27.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PAN Card बनवाने के लिए अब यह डॉक्यूमेंट होगा जरूरी, इस तारीख से बदल जाएंगे नियम

PAN Card: आधार और पैन कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक हैं. 1 जुलाई से पैन कार्ड को लेकर एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) जल्द ही पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य करने की तैयारी में है.

आप भी अगर पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आप लिए है. पैन बनवाने के लिए आपको एक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है. हम जिस डॉक्यूमेंट की बात कर रहे हैं वो आधार कार्ड है. जी हां, 1 जुलाई से पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आधार कार्ड जरूरी होगा. इस संबंध में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने जानकारी साझा की है. इस कदम का उद्देश्य टैक्स प्रक्रिया को डिजिटल बनाकर पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना है. इसके साथ ही अगर आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो इसे भी जल्द से जल्द लिंक करने का निर्देश दिया गया है.

इस तारीख से होगा नया नियम लागू 

नई नियमों के तहत 1 जुलाई से PAN Card बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो जाएगा. फिलहाल पैन कार्ड बनवाने के लिए जन्मतिथि, नाम और पहचान से जुड़े किसी भी वैध दस्तावेज को स्वीकार किया जाता है. लेकिन आने वाले 1 जुलाई से बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड बनवाना संभव नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: आज आएंगे 20वीं किस्त के ₹2000 रुपये! ऑनलाइन कर लेंगे ये 2 काम तो नहीं अटकेगा पैसा

इस तारीख से पहले कर लें पैन कार्ड को आधार से लिंक  

PAN Card को आधार से लिंक करना अब अनिवार्य कर दिया गया है. वर्तमान में, पैन कार्ड बनवाते समय यूजर्स को इसे आधार से जोड़ने का ऑप्शन मिलता है. लेकिन अब सभी को इसे तय समयसीमा में लिंक करना जरूरी होगा. यूजर्स 31 दिसंबर 2025 तक बिना किसी जुर्माने के पैन और आधार को आपस में लिंक कर सकते हैं. इसके बाद लिंक करने पर पेनल्टी देनी होगी.

कैसे करें PAN Card को आधार से लिंक?

PAN Card को आधार से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट के माध्यम से करनी होगी है. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट पर ‘Link Aadhaar’ का विकल्प चुनें.
  • अब अपने पैन नंबर और आधार नंबर को दर्ज करें.
  • इसके बाद वह मोबाइल नंबर भरें जो पैन और आधार दोनों के साथ रजिस्टर्ड है.
  • “I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI” पर टिक करें और आगे बढ़ें.
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रीन पर “PAN has been linked successfully” का मैसेज आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: EPF में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़ें? जानिए आसान ऑनलाइन तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel