13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के एक दशक बाद पश्चिम बंगाल की इस महिला को पता चला कि वास्तव में वह पुरुष है

after a decade of married life this woman of west bengal came to know that she was in fact a man कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की 30 वर्षीय एक विवाहिता को पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत होने के बाद अस्पताल जाने पर पता चला कि वास्तव में वह ‘पुरुष’ है और उसके अंडकोष में कैंसर है. महिला का नौ साल पहले विवाह हुआ था. कुछ महीने पहले पेट में दर्द की शिकायत लेकर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल गयी थी, जहां डॉ अनुपम दत्ता और डॉ सोमेन दास ने उसका परीक्षण किया, तो महिला की ‘असली पहचान’ सामने आयी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की 30 वर्षीय एक विवाहिता को पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत होने के बाद अस्पताल जाने पर पता चला कि वास्तव में वह ‘पुरुष’ है और उसके अंडकोष में कैंसर है. महिला का नौ साल पहले विवाह हुआ था.

कुछ महीने पहले पेट में दर्द की शिकायत लेकर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अस्पताल गयी थी, जहां डॉ अनुपम दत्ता और डॉ सोमेन दास ने उसका परीक्षण किया, तो महिला की ‘असली पहचान’ सामने आयी.

डॉ दत्ता ने कहा, ‘देखने में वह महिला है. आवाज, स्तन, सामान्य जननांग इत्यादि सब कुछ महिला के हैं. हालांकि, उसके शरीर में जन्म से ही गर्भाशय और अंडाशय नहीं है. उसे कभी माहवारी भी नहीं हुई.’ उन्होंने कहा कि यह दुर्लभ स्थिति है और अमूमन 22,000 लोगों में से एक में पायी जाती है.

Also Read: Lockdown 6.0/Unlock 2.0: कर्फ्यू में ढील के साथ 31 जुलाई तक पश्चिम बंगाल में बढ़ा लॉकडाउन, हायर सेकेंड्री की परीक्षाएं रद्द

आश्चर्यजनक रूप से उक्त महिला की 28 वर्षीय बहन की जांच में भी यही स्थिति सामने आयी है, जिसमें व्यक्ति जेनेटिकली पुरुष होता है, लेकिन उसके शरीर के सभी बाह्य अंग महिला के होते हैं. डॉ दत्ता ने कहा कि उक्त महिला की कीमोथेरेपी की जा रही है और उसकी हालत स्थिर है.

उन्होंने कहा, ‘वह महिला की तरह बड़ी हुई है और एक पुरुष के साथ लगभग एक दशक तक विवाहित जीवन जी चुकी है. इस समय हम मरीज और उसके पति की काउंसलिंग कर रहे हैं और समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि आगे भी वे उसी प्रकार जीवन बितायें, जैसे अब तक रहे हैं.’ डॉक्टर ने कहा कि मरीज की दो अन्य रिश्तेदारों को भी अतीत में यही समस्या रही है, इसलिए यह जीन जनित समस्या जान पड़ती है.

Also Read: चार्टर्ड अकाउंटेंट हत्या-आत्महत्या मामला : पत्नी की हत्या के लिए तीन महीने पहले खरीदी थी बंदूक

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें