25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7.80 लाख कैश के साथ बेंगाबाद से 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार, रांची के वीआइपी के खाते से हुई थी मोटी रकम की निकासी

रांची साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में किसी वीआइपी ने साइबर अपराध के जरिये मोटी रकम निकासी की शिकायत फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में दर्ज करायी थी. अनुसंधान में अपराधियों का ठिकाना बेंगाबाद में होने की जानकारी मिली.

रांची के एक वीआइपी के खाते से मोटी रकम निकासी को लेकर रांची की साइबर क्राइम पुलिस व बेंगाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से शुक्रवार की देर रात सोनबाद व महदैया गांव में छापेमारी अभियान चलाया. दो साइबर अपराधी गिरफ्तार किये गये. इनमें से एक के घर से पुलिस अधिकारियों ने चावल से भरे ड्रम में छुपाकर रखे सात लाख 80 हजार नकद बरामद किये. अपराधियों के पास से मोबाइल के अलावा कई अन्य दस्तावेज भी टीम ने बरामद किये हैं. जब्त कैश व अन्य सामान तथा आरोपियों को लेकर साइबर पुलिस रांची रवाना हो गयी.

क्या है मामला

रांची साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में किसी वीआइपी ने साइबर अपराध के जरिये मोटी रकम निकासी की शिकायत फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में दर्ज करायी थी. अनुसंधान में अपराधियों का ठिकाना बेंगाबाद में होने की जानकारी मिली. इसके बाद छापामारी कर महदैया गांव से विनोद मंडल और सोनबाद से बॉबी मंडल को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से एंड्रॉयड मोबाइल, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, विभिन्न कंपनी के सिम कार्ड, लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किये गये.

Also Read: Jharkhand News: गिरिडीह का एक कपड़ा व्यवसायी निकला साइबर क्रिमिनल, 20 लाख से अधिक ट्रांजेक्शन के मिले सबूत
चावल से भरे ड्रम में थे नोटों के बंडल

महदैया गांव के विनोद मंडल के घर छापेमारी में पुलिस को विशेष सफलता नहीं मिली थी. सभी कमरे व अन्य स्थानों की छानबीन की गयी, लेकिन कुछ नहीं मिला. इसी दौरान बेंगाबाद थाना के एक एसआइ ने चावल से भरे ड्रम को पलट दिया. ड्रम के पलटने के बाद पुलिस अधिकारी अचंभित रह गये. एक साथ नोटों का बड़ा बंडल उक्त ड्रम से निकला. नोट के बंडल को जब्त कर लिया गया. थाना में वीडियो कैमरा के सामने उक्त बंडल के नोटों की गिनती की गयी. इसमें पांच और दो हजार के बंडल की गिनती में सात लाख 80 हजार निकले, जिसे जब्त कर पुलिस रांची ले गयी. हालांकि इस संबंध में बेंगाबाद पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime: गिरिडीह बस स्टैंड से 2 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, चार लाख लोगों के मोबाइल नंबर मिले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें