24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aadhaar Card को ऐसे बनाएं मजबूत और टिकाऊ, जानें इसका ऑनलाइन प्रॉसेस

PVC Aadhaar Card: पहले आधार कार्ड कागज का होता था, जिससे यह जल्दी फट जाता था. सरकार अब पीवीसी आधार कार्ड जारी कर रही है. यह मजबूत और टिकाऊ होगा. इसे आप घर बैठे बनवाकर मंगा सकते हैं. आइए जानते हैं इसका ऑनलाइन प्रॉसेस-

How To Make PVC Aadhaar Card Online: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल हर जगह होता है. हालांकि पहले जहां आधार कार्ड (Adhaar Card) कागज के होते थे, वहीं अब पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) अच्छा ऑप्शन साबित हो रहे हैं. कागज वाले आधार कार्ड की तुलना में पीवीसी आधार कार्ड ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होते हैं. ऐसे में आपको बार-बार आधार कार्ड इश्यू (Aadhaar Card Issue) कराना नहीं पड़ेगा. पीवीसी आधार कार्ड को आप घर बैठे ऑनलाइन (PVC Aadhaar Card Online) बनवा सकते हैं. आइए जानें कैसे-

PVC Aadhaar Card क्या होता है?

पीवीसी आधार कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है. यह कार्ड जल्दी खराब नहीं होता है. इसमें क्यूआर कोड (Aadhaar Card QR Code), माइक्रो-टेक्स्ट (Aadhaar Card Micro Text), होलोग्राम (Aadhaar Card Hologram), और घोस्ट इमेज (Aadhaar Card Ghost Image) सिक्योरिटी मिलती है.

PVC Aadhaar Card कैसे बनवाएं?

सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना है

इसके बाद My Aadhaar सेक्शन पर टैप करना है

यहां आपको Order Aadhaar PVC Card ऑप्शन पर टैप कर देना है

अब आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें और Send OTP ऑप्शन पर टैप करना है

इसके बाद आपको ओटीपी दर्ज कर देना है

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, जिसे वेरिफाई कर लेना है

अब आपको आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी दिखाई देगी

इसके बाद डीटेल वेरीफाई करने होंगे

अब Place Order बटन पर क्लिक करना है

अब डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से 50 रुपये का पेमेंट कर देना है

PVC Aadhaar Card इतना करने के बाद कार्ड 15 दिनों में स्पीड पोस्ट के जरिये आपके घर तक पहुंच जाएगा.

ई-आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

आधार यूजर्स को यूआईडीएआई के MyAadhaar पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar/hi पर जाना होगा. ई-आधार डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करना होता है. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है. इसके बाद mAadhaar ऐप का उपयोग कर ई-आधार डाउनलोड किया जा सकता है.

PVC Aadhaar Card के फायदे क्या हैं?

पीवीसी आधार कार्ड सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़े महत्वपूर्ण होते हैं. यह लगभग डेबिट और क्रेडिट कार्ड के आकार का होता है और आप इसे आसानी से पर्स में सुरक्षित रख सकते हैं. यह एक प्लास्टिक का कार्ड होता है और इसलिए यह जल्दी खराब नहीं होता है. इसे बनवाने के लिए 50 रुपये का मामूली खर्च लगता है और आसानी से ऑनलाइन बन जाता है.

Aadhaar PAN Data Security: यूजर्स के आधार-पैन डीटेल्स उजागर करनेवाली कई वेबसाइट्स सरकार ने कर दीं ब्लॉक

Free Aadhaar Update: आधार को मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन आगे बढ़ी, ऑनलाइन अपडेशन का ये है आसान तरीका

Aadhaar Paperless e-KYC : आधार नंबर के बिना कराएं केवाईसी, बड़ा आसान है तरीका

Aadhaar Update: आधार कार्ड को इस तारीख तक करें फ्री में अपडेट, जान लीजिए डेडलाइन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
Senior Journalist, tech enthusiast, having over 10 years of rich experience in print and digital journalism with a good eye for writing across various domains.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel