19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: डॉक्टर आस्था मर्डर केस में पति सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, इस तरह वारदात को दिया अंजाम

Aligarh News: अलीगढ़ में डॉक्टर आस्था मर्डर केस में पुलिस ने पति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस की ओर से प्रेस वार्ता बुलाकर इसकी जानकारी दी गयी.

Aligarh News: अलीगढ़ के बहुचर्चित ऑक्सीजन प्लांट की मालकिन डॉक्टर आस्था अग्रवाल मर्डर केस की मिस्ट्री पुलिस ने 5 दिन यानी 120 घंटे में सुलझा दिया है. एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मृतक डॉक्टर आस्था अग्रवाल के पति अरुण अग्रवाल को 2 अन्य को अलीगढ़ के ही कासिमपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है.

मृतक डॉक्टर आस्था अग्रवाल की गला दबाकर हत्या के मामले में पति अरुण अग्रवाल अग्रवाल, गांव साथा, थाना जवां के विकास पुत्र ओमपाल व पवन पुत्र राम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया है जबकि गांव साथा, थाना जवां का अशोक उर्फ़ टशन पुत्र होडल सिंह अभी फरार है.

Also Read: Aligarh News: डॉक्टर आस्था मर्डर केस में जल्द हो सकती है पति की गिरफ्तारी, पुलिस को मिले कई अहम सुराग
इस तरह किया मर्डर

पति अरुण अग्रवाल ने विकास पवन व अशोक को 1 लाख रुपये देकर अपनी पत्नी आस्था अग्रवाल की हत्या करवाई है. वह 60 हजार रुपये इनको पहले ही दे चुका था. शेष रुपये देने के लिए वह यहां आया था, तभी पकड़ा गया. अरुण अग्रवाल ने घटना वाले रात करीब 9 बजे अपने घर रमेश विहार में विकास, पवन अशोक को बुलाया था. साथ ही, अपने दोनों बच्चों को डरा-धमका कर ड्राइंग रूम में बैठा कर तेज आवाज में टीवी चला दिया. फिर चारों लोग आस्था अग्रवाल को कमरे में ले गए और कमरे के पास वॉशिंग एरिया में झूले के पास रखे सफेद रस्सी से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी.

Also Read: Aligarh News: BHMS छात्रा की आत्महत्या मामले में एक छात्र गिरफ्तार, पिता ने शव के पंचनामा पर उठाया सवाल

हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए लाश को कमरे के पीछे बने वॉशिंग एरिया की छत पर बने लोहे के वेंटिलेशन जाल से लटका दिया. फिर दोनों बच्चों का तीनों घर से बाहर लेकर आए. घर के बाहर ताला डालकर कार से सबसे पहले साथा चीनी मिल पर विकास को छोड़ा और सबूत मिटाने के उद्देश्य से अपनी फैक्ट्री में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकाल लिया और दिल्ली जाते समय चलती कार से फेंक दिया. फिर अरुण ने बाकी लोगों को लेकर सेंटर पॉइंट के पास अपने बड़े भाई के पास गया. वहां उसने दोनों बच्चों को छोड़ दिया और फिर अशोक व पवन कार से दिल्ली गए‌.

17 अक्टूबर को अरुण अपनी पत्नी आस्था अग्रवाल की हत्या करने के लिए बकाया रुपये अपने साथियों को देने के लिए कासिमपुर चौराहा आया था, जहां से थाना क्वार्सी पुलिस द्वारा उसको दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त अशोक अभी भी फरार है.

यह हुआ बरामद

अभियुक्त अरुण अग्रवाल से 32 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त कार अभियुक्त विकास से और 17 हजार नगद अभियुक्त पवन से बरामद किया गया. पुलिस ने कुल 54,200 रुपये नगद बरामद किया.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें