WhatsApp Down: मैसेजिंग ऐप WhatsApp शुक्रवार शाम हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया था, जिससे कई लोगों को मैसेज भेजने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यूजर्स ने शिकायत की कि उनके मैसेज डिलीवर नहीं हो रहे थे. हालांकि, इस आउटेज पर WhatsApp की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. शुक्रवार रात करीब 9 बजे डाउन डिटेक्टर पर व्हाट्सएप आउटेज की 4,400 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई थी. हर बार की तरह, इस बार भी व्हाट्सएप डाउन होते ही यूजर्स सोशल मीडिया पर पहुंच गए. कई लोगों ने मीम्स शेयर किए और यह पुष्टि करने लगे कि मैसेजिंग ऐप वास्तव में काम कर रहा है या नहीं. #WhatsappDown हैशटैग भारत में X (पहले ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगा.
WhatsApp Down ने कितनों को किया प्रभावित
Downdetector वेबसाइट के डेटा के अनुसार, रात 9:20 बजे के करीब भारत में 10,000 से ज्यादा लोगों ने व्हाट्सएप डाउन होने की शिकायत की. वहीं, यूके में 50,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं ने ऐप काम न करने की रिपोर्ट दी. Downdetector के मुताबिक, 70 प्रतिशत से अधिक यूजर्स ने मैसेज भेजने में दिक्कतों की शिकायत की, जबकि 17 प्रतिशत लोगों को सर्वर कनेक्शन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा. Downdetector के अनुसार, भारत में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई रहे, जबकि पूरे भारत में छोटे स्तर पर आउटेज की रिपोर्ट मिली.
WhatsApp Down होने की वजह
हालांकि व्हाट्सएप ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इस सेवा बाधा की तुलना हाल ही में वर्कप्लेस मैसेजिंग ऐप स्लैक में आई दिक्कतों से की जा रही है. स्लैक ने स्वीकार किया था कि उसे विभिन्न एपीआई एंडपॉइंट्स, संदेश भेजने और प्राप्त करने, तथा कुछ थ्रेड्स के लोड होने में समस्याओं का सामना करना पड़ा था.
पहले भी WhatsApp हो चूका है डाउन
यह पहली बार नहीं है जब व्हाट्सएप और फेसबुक को बड़ी आउटेज समस्या का सामना करना पड़ा है. पिछले साल दिसंबर में मेटा के अन्य प्लेटफॉर्म, फेसबुक और इंस्टाग्राम, के डाउन होने पर 100,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई थीं. उस समय, मेटा के प्रवक्ता ने द मिरर को बताया था कि एक तकनीकी समस्या के कारण कुछ यूजर्स को उनके ऐप्स को इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी जल्द से जल्द इस समस्या को हल करने के लिए काम कर रही है और हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया.
यह भी पढ़े: Instagram के नए फीचर की मदद से रिसेट कर सकेंगे अपनी फीड, आसान स्टेप्स में यहां समझें