
Advertisement
एफिल टावर आज मना रहा है अपना 126वां बर्थडे, जानें कुछ रोचक बातें
नयी दिल्ली: प्यार का प्रतीक, पेरिस की पहचान, जबरदस्त मानवीय रचना या कह लें दुनिया के आश्चर्यों में शुमार ‘एफिल टावर’ का निर्माण हुए आज 126 साल पूरे हो गए हैं. गूगल ने अपने डूडल के माध्यम से दुनिया के सबसे ऊंचे संरचनाओं में शुमार इस इमारत के निर्माण का जश्न मना रहा है. 31 […]
नयी दिल्ली: प्यार का प्रतीक, पेरिस की पहचान, जबरदस्त मानवीय रचना या कह लें दुनिया के आश्चर्यों में शुमार ‘एफिल टावर’ का निर्माण हुए आज 126 साल पूरे हो गए हैं. गूगल ने अपने डूडल के माध्यम से दुनिया के सबसे ऊंचे संरचनाओं में शुमार इस इमारत के निर्माण का जश्न मना रहा है.
31 मार्च 1889 को एफिल टावर को लोगों के लिए खोल दिया गया था. यह पेरिस के चैंप दे मार्स में स्थित है. इसे गुस्ताव एफिल नामक इंजीनियर ने तैयार किया था. उन्हीं के नाम पर से एफ़िल टॉनर का नामकरण हुआ है. यह लोहे का टावर पेरिस में हुए कई घटनाओं का साक्षी है.

एफिल टावर के बारे में कुछ रोचक बातें:
-81 मंजिला इमारत एफिल टावर 324 मीटर (1,062 फीट) ऊंचा है.
– यह दुनियाभर के सबसे ज्यादा पर्यटकों द्वारा घूमा जाने वाला पेरिस का धरोहर है. हर वर्ष इस इमारत को देखने दुनियाभर से करीब 7 मिलियन लोग आते हैं और गर्मी के मौसम में हर रोज करीब 30,000 लोग यहां आते हैं.
– कहा जाता है कि ठंड के मौसम एफिल टावर को पसंद नहीं है इसीलिए ठंड के मौसम में यह 6 इंच छोटा हो जाता है.
– 41 सालों तक दुनियाका सबसे ऊंचा इमारत बना रहा. इसके बाद 1930 में न्यूयार्क में 381 मीटर ऊंचे इंपायर स्टेट बिल्डिंग का निर्माण किया गया.
– फ्रांसिसी क्रांति (1789 ई.) के सौ साल पूरे होने पर एफिल टावर का निर्माण किया गया था. 1889 के वर्ल्ड फेयर में प्रदर्शनी के मौके पर इसे तैयार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement