10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Quordle #1349 Hints and Answers: जानिए 4 अक्टूबर के चारों शब्द

Quordle, Wordle से ज्यादा हार्ड और चुनौती से भरा हुआ है. क्योंकि, Quordle में केवल एक शब्द का अनुमान लगाने की जगह खिलाड़ियों को 5 अक्षर वाले चार शब्द ढूंढने पड़ते हैं, वो भी सिर्फ 9 मौकों में. ऐसे में अगर आप आज के Quordle #1349 को हल नहीं कर पाएं हैं, तो कोई बात नहीं. यहां देखें आज का पूरा सॉल्यूशन.

Quordle हर दिन खिलाड़ियों के दिमाग की परीक्षा ले लेता है. ऐसे में आज के भी Quordle #1349 वर्ड टेस्ट को सॉल्व करने में कई खिलाड़ियों के दिमाग चकरा गए. ऐसे में अगर आप भी आज की Quordle #1349 पहेली के चारों शब्दों को नहीं ढूंढ पाएं हैं और बात आपके स्ट्रीक की टूटने पर बन आई है, तो चिंता मत कीजिए. क्योंकि, यहां हम लाएं हैं आपके लिए आज के चारों शब्दों के लिए हिंटस और जवाब भी.

Quordle 1349: आज के हिंट्स

Starting Letters (शुरुआती अक्षर): A, I, S, G
Ending Letters (अंतिम अक्षर): G, R, G, S

  • आज के सभी उत्तरों में A, E, I, O, U स्वर का इस्तेमाल कुल 6 बार किया गया है.
  • दो शब्दों में अक्षर दोहराए गए हैं.
  • आज के एक शब्द में Q, Z, X, या J जैसे एक असामान्य अक्षर शामिल नहीं है.

Quordle 1349: आज के शब्दों का अर्थ

शब्द 1- उम्र बढ़ना, बुढ़ापा आना.
शब्द 2– दफन करना, मिट्टी में दबाना.
शब्द 3- फेंकना, टांगना का भूतकाल है.
शब्द 4– सतह पर चमक या चमकदार परत.

Quordle 1349: आज के उत्तर

  • AGING
  • INTER
  • SLUNG
  • GLOSS

Quordle खेलने के प्रो टिप्स

Quordle की शुरुआत Strong शब्दों से करें. ऐसे शब्द चुने जिनमें ज़्यादा vowels (A, E, I, O, U) और common consonants (R, S, T, L, N) हों. जैसे कि SLATE, CRANE, AUDIO.

कलर कोड को ध्यान में रखें. किसी भी ग्रिड में मिले ग्रे, हरा या पीला अक्षर बाकी तीन ग्रिड्स में भी मदद कर सकते हैं. जैसे कि ग्रे कलर का मतलब गलत अक्षर, हरे कलर का मतलब सही अक्षर और पीले कलर का मतलब सही अक्षर मगr गलत जगह.

किसी-किसी शब्द में अक्षर दोहराए रहते हैं. ऐसे में इस तरह के शब्द को भी ट्राई करें.

अगर किसी ग्रिड में लगभग पूरा शब्द समझ आ रहा है, पहले वही पूरा कर दें. इससे दिमाग हल्का होता है और बाकी शब्द को ढूंढने में फोकस कर सकते हैं.

एक बार दो-तीन अक्षर मिल जाएं तो सबसे पहले उन अक्षरों से बनने वाले कॉमन शब्द-टेम्पलेट्स सोचें.

याद रखें, Quordle में आपकी हर guess चारों Grids पर लागू होती है. इसलिए कोशिश करें कि पहले कुछ Guesses में letters cover हो जाए.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel