18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मस्क का ‘X’ हुआ डाउन, लोगों को रही परेशानी

X Down: बीते कुछ घंटों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म X फिर से डाउन हो गया है. लोग पोस्ट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं हजारों यूज़र्स पिछले कुछ घंटों से परेशान हैं.

X Down: उद्योगपति एलन मस्क की कंपनी ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) की सेवाएं सोमवार दोपहर से ही बाधित है. दुनिया भर के हजारों उपयोगकर्ताओं ने एक्स में आ रही समस्याओं की सूचना दी है. वास्तविक समय पर समस्याओं और सेवाएं बाधित होने पर नजर रखने वाली डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर साढ़े तीन बजे समस्याएं चरम पर थीं. इसमें भारतीय उपयोगकर्ताओं की ओर से लगभग 2,200 रिपोर्टें आईं और शाम साढ़े सात बजे फिर से समस्या बढ़ गयी. वेबसाइट पर 1,500 रिपोर्ट प्राप्त हुईं. हालाकि अब जानकारी आ रही है की रात 10 बजे से सेवा पुनः चालू हो गई है. लेकिन की लोगों अब भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

कई घंटों से बाधित थी सेवा

डाउनडिटेक्टर ने बताया कि कुछ समय बाद समस्याओं को लेकर सूचना कम हो गईं. सेवाएं सामान्य होती दिख रही हैं. वैश्विक स्तर पर, प्रभाव की सीमा अधिक गंभीर थी. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में यह आंकड़ा 20,000 और ब्रिटेन में 10,000 था. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, लगभग 53 प्रतिशत समस्याएं वेबसाइट से संबंधित थीं, 41 प्रतिशत ऐप से और छह प्रतिशत सर्वर कनेक्शन समस्याओं से संबंधित थीं. व्यवधान के दौरान, उपयोगकर्ता ‘फीड’ को रीफ़्रेश करने, पोस्ट डालने में असमर्थ थे. उन्हें ‘कुछ गलत हो गया, पुनः लोड करने का प्रयास करें’ संदेश दिखाई दिये.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) में मंगलवार को तकनीकी समस्याएं आईं, जिससे यूजर्स को “कुछ गलत हो गया, कृपया फिर से लोड करें” जैसे संदेश दिखाई दे रहे थे. इस आउटेज का असर विशेष रूप से भारत में देखने को मिला, जहां 2,600 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। हालांकि, लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, प्लेटफॉर्म की सेवाएं रात 8 बजे (IST) के आसपास पूरी तरह से बहाल हो गईं और यूजर्स ने फिर से वेबसाइट और ऐप को एक्सेस करना शुरू कर दिया. भारत में आउटेज का असर अपेक्षाकृत कम था, लेकिन फिर भी 80% यूजर्स को वेबसाइट एक्सेस करने में समस्या आई, जबकि 11% यूजर्स को लॉगिन में और 9% को मोबाइल ऐप से दिक्कतें हुईं. इस परेशानी के बावजूद, अब प्लेटफॉर्म पूरी तरह से काम कर रहा है और यूजर्स ने राहत की सांस ली है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें