) दिन में 2.14 से 4.20 तक धनु लग्न में.

  • 20 अक्तूबर : (आश्विन शुक्ल पूर्णिमा, बुधवार) दिन में 10.42 से 12.48 तक धनु लग्न में.

  • 20 नवंबर : (मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा, शनिवार) रात्रि में 11.38 से 1.52 तक सिंह लग्न में.

  • 13 दिसंबर : (मार्ग. शु. दशमी, सोम) कुंभ लग्न में

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें