34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में घाटशिला के 750 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. ये जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को डीइओ, एसडीओ घाटशिला व अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. आयोजन घाटशिला के फूलडुंगरी स्थित जेएन पैलेस हॉल में हुआ.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 53

पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला स्थित जेएन पैलेस हॉल बुधवार को अनुमंडल के प्रतिभावान बच्चों से खचाखच भरा रहा. इन विद्यार्थियों के चमकते चेहरे, आंखों में दुनिया जीत लेने की ललक और अपार उत्साह साफ झलक रहा था. मौका था प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 54

कार्यक्रम में घाटशिला अनुमंडल की करीब 750 प्रतिभाओं को सम्मान देकर विजेता बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया. घाटशिला के फूलडुंगरी जेएन पैलेस हॉल में सुबह नौ बजे से विद्यार्थी और उनके अभिभावक पहुंचने लगे थे. सुबह 10 बजे तक हॉल भर चुका था.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 55

ज्ञात हो कि झारखंड, बंगाल और बिहार का लोकप्रिय हिंदी दैनिक ‘प्रभात खबर’ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए हर साल मैट्रिक व इंटर के टॉपरों को सम्मानित करता है.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 56

बुधवार को घाटशिला में जैक बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के मैट्रिक व इंटर (कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय) के टॉपरों को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने प्रतिभाओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 57

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया व विशिष्ट अतिथि घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक उपस्थित हुए.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 58

सम्मान प्रतिभाओं की उड़ान में नये पंख का रोल अदा करते हैं. जीवन रूपी गाड़ी में पहला गियर मैट्रिक व इंटर का परिणाम लगाता है. यहीं से लक्ष्य की तरफ बढ़ने के लिए रास्ता तय होता है.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 59

घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम जिला) अनुमंडल की करीब 750 टॉपर विद्यार्थियों को बुधवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान-2023 से पुरस्कृत किया गया. सम्मान पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे साफ कह रहे थे कि हम ऐसे ही आगे बढ़ते हुए लक्ष्य प्राप्त करेंगे.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 60

इस दौरान बच्चों को बेहतर करियर चुनने की सलाह अतिथियों से मिली. घाटशिला जेएन पैलेस हॉल में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन किया गया.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 61

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, लादुराम जोशी सेवा संस्थान के निदेशक सुशील शर्मा, जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय प्रबंधन समिति घाटशिला के सचिव मनोरंजन बख्शी, बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज के उप प्राचार्य अनुराग कुमार, चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के उप प्राचार्य देवव्रत साहा, एमेटी यूनिवर्सिटी के उप प्राचार्य राशिद इकबाल, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र, यूनिट हेड पिनाकी गुप्ता आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 62

मौके पर जैक बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के मैट्रिक व इंटर (कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय) के टॉपर को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने 750 प्रतिभाओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 63

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम की जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) निर्मला बरेलिया ने प्रभात खबर की पहल को सराहा. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित होने का मौका मिलता है.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 64

श्रीमती बरेलिया ने कहा कि आपने परिश्रम के बल पर सफलता का पहला कदम बढ़ाया है. मंजिल तक पहुंचने के लिए यह पहली सीढ़ी है. परिश्रम और लगन से सफलता मिलती है. आप सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनें, फिर आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 65

उन्होंने परीक्षा की तैयारियों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के साथ मिलकर बेहतर रिजल्ट के प्रयास हुए. पूर्वी सिंहभूम ने इसबार बेहतर रिजल्ट दिया है.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 66

उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में यह लक्ष्य रखा गया है कि पूर्वी सिंहभूम जिले का एक भी विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण न हो. सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होंगे.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 67

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सत्यवीर रजक ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ ने सामाजिक दायित्व के तहत प्रतिभाओं को सम्मानित किया है. ऐसे आयोजन से प्रतिभाएं और निखरती हैं.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 68

उन्होंने टॉपरों से कहा, आज के अतिथि कल आपकी तरह कतार में बैठे थे. इस भीड़ से निकलकर अतिथि की पंक्ति तक पहुंचने के लिए एक लक्ष्य व अथक परिश्रम की आवश्यकता है. लक्ष्य तय कर लगन के साथ परिश्रम करें, आप जरूर सफल होंगे.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 69

उन्होंने कहा कि मैट्रिक व इंटर में मिली सफलता से प्रेरणा लेकर सफलता के नये आयाम गढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि घंटों पढ़ाई के बजाय पढ़ाई में निरंतरता जरूरी है. आने वाले 5 वर्षों का परिश्रम अगले 60 वर्षों तक बेहतर जीवन देगा.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 70

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के उप प्राचार्य देवव्रत शाह ने प्रभात खबर के कार्यक्रम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने बच्चों के प्रदर्शन को उत्सव का रूप दिया है.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 71

विद्यार्थी अपनी मेहनत और परिश्रम से इस दूरी को तय करने में सफल हुए हैं. आने वाले समय में उच्च शिक्षा के लिए सोच समझकर कदम उठाएं. आगे की शिक्षा करियर की सफलता को निर्धारित करेगी.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 72

उन्होंने बच्चों को सलाह दी कि किसी व्यक्तित्व को देखकर उनके जैसा बनने की चाह रखने के बजाय अपनी काबिलियत को पहचान कर मंजिल तक पहुंचने के लिए कठिन परिश्रम करें. सफलता आपके कदम चूमेगी.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 73

लादुराम जोशी सेवा संस्थान चाकुलिया के निदेशक सुशील कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना जोशी ने कहा कि प्रभात खबर की अनूठी पहल है. ऐसे आयोजन से उत्साहित होकर छात्र और बेहतर करते हैं.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 74

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ अनुशासन ही बच्चों को सफल बनाता है. अनुशासन और अच्छे संस्कार बच्चों को ऊंचाइयों तक ले जाते हैं. इस मंच पर सम्मानित होने वाले छात्रों ने अपना लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम किया है.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 75

इसमें उनके माता-पिता और शिक्षकों का योगदान है. किसी छात्रा को पढ़ाई में समस्या हो, तो सूचना दें. लादुराम जोशी सेवा संस्थान सहयोग करेगा. हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर दे रहे हैं.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 76

बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज के उप प्राचार्य अनुराग कुमार झा ने कहा कि प्रभात खबर ने प्रतिभाओं को बेहतर मंच दिया है. सम्मान से बच्चों को बेहतर करने का प्रोत्साहन मिलता है.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 77

उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयों में सिर्फ अच्छे अंक लाना ही जरूरी नहीं है, सीखना भी बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिनके हाथों में हुनर होती है, उनकी हर जगह कद्र होती है.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 78

कौशल व कुशलता भविष्य में सफलता दिलाती है. उन्होंने बेहतर करियर के लिए आर्ट्स के बच्चों को बीबीए व साइंस और कॉमर्स के बच्चों को बीसीए करने की सलाह दी. बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है.

Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 79
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 80
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 81
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 82
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 83
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 84
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 85
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 86
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 87
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 88
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 89
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 90
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 91
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 92
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 93
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 94
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 95
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 96
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 97
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 98
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 99
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 100
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 101
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 102
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 103
Undefined
5 वर्ष का परिश्रम 60 वर्ष तक देगा बेहतर जीवन, घाटशिला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएम 104

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें