10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Quordle #1343 के शब्दों को ढूंढने में घूम गया माथा? तो यहां जानिए पूरा सॉल्यूशन

28 सितंबर का Quordle #1343 आपके दिमाग को घुमा सकता है. लेकिन टेंशन मत लीजिए यहां आपको मिलेंगे क्लूज और आखिर में पूरा सॉल्यूशन भी. जिससे आप अपने स्ट्रीक को बचा सकते हैं.

Quordle अच्छे-अच्छे दिमाग वालों को दिमागी कसरत करा देता है. वहीं, हर दिन की तरह आज का Quordle #1343 भी खिलाड़ियों के लिए थोड़ा टेढ़ा साबित हुआ है. कई खिलाड़ी आज के चारों शब्दों को ढूंढने में कामयाब रहे, तो कई अभी भी लगे हुए हैं. ऐसे में अगर आप भी अब तक अपनी स्ट्रीक को बचाने में लगे पड़े हैं, तो टेंशन नोट. क्योंकि, हम लेकर आए हैं आज का पूरा सॉल्यूशन.

Quordle 1343: आज के हिंट्स

Starting Letters (शुरुआती अक्षर): A, T, P, T
Ending Letters (अंतिम अक्षर): E, D, O, C

  • आज के सभी उत्तरों में A, E, I, O, U स्वर का इस्तेमाल कुल 9 बार किया गया है.
  • एक शब्द में अक्षर दोहराए गए हैं.
  • आज के एक शब्द में Q, Z, X, या J जैसे असामान्य अक्षर शामिल नहीं है.

Quordle 1343: आज के शब्दों का अर्थ

शब्द 1- मनोरंजन करना.
शब्द 2– मोटा ऊनी कपड़ा.
शब्द 3- धारीदार / रंगीन धब्बे वाला घोड़ा, जिसमें सफ़ेद रंग भी शामिल है.
शब्द 4– टॉनिक जैसा ड्रिंक / औषधि.

Quordle 1343: आज के उत्तर

  • AMUSE
  • TWEED
  • PINTO
  • TONIC

Quordle खेलने के प्रो टिप्स

Quordle की शुरुआत ऐसे 5-अक्षर वाले शब्द से करिए, जिसमें A, E, I, O, U शामिल हो.

अगर किसी शब्द में ग्रीन कलर दिखे और उसी अक्षर का YELLOW मिले किसी दूसरी बोर्ड पर, तुरंत दोहराए अक्षरों वाले शब्द आजमाइए (जैसे — STUNT में T दोहराया हुआ है.

एक बोर्ड में मिला YELLOW/GRAY अक्षर दूसरे बोर्ड्स में भी टेस्ट करते जाएं. Quordle में एक अक्षर की जानकारी चारों बोर्ड्स में काम आती है.

एक बार दो-तीन अक्षर मिल जाएं तो सबसे पहले उन अक्षरों से बनने वाले कॉमन शब्द-टेम्पलेट्स सोचें.

9 अनुमान सीमित है. इसलिए हर Guess में ज्यादा-से-ज्यादा नए अक्षर टेस्‍ट करें, न कि रिपीट-Guess.

अगर पहला गेस असफल रहा, तो दूसरे Guess में अलग शब्द डालें. इससे आप अगले 2-3 अनुमान में वोकल्स स्पष्ट कर पाएंगे.

खेलते वक्त अक्सर आने वाले शब्दों की छोटी सूचियां दिमाग में रखें.

Q, Z, X, J जैसे रेयर अक्षरों को शुरू में कभी ट्राई न करें. हमेशा पहले आसान और कॉमन लेटर्स से शुरू करें.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel