14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने सलमान खान के गाने पर किया डांस, रितेश से कर दी ये डिमांड, फैंस बोले- थोड़ा स्वैग इधर भी..

इस वीडियो में जो दो ट्रैक थे, वे थे सलमान खान की प्यार किया तो डरना क्या से ओ जाना और जब प्यार किससे होता है से ओ ओ जाने जाना. अभिषेक ने ऊ जाने जाना पर पूरी तरह से डांस किया, यहां तक कि गाने के प्रतिष्ठित हुक स्टेप को भी रीक्रिएट किया.

बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने ब्लफ मास्टर को स्टार रितेश देशमुख और सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर कुशा कपिला के चैलेंज को पूरा करते नजर आ रहे हैं. उन्हें सलमान खान के चर्चित गानों पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

इन गानों पर डांस करते दिखे अभिषेक, रितेश और कुशा

इस गेम में साल के कुछ सबसे बड़े हिट्स शामिल हैं. इसमें शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है से कोई मिल गया, दिल से से छैया छैंया, गोविंदा और रवीना टंडन का अंखियों से गोली मारे का टाइटल ट्रैक , गुलाम से आती क्या खंडाला, जिसमें आमिर खान और रानी मुखर्जी नजर आये थे. इसके अलावा सोल्जर का टाइटल ट्रैक में जिसमें प्रीति जिंटा और बॉबी देओल दिखे थे. इन गानों पर तीनों डांस करते दिखे.

सलमान के गाने पर अभिषेक ने की ये डिमांड

हालांकि, रील में जो दो ट्रैक थे, वे थे सलमान खान की प्यार किया तो डरना क्या से ओ जाना और जब प्यार किससे होता है से ओ ओ जाने जाना. अभिषेक ने ऊ जाने जाना पर पूरी तरह से डांस किया, यहां तक कि गाने के प्रतिष्ठित हुक स्टेप को भी रीक्रिएट किया. उन्हें रितेश को शर्ट उतारने का इशारा करते हुए भी देखा गया, लेकिन उन्हें उनकी तरफ से ‘नहीं’ मिला. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

वीडियो पर फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, कमाल की याददाश्त है और सुपर स्टेप्स. एक और यूजर ने लिखा, थोड़ा स्वैग हमें भी दे दो अभिषेक सर. एक और यूजर ने लिखा, सर आप मेरे फेवरेट बॉलीवुड स्टार हो लेकिन आप मुझे एक भी रिप्लाई नहीं देते हो. एक यूजर ने लिखा, अभिषेक सर प्लीज इस साल और फिल्में किजिए आप. एक और यूजर ने लिखा, सलमान खान के गाने पर अभिषेक बच्चन के डांस स्टेप्स कमाल है.

Also Read: DID Super Moms: उर्मिला मातोंडकर के हिट गाने में बैकग्राउंड डांसर थे रेमो डिसूजा, 27 साल बाद हुआ खुलासा
‘केस तो बनता है’ के एपिसोड में दिखेंगे स्टार्स

गौरतलब है कि, अभिषेक, रितेश और कुशा एक नए कोर्ट रूम कॉमेडी शो केस तो बनता है के एक एपिसोड में दिखाई देंगे, जिसमें सितारों को असामान्य आरोपों से निपटना पड़ता है. इस ट्रेलर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें