13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीडीसी

जिला अंतर्गत 14 प्रखंडों में 7 हजार 906 ऐसे लाभार्थी है, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त उठाने के बावजूद मकान बनाने का काम शुरु नहीं किया है. उप विकास आयुक्त ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए मकान नहीं बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन ने सभी संबंधित लाभुकों को सफेद एवं लाल नोटिस निर्गत किया है.

पूर्णिया : जिला अंतर्गत 14 प्रखंडों में 7 हजार 906 ऐसे लाभार्थी है, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त उठाने के बावजूद मकान बनाने का काम शुरु नहीं किया है. उप विकास आयुक्त ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए मकान नहीं बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन ने सभी संबंधित लाभुकों को सफेद एवं लाल नोटिस निर्गत किया है.

वैसे लाभुक अगर 15 दिनों के अंदर आवास निर्माण पूर्ण नही करते है तो उनके उपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लाभार्थियों में अमौर प्रखंड के 876, बैसा के 357, बायसी के 144, बनमनखी के 648, बी.कोठी के 976, भवानीपुर के 401, डगरूआ में 455, धमदाहा के 1 हजार 008,जलालगढ़ के 477, कसबा के 374, केनगर के 710, पूर्णिया पूर्व के 218, रूपौली के 901 एवं श्रीनगर के 361 है. इस प्रकार कुल 5906 ऐसे लाभार्थी है, जो अब तक प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य पूर्ण नही किये है.

बिहार प्रवासी मजदूरों को दी गयी सहायता राशि पूर्णिया. जिला अंतर्गत 14 प्रखंडों में अन्य राज्यों से आये हुए प्रवासी मजदूरों को निष्करमण सहायता राशि 09 हजार 445 लाभुकों को दिया है. इनमें अमौर प्रखंड में 509, बैसा में 432, बायसी में 904, बनमनखी में 01 हजार 346, बी.कोठी में 507, भवानीपुर में 336, डगरूआ में 01 हजार 462, धमदाहा में 721, जलालगढ़ में 742, कसबा में 954, के.नगर में 196, पूर्णिया पूर्व में 226, रूपौली में 841, श्रीनगर में 269 है. प्रकार कुल 9 हजार 445 लाभुको को निष्करमण सहायता राशि देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 08 हजार 023 लाभुकों को अब तक राशि भुगतान किया जा चुका है.

इनमें अमौर मे 503, बैसा में 430, बायसी में 815, बनमनखी में 01 हजार 269, बी.कोठी में 364, भवानीपुर में 291, डगरूआ में 01 हजार 308, धमदाहा में 408, जलालगढ़ में 639, कसबा में 895, के.नगर में 148, पूर्णिया पूर्व में 155, रूपौली में 654, श्रीनगर में 148 है। इस प्रकार कुल 8 हजार 023 लाभुकों को लाभ प्राप्त कराया जा चुका है एवं 01 हजार 411 लाभुकों को भुगतान दिया जाना है. शेष 9 लाभुकों का आवेदन को रद्द कर दिया गया है.

80 चेक पोस्टों पर 25 वाहनों को किया गया जब्तपूर्णिया. लॉकडाउन के दौरान सदर अनुमंडल में 27 चेक पोस्टों द्वारा वाहन जांच के दौरान 44 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसी प्रकार धमदाहा अनुमंडल में 27 चेक पोस्टों द्वारा 06 वाहनों को जांच कर 05 हजार रुपये जुर्माना वसूला किया गया है.

यातायात (उपा0) पूर्णिया द्वारा 04 चेक पोस्टों पर 19 वाहनों को जब्त कर 18 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. शनिवार को कुल 25 वाहनों की जांच की गयी तथा 67 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. जिले में अबतक कुल 1931 वाहनों की जब्त करते हुए 51 लाख 92 हजार रुपये जुर्माना वसूला किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें